एक खाताधारक को कई प्रकार के शुल्क बैंक को भरने होते हैं । कभी SMS Charges के लिए रुपए काटे जाते हैं तो कभी Internet Charges के लिए । इसके अलावा हर वर्ष एटीएम कार्ड Maintainance Charge भी लगभग सभी बैंकों द्वारा लिया जाता है । इंटरनेट पर भी अक्सर ATM Card Maint Charge BOI से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं ।
बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को बैंक की तरफ से एटीएम कार्ड मेंटेनेंस चार्ज के कई संदेश प्राप्त होते हैं । जब भी यह संदेश ग्राहकों को प्राप्त होता है तब उनके खाते से एक निश्चित धनराशि काट ली जाती है । कई बार यह धनराशि 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की होती है । Consumer Forums पर लोग अक्सर इसकी शिकायत दर्ज कराते हैं ।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर ATM Card Maint Charge BOI क्या होता है । यह शुल्क बैंक द्वारा क्यों काटा जाता है ? क्या आप इस शुल्क से बच सकते हैं ? क्या Bank of India द्वारा काटा गया यह शुल्क आपको रिफंड मिलेगा ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको विस्तार से नीचे दिया जायेगा ।
ATM Card Maint Charge BOI
Bank of India द्वारा हर वर्ष खाताधारकों के खाते से लगभग 177 रुपए की धनराशि काट लेती है और खाताधारक के पास ATM Card Maint Charge का संदेश जाता है । यह धनराशि उन्हीं खाताधारकों के खाते से काटी जाती है जिनके खाते पर एटीएम कार्ड इश्यू की गई है । यह धनराशि बैंक द्वारा एटीएम कार्ड के मेंटेनेंस के रूप में काटी जाती है ।
जब आप बैंक खाता खुलवाते हैं तो आपको बहुत ही कम धनराशि देनी पड़ती है । बैंक खाता खुलवाने के साथ ही आपको एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक भी दिया जाता है । पासबुक और चेकबुक आप अपने पास रखते हैं और यह ऑफलाइन मोड में काम करता है । लेकिन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन डिजिटल मोड में किया जाता है ।
ऐसे में बैंक उस डिजिटल कार्ड को मेंटेन करने के लिए रुपए खर्च करती है । लेकिन वह रुपए अंत में वह खाताधारक के खाते से ATM Card Maint Charge के तौर पर वार्षिक रूप से काट भी लेती है । यानि अगर आप एक Bank of India Account Holder हैं और आपको यह संदेश प्राप्त होता है तो घबराने की जरूरत नहीं है । यह रूपए एटीएम कार्ड के लिए आपके खाते से काटे गए हैं ।
क्या आप ATM Card Maint Charge से बच सकते हैं ?
खाताधारकों का अक्सर यह प्रश्न रहता है कि How do I avoid annual fee for debit card यानि वे ATM Card Maint Charge BOI से बच सकते हैं या नहीं । तो इसका उत्तर है कि निर्भर करता है । अगर आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है और आपके खाते पर एटीएम कार्ड इश्यू किया गया है तो आप इस शुल्क से नहीं बच सकते हैं । हालांकि अगर आप चाहें तो खाता खुलवाते समय ही एटीएम कार्ड इश्यू न करवाने की अपील कर सकते हैं ।
ज्यादातर बैंकों में खाता खुलवाते समय एक फॉर्म भरा जाता है जिसमें आप ATM Card Issue के लिए No के आगे टिक कर सकते हैं । जब आपके खाते पर एटीएम कार्ड इश्यू नहीं होगा तो आपसे इसका शुल्क भी नहीं लिया जाएगा । ध्यान रखें कि आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करें या न करें, अगर आपके खाते पर एटीएम/डेबिट कार्ड इश्यू है तो आपसे यह शुल्क अवश्य लिया जायेगा । इस शुल्क को Annual Maintainance Charge (AMC) भी कहा जाता है ।
हालांकि अगर आपका खाता ICICI Bank में है तो आपको Debit Card Maintainance के लिए एक भी रूपए देने की जरूरत नहीं पड़ेगी । अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का Coral debit cards लेते हैं तब जाकर आपको वार्षिक 499 रुपए देने होंगे । इसके अलावा आप निम्नलिखित कदम उठाकर AMC Charges सा बच सकते हैं:
1. ICICI Bank से कार्ड प्राप्त करें
ज्यादातर भारतीय बैंक एटीएम कार्ड मेंटेनेंस चार्ज लेते हैं लेकिन ICICI Bank में आपको यह चार्ज नहीं देना पड़ेगा । इसके अलावा अन्य बैंक हैं जहां AMC Charges नहीं लगते हैं, जिसके बारे में आपको रिसर्च करना होगा ।
अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक के साथ है तो आप बैंक से एटीएम कार्ड इश्यू करवा सकते हैं । इस बैंक से अगर आप एटीएम कार्ड इश्यू करवाते हैं तो आपको AMC Charges नहीं देने होंगे यानि ATM Card Maint Charge BOI से छुट्टी ।
2. बार बार एटीएम इस्तेमाल करने से बचें
अगर आप ATM Card Maint Charge से बचना चाहते हैं तो आपको बार बार एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए । आप चाहें तो पहले ही यह प्लानिंग कर सकते हैं कि पूरे महीने आपका कुल कितना खर्च हो सकता है और पूरे महीने का खर्च एक ही बार एटीएम से withdraw करें ।
बार बार एटीएम का इस्तेमाल करने की वजह से भी बैंक आपसे शुल्क ले सकता है । BOI atm withdrawal limit होने की वजह से अगर आप लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो आपको नुकसान होगा । अगर आप उस लिमिट को पार करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा ।
3. अपने बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करें
अगर आपका खाता Bank of India में है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि सिर्फ BOI ATM से ही रुपए की निकासी करें । ज्यादातर लोग दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं और इस वजह से बैंक उनसे ढेरों शुल्क वसूल लेता है ।
इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप सिर्फ और सिर्फ अपने ही खाते से रुपए की निकासी करें । इससे आपको कोई भी एटीएम शुल्क एक से नहीं देना पड़ेगा । यह ATM Card Maint Charge BOI से बचने का अच्छा तरीका है ।
4. हमेशा आपातकाल के लिए तैयार रहें
जीवन अनिश्चितताओं से भरा पड़ा है और हम नहीं जानते कि अगले पल हमें किन जरूरतों के लिए रुपए चाहिए हों । ऐसे में जरूरी है कि आप आपातकालीन स्तिथि के लिए पहले से ही तैयार रहें और एटीएम से अतिरिक्त पैसे की निकासी करके अपने पास रखें ।
आपको उतने ही रूपए घर पर रखने हैं जितना किसी आपातकालीन परिस्थिति में जरूरी हो सकते हैं । इससे आपको बार बार एटीएम से पैसे निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी । यह पूरी तरह से आपके सुझबुझ पर निर्भर करता है । इस तरह आप ATM Card Maint Charge BOI से बच सकते हैं ।
क्या आपको ATM Card Maint Charge BOI रिफंड मिल सकता है ?
अगर आपको ATM Card Maint Charge BOI का संदेश प्राप्त हुआ है और आपके खाते से एक निश्चित धनराशि काट ली गई है तो आपको ये रूपए रिफंड नहीं किए जायेंगे । यह चार्ज हर वर्ष एटीएम कार्ड मेंटेनेंस के तौर पर काटे जाते हैं ।
- Consolidated Charges in Axis Bank
- TRF Charges in Bank of India
- Debit by Transfer in Hindi
- Payment Processed Meaning in Hindi
- PPS in Banking in Hindi
- NEFT, RTGS, IMPS में अंतर
- DBT Govt Payment in Hindi
हालांकि अगर आपको लगता है कि आपके खाते पर कोई डेबिट कार्ड इश्यू नहीं किया गया है तो आपको तुरंत नजदीकी बैंक ब्रांच से संपर्क करना चाहिए । अगर बैंक को लगता है कि आपके खाते से रुपए गलती से काटे गए हैं तो आपको आपके रुपए रिफंड मिल सकते हैं । आप चाहें तो घर बैठे BOI Customer Care Number +91-1800-103-1906 पर बात कर सकते हैं ।
Conclusion
अगर आपको ATM Card Maint Charge BOI का संदेश प्राप्त हुआ है और आपके खाते से एक निश्चित धनराशि काट ली गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है । यह रुपए आपके खाते से बैक की तरफ से इसलिए काटे गए हैं क्योंकि आपके खाते पर एटीएम कार्ड इश्यू किया गया है ।
आपको इश्यू किए गए एटीएम कार्ड को मेंटेन करने के लिए बैंक वार्षिक रूप से एक निश्चित धनराशि खाताधारकों के खाते से काट लेती है । हालांकि हमने आपको ATM Card Maint Charge BOI से बचने के कुछ उपाय बताए हैं जिनसे आपकी मदद हो सकती है ।