Digitalisation के इस युग में marketing के अलग अलग तरीके और platforms आ चुके हैं । पहले के समय में सिर्फ रेडियो, न्यूजपेपर और टेलीविजन ही किसी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग के साधन थे । लेकिन समय बदला और अब आपके सामने Social Media, Search Engines, Email इत्यादि आ गए । इन्हीं में से सबसे महत्वपूर्ण फेसबुक है जिसपर advertising के लिए आप Facebook Ads Course in Hindi कर सकते हैं ।
अगर बात करें अच्छे conversion rate की तो फेसबुक का नाम प्रमुखता से आता है । व्यक्तिगत तौर पर मुझे फेसबुक पर Ads Targeting के विकल्प सबसे अच्छे लगे । आप इसकी मदद से Gender, Region, Interest जैसे कई मानदंडों को ध्यान में रखकर लोगों को टारगेट कर सकते हैं । लेकिन, अगर आप इसके बारे में बिना कुछ सीखे जाने ads चलाएंगे तो आपको सिर्फ नुकसान ही होगा ।
ऐसे में, आपको Facebook Ads Online Course in Hindi जरूर कर लेना चाहिए । कोर्स को करने के बाद आप न सिर्फ फेसबुक बल्कि अन्य प्लेटफार्म्स पर ads targeting के बारे में काफी कुछ सिख जायेंगे । आर्टिकल में मैं आपको उन FREE Hindi Courses की जानकारी दूंगा जो आपको फेसबुक एड्स की जानकारी देते हैं ।
Facebook Ads क्या है ?
Facebook ऐप पर online advertisements को क्रिएट और पब्लिश करना ही फेसबुक एड्स कहलाता है जिसकी मदद से संभावित ग्राहकों को टारगेट किया जाता है । इसमें आपके पास निम्नलिखित टारगेटिंग विकल्प मौजूद होते हैं:
- Location
- Age & Gender
- Language
- Behaviors
- Connections
- Custom Audience
- Lookalike Audience
Facebook Ads Course in Hindi
अगर आप अपने बिजनेस को scale करना चाहते हैं तो मुनाफे का प्रतिशत बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अवश्य ही Facebook Ads की मदद लेनी चाहिए । लेकिन, उससे पहले आपको इसके बारे में विस्तार से सीखना चाहिए ताकि आप बेहतर ढंग से अपने संभावित ग्राहकों को टारगेट कर सकते हैं ।
तो चलिए देखते हैं कि आप हिंदी में बिल्कुल मुफ्त में कहां से फेसबुक एड्स कोर्स कर सकते हैं ।
1. Saurabh Bhatnagar Facebook Ads Course
अगर आप Facebook Ads Course in Hindi करना चाहते हैं तो Saurabh Bhatnagar के कोर्स को कर सकते हैं । हालांकि, यह कोर्स फ्री तो है लेकिन हिंदी भाषा में नहीं है । लेकिन इन्होंने फेसबुक एड्स कोर्स को बड़े ही बेहतरीन ढंग से तैयार किया है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को scale कर सकते हैं । नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप उनकी official website पर जा सकते हैं और कोर्स को कर सकते हैं ।
सौरभ भटनागर जी ने पूरे proof के साथ वेबसाइट और अपने यूट्यूब चैनल पर यह भी मेंशन किया है कि उन्होंने लोगों को ढेर सारे पैसे बनाने में मदद की है । अगर बात करें course content की तो आपको निम्नलिखित टॉपिक पर जानकारी मिलेगी:
- Creating a simple facebook ad
- How to create attractive ads
- अपने संभावित ग्राहकों को टारगेट कैसे करें ?
- बिना किसी coding या technical knowledge के एड्स टारगेट कैसे करें ?
- किसी संभावित ग्राहक को अपना loyal customer कैसे बनाएं ?
- Funnels कैसे क्रिएट करें ?
2. Advanced Facebook Digital Marketing Course in Hindi
Udemy एक online learning platform है जिसका जिक्र मैंने कोर्स से जुड़े लगभग हर आर्टिकल में किया है । इसकी मदद से आप हजारों कोर्सेज को मुफ्त में कर सकते हैं, वो भी अपनी भाषा में । प्लेटफॉर्म पर आपको Facebook Ads Course भी आसानी से मिल जाता है जोकि मुफ्त होने के साथ ही हिंदी भाषा में है ।
इस कोर्स को करने के बाद न सिर्फ आप Facebook बल्कि अन्य social media platforms के भी मास्टर हो जायेंगे । इस कोर्स की कुल अवधि 3 घंटे 45 मिनट है और कोर्स को 4.4/5 की स्टार रेटिंग मिली है । अभी तक इस कोर्स को 7 हजार से ज्यादा लोगों ने बिल्कुल मुफ्त में किया है । बात करें कुछ course content की तो इसमें आपको:
- Introduction to Facebook Ads
- Facebook Ad Campaigns & Lead Generation
- Traffic Consideration Ad
- Engagement Consideration Ad
- Facebook Marketing Ads
- Message Consideration
3. LearnVern Facebook Ads Course
अगला Online Platform का नाम LearnVern है जहां से आप बिलकुल मुफ्त में Facebook Ads Course in Hindi Free कर सकते हैं । LearnVern की बात करें तो इसने SkillIndia के साथ पार्टनर किया है इसलिए आपको सर्टिफिकेट भी मिल सकता है । अगर बात करें course content की तो इसमें आपको निम्नलिखित विषयों पर जानकारी मिलेगी:
- Introduction to Facebook Marketing
- Facebook Basics and Business Model
- Facebook Dashboard
- Facebook For Business
- Facebook Account Optimisation
- Content Creation Startegy
इसके अलावा अन्य विषय भी हैं जिनपर आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है । आप कोर्स को complete कर लेते हैं तो आप Facebook Marketing Skills की मदद से आप अपने बिजनेस को बेहतर ढंग से promote कर सकते हैं । इसके अलावा आपको content creation strategy की भी पूरी जानकारी मिलती है । यह सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे जानने के बाद आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर बढ़िया कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं ।
4. WsCube Tech Facebook Ads Course
अगर आप यूट्यूब की मदद से Tech related courses को सीखना चाहते हैं तो मैं आपको recommend करूंगा कि आप WsCube Tech यूट्यूब चैनल की मदद जरूर लें । यहां आपको बड़े ही आसान भाषा में किसी विषय का पूरा कोर्स प्रोवाइड किया जाता है । इसकी मदद से आप Facebook Ads Course in Hindi Free कर सकते हैं । पूरा कोर्स लगभग 9 घंटे 36 मिनट की है जिसे आप अपने सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं ।
बात करें कुछ course contents की जिनपर आपको जानकारी मिलेगी:
- What are Facebook Ads
- What is fb ads manager
- Audience Targeting की पूरी जानकारी
- How to select best audience
- How to create, setup & run Facebook Ads
- Content Creation Strategy
इस वीडियो कोर्स में आपको कुल 40 चैप्टर्स मिलते हैं जिसका अर्थ है कि आपको fb ads से जुड़ी 40 अलग अलग विषयों पर हिंदी में जानकारी मिलेगी । इस वीडियो कोर्स को अबतक लगभग 2.5 लाख लोगों ने देखा है । अगर आप beginners to advanced level की पूरी जानकारी चाहते हैं तो आपको यह वीडियो कोर्स जरूर करना चाहिए ।
5. Facebook Ads Course For Beginners
Facebook Ads Course Learning Platforms की इस लिस्ट में अंतिम नाम BS Negi द्वारा यूट्यूब पर प्रोवाइड किए जा रहे वीडियो कोर्स है । मैं नीचे बटन लिंक पर आपको course playlist दूंगा जहां से आप इनकी सारी विडियोज को आसानी से देख सकेंगे और पसंद आए तो सब्सक्राइब भी कर सकते हैं । इसमें FB Ads क्या है से लेकर How to earn money from Facebook ads तक की पूरी जानकारी मिलेगी ।
Playlist में कुल 25 videos हैं जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं । आप 3 से 4 विडियोज एक बार में देख सकते हैं और अगर आपको जरूरी लगे तो notes ही बना सकते हैं । हालांकि ज्यादातर online learning cases में किसी प्रकार के नोट्स बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है ।
Conclusion on Facebook Ads Course
अगर आप अपने बिजनेस को scale करना चाहते हैं और प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपको Facebook Ads course in Hindi जरूर करना चाहिए । ऊपर listed सारे प्लेटफार्म्स पर आपको कोर्स बिल्कुल मुफ्त में मिल जायेगा । अगर आपके मन में अन्य कोई प्रश्न हैं तो आप उन्हें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
- WordPress Online Course in Hindi
- Stock Market Online Course Free in Hindi
- AWS Online Free Course in Hindi
- Microsoft Excel Online Free Course in Hindi
- Personality Development Course in Hindi
- Ethical Hacking Course Free in Hindi
- Coding Course in Hindi
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें । इसके अलावा आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको सबसे अच्छा कोर्स किस प्लेटफॉर्म का या किसका लगा ।