आपने अक्सर कहीं न कहीं पढ़ा या सुना होगा कि Do What Makes You Happy लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका हिंदी अर्थ क्या है ? खासकर कि Instagram, Pinterest और अन्य प्लेटफार्म्स पर जब हम motivational quotes की तलाश करते हैं तो यह पंक्ति जरूर दिखाई देती है । यह एक बहुत ही शक्तिशाली पंक्ति है, जिसे अपनाकर आप अपने जीवन को खुशमय बना सकते हैं ।
लेकिन Do What Makes You Happy Meaning in Hindi क्या है ? इसका उत्तर मैं आपको इस आर्टिकल में दूंगा । आर्टिकल के अंत में मैं आपको quote images भी दूंगा जिसे आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं । तो आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें और पसंद आए तो इसे शेयर करें ।
Do What Makes You Happy Meaning in Hindi
इस पंक्ति का हिंदी अर्थ है वह कार्य करो जिससे तुम्हें खुशी मिलती है, जिस कार्य को करने से आपको संतुष्टि मिलती हो वह कार्य करें । जब आप उन कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिन्हें करके आप प्रसन्नता महसूस करते हैं तो आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आयेंगे ।
Forbes India की एक Report के मुताबिक, लगभग 70% ऐसे कर्मचारी या कार्यरत व्यक्ति हैं जो अपने काम में खुश नहीं हैं । यानि कि एक बड़ी कामकाजी आबादी ऐसी है जो अपनी नौकरी से बिल्कुल खुश नहीं है । इससे न उस कर्मचारी को फायदा होगा और न ही उस संस्था को, जिसके लिए वह काम कर रहा है । केवल 20% से 30% लोग ही ऐसे हैं जो अपने काम से खुश हैं और इसलिए वे productive भी हैं ।
सही और गलत का फर्क जरूरी
जब हम बात करते हैं Do What Makes You Happy की तो इसका यह बिल्कुल अर्थ नहीं है कि वे सभी सही गलत चीजें आप करने लग जाएं, जिससे आपको खुशी मिलती है । आपको हमेशा सही और गलत का फर्क पता होना चाहिए । आप अगर सिगरेट पीते हैं जिसे पीकर आपको खुशी की अनुभूति होती है, लेकिन क्या यह सही है ? इससे न सिर्फ आपको बल्कि आपके परिवार या करीबियों को भी नुकसान पहुंच रहा है ।
अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि कोई फैसला या बात गलत है या नहीं तो ऐसे में इसके बारे में दूसरों से बाते कर सकते हैं । इसके साथ ही, आप यह भी सोचें कि आपके उस फैसले से क्या आपका जीवन बहुत बनेगा ? क्या इससे दूसरों को हानि नहीं पहुंचेगी ? इससे आप ज्यादातर फैसले बड़े ही आसानी से ले सकते हैं ।
Do What Makes You Happy Quotes Images
अगर आपको यह पंक्ति पसंद आया और आप इसे अपने Social Media Accounts में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डाउनलोड करके कर सकते हैं । आप चाहे तो इसे अपने phone wallpaper के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको रोज याद दिलाएगा कि Do What Makes You Happy ।
Related Quotes And Meanings
Do What Makes You Happy Quotes से जुड़े अन्य उद्धरण भी हैं । इन सभी कोट्स को मैं नीचे दे रहा हूं । इन अंग्रेजी उद्धरणों का हिंदी अर्थ भी आप साथ ही पढ़ सकते हैं ।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको अपने प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा । मैंने इस पंक्ति को ऊपर उदाहरण के साथ समझाया भी है । इसके अलावा आपको मैने इस quote की 2 तस्वीरें भी दी हैं जिनपर long press करके आप उन्हें अपने गैलरी में सुरक्षित भी कर सकते हैं ।
- Key Skills in Hindi
- Self Management Skills in Hindi
- What Song Should I Listen To Meaning in Hindi
- Grow Through What You Go Through Meaning in Hindi
- When Words Fail, Music Speaks Meaning in Hindi
- Beautiful Hindi Words
- Best Thoughts in English With Hindi Meaning
आप इस विषय पर क्या राय रखते हैं नीचे कमेंट करके बताएं । अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करें ।