Payment Processed Meaning in Hindi – पेमेंट प्रोसेस्ड

PM Kisan Yojna से लेकर UPI Payment Apps तक, आपने बार बार Payment Processed लिखा हुआ देखा होगा । कई बार किसी व्यक्ति को यूपीआई या अन्य माध्यमों से रुपए ट्रांसफर करते या ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त भी यह टर्म डिस्प्ले होता है । ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पेमेंट प्रोसेस्ड क्या होता है ।

सबसे बड़ी दिक्कत तो तब होती है जब किसी व्यक्ति को रूपए ट्रांसफर करने के बाद पेमेंट प्रोसेसिंग या प्रोसेस्ड लिखा आता है । ज्यादातर लोगों को यह समझ ही नहीं आता कि आखिर रूपए ट्रांसफर हुए या नहीं ? मेरे खाते से रूपए कटे या नहीं ? तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है, हम आपको विस्तार से समझाएंगे कि Payment Processed Meaning in Hindi क्या होता है ।

Payment Processed Meaning in Hindi

Payment Processed का हिंदी अर्थ भुगतान संसाधित होता है । यहां भुगतान संसाधित का अर्थ यह हुआ कि आपके बैंक खाते से रुपए सफलतापूर्वक किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं । पेमेंट प्रोसेस्ड का अर्थ है कि आपके खाते से रुपए ट्रांसफर करने के लिए काटे जा चुके हैं ।

अक्सर इस शब्द का उपयोग हम पीएम किसान योजना में भी देखते हैं । केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पीएम किसान से किसानों को 2000 रुपए उनके बैंक खाते में प्राप्त होते हैं । लेकिन कई किसान भाइयों को यह डर बना रहता है कि उनके खाते में रूपए आयेंगे या नहीं । ऐसे में आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा ।

इसके बाद मांगी गई जानकारी (आधार कार्ड संख्या या अकाउंट नंबर) डालकर आप स्टेटस चेक कर सकते हैं । अगर PM Kisan Payment Processed लिखा आ रहा है तो समझ लीजिए कि आपको बहुत जल्द रुपए आपके बैंक खाते में प्राप्त होने वाले हैं । तो इस तरह आप समझ गए होंगे कि पेमेंट प्रोसेस्ड क्या होता है ।

Payment Processed Examples

Payment Processed Example की बात करें तो इसके दो उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं । पहला उदाहरण है UPI Payment Apps का । जब भी आप यूपीआई की मदद से किसी व्यक्ति को रूपए भेजते हैं तो यह टर्म लिखा हुआ आता है । सबसे पहले आपको नीचे दिया स्क्रीनशॉट देखना चाहिए:

Payment processed example

जब आप किसी व्यक्ति को पेमेंट भेजते हैं तो इसके 3 चरण होते हैं:

  • Payment initiated/started
  • Payment Processing
  • Payment Processed/Deposited

पहला स्टेज होता है Payment Initiated या Started होता है जिसका अर्थ है कि आपके खाते से रुपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भेजने की प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है । इसके कुछ ही सेकंड बाद आपको Payment Processing का मैसेज डिस्प्ले होता है । इस मैसेज का अर्थ यह है कि आपके खाते से रूपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं ।

प्रोसेसिंग की प्रक्रिया थोड़ी लम्बी होती है जिसमें Sender Bank और Receiver Bank के बीच कनेक्शन स्थापित होता है ताकि रुपए भेजे जा सके । इसके बाद अंत में Payment Processed का स्टेटस दिखाई देता है जिसका अर्थ है कि आपके खाते से रुपए सफलतापूर्वक सामने वाले व्यक्ति के खाते में भेजे जा चुके हैं ।

यानि अगर आप PM Kisan वेबसाइट पर स्टेटस मे Payment Processed देखते हैं तो समझ लीजिए कि सरकार की तरफ से रुपए भेजे जा चुके हैं जो जल्द से जल्द आपके खाते में आ जाएंगे । हालांकि कई बार इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग जाता है ।

Payment Processing कैसे काम करता है ?

Payment Processing एक सिस्टम है जो ऑनलाइन पेमेंट या मनी ट्रांसफर को हैंडल करता है और प्रक्रिया को आसान बनाता है । Debit Card, Credit Card या UPI की मदद से जब रुपए किसी ने व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं तो पेमेंट प्रोसेसिंग ही मदद करता है ।

इस प्रक्रिया में सबसे पहले बैंक खाते की जांच की जाती है कि व्यक्ति के खाते में इतने रुपए मौजूद हैं या नहीं । इसके बाद अगर रुपए ट्रांसफर के लिए मौजूद होते है तो उन रुपयों को किसी अन्य के खाते में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया की शुरुआत होती है । प्राप्तकर्ता बैंक को पेमेंट प्रोसेसिंग सिस्टम रुपयों के साथ ही अन्य जरुरी डाटा भी भेजता है ।

फिर आता है अंतिम चरण जिसमें प्राप्तकर्ता बैंक के पास सबसे पहले सभी जरूरी डाटा ट्रांसफर किया जाता है । इसके बाद सब कुछ OK होने पर रूपए भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं । हालांकि इतना सबकुछ मात्र कुछ सेकंड में ही हो जाता है । उम्मीद है कि आपको पेमेंट प्रोसेसिंग कैसे काम करती है, समझ आ गया होगा ।

Conclusion

अगर आपने किसी व्यक्ति के खाते में रुपए ट्रांसफर किए हैं और स्टेटस मे Payment Processed लिखा आ रहा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है । इसका अर्थ यह है कि आपके खाते से रूपए काट लिए गए हैं और सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट में जल्द से जल्द रुपए ट्रांसफर हो जायेंगे ।

इसी तरह अगर आप PM Kisan योजना से जुड़े हैं और आपको वेबसाइट पर Payment Processed Status दिखा रहा है तो समझ लीजिए कि आपके खाते में जल्द से जल्द रुपए प्राप्त होंगे । उम्मीद है कि आपको सभी जानकारी समझ आई होगी और आप पेमेंट प्रोसेस्ड या भुगतान संसाधित का अर्थ समझ गए होंगे । जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें । किसी भी प्रश्र के लिए कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है ।

Leave a comment