Code 8 movie download in Hindi – movie trailer, storyline and reviews

अगर आपको hollywood science fiction और thriller movies पसंद है तो आपको Code 8 movie in Hindi जरूर देखना चाहिए । 2019 में रिलीज हुई इस मूवी को IMDb पर 6.1/10 की रेटिंग मिली है और दर्शकों ने फिल्म को खूब सराहा है । अगर आप इस फिल्म को online stream या download करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए ।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Code 8 movie को download कैसे करें, इसका trailer, storyline और reviews क्या हैं । इस फिल्म को डाउनलोड करने का link आपको आर्टिकल के अंत में दिया जायेगा । उससे पहले आपको फिल्म के बारे में जरूरी जानकारी पता होनी चाहिए ताकि आप यह निर्णय ले सकें कि आपको फिल्म देखनी चाहिए या नहीं ।

Code 8 movie in Hindi

Code 8 एक sci-fi और thriller hollywood movie है जिसे IMDb पर 6.1/10 की स्टार रेटिंग मिली है । फिल्म में आपको कहानी देखने को मिलेगी एक ऐसे super powered construction worker की जो अपनी बीमार मां के इलाज के रुपयों के लिए अपने शक्तियों का इस्तेमाल गलत कार्यों में लगा देता है । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 38 मिनट की है ।

फिल्म December 13, 2019 को रिलीज की गई थी जिसके डायरेक्टर Jeff Chan हैं । Reports की मानें तो, Code 8 sequel पर भी काम चल रहा है और Netflix के फिल्म के global rights भी खरीद लिए हैं इसलिए फिल्म का सीक्वेल भी जल्द ही आपको देखने को मिलेगा ।

वर्ष 2016 में सबसे पहले इसी नाम से short film रिलीज किया गया था जिसके तर्ज पर फिर movie version को रिलीज किया गया । फिल्म का box office collection कुल 1.5 lakhs USD का था और फिल्म में मुख्य भूमिका में आपको Connor Reed मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे और उन्होंने Class 5 Electric का रोल अदा किया है ।

Cast

बात करें Code 8 cast की तो इसमें मुख्य भूमिका में आपको Connor Reed दिखाई देंगे जिन्हें Class 5 Electric का नाम दिया गया है । यह नाम इसे इसलिए दिया गया है क्योंकि यह किसी एक शहर के एक ब्लॉक की electricity को produce और absorb करने की क्षमता है । फिल्म के अन्य characters हैं :

CastRole
Connor ReedRobbie Amell
Mary ReedKary Matchett
Marcus SatcliffeGreg Bryk
Wesley CumboPeter Outerbridge
Martin RoachCaptain Milltown
SarahCopperhead
KevinTruck Passanger

ऊपर दिए गए cast के अलावा, अन्य कई किरदार भी फिल्म में शामिल हैं । आपको फिल्म में सभी एक से बढ़कर एक मिलेंगे ।

Reviews

बात करें Code 8 movie reviews की तो आपको mixed reviews देखने को मिलेंगे । ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को सराहा है जिसकी वजह से फिल्म को IMDb पर 6.1/10 की रेटिंग मिली है । इसके अलावा, Rotten Tomatoes पर भी फिल्म ने 80% की रेटिंग प्राप्त की है । अगर आप विस्तार से अन्य दर्शकों के रिव्यूज को पढ़ना चाहते हैं तो Google reviews पर जाएं ।

मैं व्यक्तिगत तौर पर फिल्म को 7/10 की रेटिंग दूंगा । फिल्म में आपको real emotions और बढ़िया CGI graphics का इस्तेमाल किया गया है । कुछ action scenes थोड़े बोरिंग जरूर हैं पर overall अगर आप एक science fiction lover हैं तो फिल्म जरूर देखिए । Code 8 movie in Hindi download link नीचे दिया गया है ।

Code 8 movie in Hindi download

अगर आप Code 8 movie Hindi dubbed download देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए link से आसानी से ऐसा कर सकते हैं । आपके पास Code 8 movie online streaming & download, दोनों विकल्प हैं ।

Download Movie from PRmovies Hindi dubbed

आप PRmovies site से फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं । ध्यान दें कि हमने वेबसाइट का original link न देकर के आपको guide link दिया है ताकि आप यह जान सकें कि आप कैसे इस pirated site से फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं । हालांकि, हमारा मकसद आपको सिर्फ जानकारी देना भर है । PRmovies एक pirated & illegal site है इसलिए Listrovert आपको न यह सोते recommend करता है और न ही endorse ।

Conclusion

अगर आप hollywood science fiction और superhero movies के दीवाने हैं तो आपको Code 8 movie in Hindi एक बार अवश्य देखनी चाहिए । आपको फिल्म ऊपर दिए लिंक पर मिल जायेगी जहां से आप online stream + download कर सकते हैं । इसके साथ ही, फिल्म की review, cast और storyline की जानकारी मैंने आपको दे दी है ताकि आप यह निर्णय ले सकें कि आपको फिल्म देखनी है या नहीं ।

अगर आप फिल्म या आर्टिकल से जुड़ी कोई राय देना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से दें । इसके अलावा, अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

Leave a comment