एक आंकड़े के अनुसार भारत में लगभग 4.68 million लोग BSC Course कर रहे हैं । हर वर्ष हजारों की संख्या में छात्र इस कोर्स में दाखिला लेते हैं और एक बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा पूरा करते हैं । आपको यह भी पता होना चाहिए कि बैचलर ऑफ आर्ट्स के बाद बैचलर ऑफ साइंस सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स है । लेकिन कोर्स करते समय एक ही प्रश्न मन में आता होगा कि बीएससी के बाद क्या करें ?
बीएससी के पश्चात कई कैरियर विकल्प हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं । लेकिन क्या सभी आपके भविष्य के लिए बेहतर होंगे ? नहीं! आपको मौजूद हजारों कोर्सेज में से उन चुनिंदा बीएससी कोर्स को चुनना है जो वाकई आपको भविष्य में अच्छे रिटर्न देंगे । इसलिए हमने यह आर्टिकल तैयार किया है ताकि आपको सही जानकारी दी जा सके ।
इस आर्टिकल को तैयार करने का मुख्य मकसद आपको यह एहसास कराना है कि बीएससी के बाद कई ऐसे कोर्सेज और कैरियर ऑप्शन हैं जो वाकई आधुनिक दुनिया में आपका कैरियर बनाएंगे । BSC के बाद क्या करें के उत्तर में हमने कुछ नए और रोचक कोर्स को जोड़ा है जिन्हें आप कर सकते हैं ।
1. MSC Biotechnology
Biotechnology का सीधा सा अर्थ होता है जीवित कोशिकाओं तथा जीवाणुओं का प्रयोग Industrial और Scientific उद्देश्य के लिए करना । Skin Care Products, Alcohol, Bakery Products आदि से तो आप भलीभांति परिचित होंगी ही, ये सभी बायोटेक्नोलॉजी उत्पाद ही तो हैं ।
आप इसी फील्ड में MSC Biotechnology Course कर सकते हैं । यह तीन वर्षीय कोर्स होगा जिसमें आपको जीवित जीवों से उपयोगी और आवश्यक उत्पाद बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे किया जाता है, यह सिखाया जाएगा । भारत में कुल 302 बायोटेक्नोलॉजी कॉलेजेस हैं जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं ।
सबसे अच्छी बात तो यह कि इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा रुपए भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे । आपको 10,000 रूपए प्रतिवर्ष से लेकर 60,000 रुपए प्रतिवर्ष तक में अच्छे कॉलेज मिल जायेंगे । कोर्स को करने के पश्चात आप Biotechnologist बन सकते हैं जिनकी अधिकतम सैलरी 50 लाख/प्रतिवर्ष भी होती है । BSC के पश्चात यह कोर्स करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।
2. MSC Neuroscience
आपने अक्सर Neuroscience के बारे में सुना होगा । न्यूरोसाइंज तंत्रिका तंत्र यानि नर्वस सिस्टम का अध्ययन है । BSC के पश्चात आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं । यह फील्ड लगातार विकसित हो रहा है और प्रोफेशनल एक्सपर्ट न्यूरोसाइंटिस्ट की मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है । ऐसे में अगर आप बीएससी के पश्चात इस कोर्स को करते हैं तो आपके सामने एक सुनहरा भविष्य होगा ।
MSC Neuroscience कोर्स करने के पश्चात आप Neurobiologists, Psychophysicist, Educational Psychologist आदि बन सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं । एक Neuroscientist को भारत में औसतन 12 लाख/प्रतिवर्ष की सैलरी मिलती है । यह कोर्स 2 वर्ष का है जिसकी वार्षिक फीस 6,000 रुपए से लेकर 1,50,000 तक हो सकती है ।
3. Masters in Science Communication
Science Communication का सीधा सा अर्थ है सूचना देने, शिक्षित करने, विज्ञान से संबंधित विषयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वैज्ञानिक खोजों और तर्कों के बारे में आश्चर्य की भावना बढ़ाना । यानि अगर आप इस फील्ड में एमएससी करते हैं तो आपकी नौकरी journalism, public relations और science writing के फील्ड में लग सकती है ।
BSC के पश्चात अगर आपका सपना पत्रकार बनने या लेखक बनने का है तो यह कोर्स आपके लिए उपयुक्त है । यह 2 वर्षीय कोर्स है जिसके पश्चात आप निजी और सरकारी संस्थानों में नौकरी कर सकते हैं । कोर्स को करने के पश्चात आपकी औसतन वार्षिक सैलरी लगभग 5 लाख होगी । अगर आपको लेखन, पत्रकारिता आदि में रुचि है तो BSC के बाद यह कोर्स आपको जरूर करना चाहिए ।
4. Masters in Public Health
BSC के पश्चात आप Master of Public Health (MPH) कोर्स को कर सकते हैं जिसके अन्तर्गत छात्रों को पूरी आबादी के स्वास्थ्य की रक्षा और सुधार के लिए कार्य करना सिखाया जाता है । अगर आपकी रुचि समाज में स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा देना चाहते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं । इस कोर्स को करने के पश्चात आप Biostatistician से लेकर Outcomes Researcher बन सकते हैं ।
इस फील्ड में Highest Yearly Salary 60 लाख तक की है इसलिए यह एक Rewarding Career Optiom After BSC है । शुरुआती दौर में आपको इस क्षेत्र में औसतन 3 लाख/वर्ष से इलाके 15 लाख/वर्ष की सैलरी मिलेगी । यह 2 वर्षीय कोर्स है जिसे ऑनलाइन भी किया जा सकता है ।
5. Masters in Environmental Science
Environmental Science एक विज्ञान है जिसमें वैज्ञानिक विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है । यानि पर्यावरण का अध्ययन करने और समाधान खोजने के लिए भौतिक, जैविक और रासायनिक विज्ञान की भी आवश्यकता होती है । अगर आप पर्यावरण विज्ञान में रुचि रखते हैं तो यह कोर्स आप कर सकते हैं ।
इस कोर्स की कुल अवधि 2 वर्ष है जिसे करने के बाद आप Environmental health practitioner, Horticultural consultant, Horticultural therapist, Landscape architect, Town planner आदि बन सकते हैं । कोर्स को करने के पश्चात निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में आप नौकरी भी कर सकते हैं । इस फील्ड में औसत सैलरी 5 लाख/वर्ष है ।
6. Master of Computer Application
BSC के पश्चात MCA यानि Master of Computer Application एक अच्छा विकल्प है । यह 3 वर्षीय कोर्स है जिसमें आपको कुल 6 सेमेस्टर मिलेंगे । इस कोर्स में आधुनिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और टेक्नोलॉजीज पर फोकस करती है जिनकी मदद से तेज गति से सहायक ऐप बनाए जा सकते हैं । इसकी फीस 30,000 रूपए से लेकर 2,00,000 रूपए तक की होती है ।
MCA करने के पश्चात Business analyst, software developer, data scientist, hardware engineer, web designer जैसे कई पदों पर आप कार्य कर सकते हैं । आपको यह सुझाव दिया जाता है कि इस कोर्स को किसी अच्छे कॉलेज से करें ताकि आप वाकई पाठ्यक्रम में शामिल विषयों के बारे में समझ सकें । इस कोर्स को करने के बाद आपकी औसत वार्षिक सैलरी 5 लाख से लेकर 30 लाख तक की होगी ।
7. B.Ed.
BSC करने के पश्चात आप Bachelor of Education Course को कर सकते हैं । अगर आपको रुचि एक शिक्षक बनने और छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने का है तो इस कोर्स को जरूर करें । इस कोर्स को करने के पश्चात आप प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में एक शिक्षक की नौकरी कर सकते हैं । भारत में एक शिक्षक की सैलरी काफी अच्छी है, आप महीने के 50,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए कमा सकते हैं ।
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको सबसे पहले Entrance Exam निकालना होगा । परीक्षा में आए अंकों के हिसाब से ही आपको कॉलेज दिए जायेंगे । आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपका दाखिला अच्छे सरकारी कॉलेजों में हो क्योंकि कई अच्छे सरकारी कॉलेजों की फीस काफी कम है और शिक्षा का स्तर काफी अच्छा । आमतौर पर इस कोर्स में 8,000 रुपए से लेकर 1,50,000 रुपए प्रतिवर्ष फीस के तौर पर देने पड़ सकते हैं ।
8. Masters in Data Science
Data Science वर्तमान समय में एक तेजी से पॉपुलर होता कैरियर ऑप्शन है । एक Data Scientist के तौर पर आपको औसतन सैलरी 3 लाख से लेकर 25 लाख तक की मिलती है । एक डाटा साइंटिस्ट के तौर पर आपको कच्चे आंकड़ों को एनालाइज करके उसे इस्तेमाल किए जाने लायक डाटा में परिवर्तित करना होता है ।
इनका कार्य सवाल में डेटा सेट के बारे में सवालों के जवाब देने के लिए शोध करना, एल्गोरिदम लिखना और कोड लिखना होता है । मास्टर ऑफ साइंस कोर्स की भारत में फीस 40,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए है । सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इस कोर्स को ऑनलाइन भी कर सकते हैं हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि किसी अच्छे यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर आपको यह कोर्स करना चाहिए ।
9. Master in Management
अगर आप सोचते हैं कि BSC के पश्चात Master in Management नहीं किया जा सकता, तो आप गलत हैं । बल्कि हर वर्ष ज्यादा से ज्यादा छात्र विज्ञान क्षेत्र से भागकर कॉमर्स और मैनेजमेंट के ही कोर्स कर रहे हैं । हर वर्ष सैंकड़ों आईआईटी के छात्र अंत में मैनेजमेंट के कोर्सेज करते हैं । आप भी बीएससी कोर्स के पश्चात मास्टर इन मैनेजमेंट कोर्स को कर सकते हैं ।
इस कोर्स की कुल अवधि 1 वर्ष या कई बार 2 वर्ष भी होती है । इस कोर्स में आपको marketing, accounting और finance से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है । मास्टर इन मैनेजमेंट कोर्स को करने के पश्चात आप HR Manager, Training Manager, General Operation Manager की नौकरी कर सकते हैं । कोर्स को करने के पश्चात आपकी न्यूनतम 5 लाख/प्रतिवर्ष की नौकरी लगती है ।
10. Masters in Artificial Intelligence
क्या आपको पता है कि आने वाला पूरा भविष्य Artificial Intelligence का होगा । इस क्षेत्र में लगातार नई खोजें की जा रही हैं, नए टूल विकसित किए जा रहे हैं और कई चमत्कार हम रोज देख पा रहे हैं । हाल ही में आपने ChatGPT और Google Bard के बारे में भी खूब सुना होगा । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फील्ड कितना रोचक है और इसका भविष्य क्या होगा ।
BSC करने के पश्चात आप Master in Artificial Intelligence करने के पश्चात आप Big Data Engineer, Data Scientist, Machine Learning Engineer आदि बन सकते हैं और शुरुआती दौर में 8 लाख रूपए/प्रतिवर्ष की कमाई कर सकते हैं । इस फील्ड में आप अधिकतम 50 लाख/प्रतिवर्ष की सैलेरी भी कमा सकते हैं ।
BSC के बाद क्या करें – Conclusion
BSC यानि Bachelor of Science के पश्चात आपके सामने ढेरों कैरियर ऑप्शन मौजूद होंगे, लेकिन सारे कैरियर ऑप्शन आपके भविष्य के लिए फायदेमंद नहीं हैं । बीएससी करने के बाद आपको उन्हीं कोर्सेज को करना चाहिए जिनकी मदद से आप अपना भविष्य संवार सकें । अगर आप ऊपर दिए कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं ।
इसके अलावा आप घर बैठे ही कोई टेक्निकल स्किल सीखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । Digital Marketing, Content Writing, Freelancing, Dropshipping, Creative Writing जैसे कई फील्ड हैं जिनमें आप काफी कम इन्वेस्टमेंट में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । हालांकि अगर आपकी रुचि अध्ययन क्षेत्र में है और आप जानते हैं कि आप अच्छा कर सकते हैं तो ऊपर दिए कोर्स कर सकते हैं ।
BSC के बाद क्या करें का उत्तर उम्मीद है कि आपको मिल गया होगा । अगर इस विषय से संबंधित कोई अन्य प्रश्न आप पूछना चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं । साथ ही अगर आप आर्टिकल में दिए किसी कोर्स से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो भी कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं । लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।