अगर बात की जाए Career Oriented Skills की तो Microsoft Excel का नाम जरूर आता है । आज के समय में ज्यादातर organisation को ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जिसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की पूरी जानकारी हो । चाहे lead generation हो या stocks issue करने हों या budget तैयार करना हो, कई ऐसे ऑपरेशन हैं जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की जरूरत पड़ती है ।
ऐसे में जरूरी है कि आप इसे सीखें और अपने skills को enhance करें । न सिर्फ job purpose के लिए बल्कि personal purposes के लिए एक्सेल की जानकारी फायदेमंद होती है । मैं अपनी वेबसाइट पर उन्हीं कोर्सेज की जानकारी देता हूं जो हिंदी में होने के साथ ही Free भी हों । इसलिए Microsoft Excel Course in Hindi भी आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं इस आर्टिकल की मदद से ।
Microsoft Excel क्या है ?
MS Excel माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डिजाइन किया गया एक spreadsheet है जिसे Windows, MacOS, Android और OS में फंक्शन करता है । यह computation ability, accounting, computation capibilities जैसे फीचर्स प्रदान करता है । आसान भाषा में कहें तो इसकी मदद से आप डाटा और संख्याओं को व्यवस्थित रूप में लिख सकते हैं ।
किसी भी बिजनेस के लिए इसका importance बहुत ही ज्यादा है । इसे ज्यादातर Financing और Accounting में इस्तेमाल किया जाता है । हालांकि, अन्य कई personal purposes के लिए इसका ईस्ट अल किया जा सकता है ।
Microsoft Excel Course in Hindi
अगर आप business ready और job ready होना चाहते हैं तो आपके लिए Microsoft Excel Course करना बहुत ही जरूरी है । इस कोर्स को करने के बाद आप कई jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं हालांकि जॉब के लिए सर्टिफिकेट लेना बहुत जरूरी है ।
तो चलिए जानते हैं कि Microsoft Excel Free Course in Hindi कौन कौन से हैं । सभी कोर्सेज के description के अंत में enroll button का लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक करके आप कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं । मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपको सिर्फ हिंदी भाषा के मुफ्त कोर्स को ही recommend करूं ।
1. LearnVern MS Excel Course
LearnVern एक तेजी से उभरता हुआ online learning platform है जहां आपको ढेरों free + paid courses मिल जाते हैं । हालांकि, प्लेटफॉर्म पर मौजूद MS Excel Course फ्री होने के साथ हमारी हिंदी भाषा में मौजूद है । यह कोर्स beginners और advanced users भी कर सकते हैं जिसमें एक्सेल की पूरी जानकारी प्रदान की गई है ।
कोर्स को अबतक 2826 reviews मिल चुके हैं और अच्छी बात यह है कि इसे 4.4 की स्टार रेटिंग मिली है । कोर्स फ्री होने के साथ ही हिंदी भाषा में है, जिसे आप आसानी से कर सकते हैं । एक नजर Topics पर जो आप कोर्स में सीखेंगे:
- What is Microsoft Excel
- Data Entry in MS Excel
- Formula in MS Excel
- Formatting in Excel
- Data Management
- एमएस एक्सेल में Macros की पूरी जानकारी
इनके अलावा भी काफी कुछ आपको सीखने को मिलेगा । मैं पूरा course content नहीं मेंशन कर रहा हूं ।
2. elearnmarkets Microsoft Excel Course
e-learning platforms की बात की जाए तो elearnmarkets भी काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है जहां से आप ढेर सारे कोर्सेज को बिल्कुल मुफ्त में और अपनी हिंदी भाषा में कर सकते हैं । अगर बात करें Microsoft Excel Course की तो कोर्स को अबतक 28000 से ज्यादा लोगों न किया है और इसे 4.5 की स्टार रेटिंग मिली है ।
कोर्स में आपको कुल 44 videos मिलेंगे, 3 घंटे से ज्यादा कंटेंट मिलेगा । अगर आप एक छात्र हैं जो पढ़ाई के साथ साथ जॉब करना चाहते हैं या अगर आप पहले से ही एक professional हैं जो अपने काम में productivity बढ़ाना चाहते हैं तो इस कोर्स को जरूर करें । बात करें course content की तो:
- MS Office Interface
- Differential Data Types
- एक्सेल के फॉर्मूले ताकि आप आसानी से calculation और data analysis कर सकें
- चार्ट्स और अन्य प्रकार की डाटा एनालिसिस
इनके अलावा भी काफी कुछ आपको सीखने को मिलेगा । मैं पूरा course content नहीं मेंशन कर रहा हूं ।
3. eskillindia Microsoft Excel Course
आपको Microsoft Excel सीखने के मौका खुद सरकार दे रही है । eskillindia जोकि केंद्र सरकार द्वारा एक e-learning platform है, वहां से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का कोर्स आप मुफ्त में कर सकते हैं वो भी हिंदी में । इस प्लेटफॉर्म से अगर आप कोर्स को करते हैं तो आपको certificate भी प्रदान किया जाएगा जिससे कि आपको नौकरी मिलने में काफी आसानी हो जायेगी ।
कोर्स फ्री होने के साथ ही हिंदी में है । Course Duration की बात करें तो यह 5 घंटे 10 मिनट का है । अगर बात करे course कंटेंट की तो आपको beginner to advance level की सारी जानकारियां दी जायेंगी । जैसे:
- MS Office Navigation
- एक्सेल फॉर्मूला की पूरी जानकारी
- Formatting & Adjusting Layout
- MS Excel Functions
- चार्ट्स और अन्य प्रकार की डाटा एनालिसिस
इनके अलावा भी काफी कुछ आपको सीखने को मिलेगा । मैं पूरा course content नहीं मेंशन कर रहा हूं । इस कोर्स में आप practically सारी चीजें करना सीखते हैं । मैं recommend करूंगा कि अगर आप Microsoft Excel Course in Hindi करना चाहते हैं तो आप लैपटॉप लेकर ही सीखने की शुरुआत करें । आपने जितना सीखा, उसे practically practice करके देखें ।
4. Excel Tutorial Course
अगर आप YouTube की मदद से Microsoft Excel Course in Hindi सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके Excel Tutorial की मास्टर वीडियो देख सकते हैं । अगर आप YouTube की मदद से MS Excel सीखते हैं तो आप मुफ्त में सीखने के साथ ही पूरी flexibility enjoy कर पाएंगे । नीचे दिए बटन लिंक पर वीडियो की length लगभग 8 घंटे है ।
इन 8 घंटों में आपको Microsoft Excel Beginner to Advance Course मिलेगा । आप visually सारी चीजें देख समझ रहे होंगे और practically सिख रहे होंगे । 8 घंटे की इस वीडियो को आप एक साथ न देखकर 2 या 3 घंटे के गैप में देख सकते हैं । 12 लाख से भी ज्यादा लोगों ने कोर्स को देखा, सीखा और पसंद किया है । बात करें कुछ course content की जानकारी दे देता हूं:
- Excel Introduction
- Data Entry & Formula in Excel
- Formatting & Adjusting Layout
- एमएस एक्सेल में Tables की पूरी जानकारी
- Insert Chart and Print in MS Excel
5. MS Excel By My Live Support
पांचवें स्थान पर भी मैंने YouTube Video के Microsoft Excel Course को ही जोड़ा है । मैं पूरी कोशिश करता हूं आपको ज्यादा से ज्यादा FREE courses की जानकारी दे सकूं । अगर कोई कोर्स बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है तो उसके लिए रुपए देना मेरे हिसाब से फायदे का सौदा नहीं है ।
अगर आप यूट्यूब की मदद से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सीखकर certificate भी पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए button link पर क्लिक कर सकते हैं । इस कोर्स में आपको advance level Excel की पूरी जानकारी दी जाती है, जिसे आप visual format में देखकर practice भी कर सकते हैं । कुछ कोर्स कंटेंट है:
- Pivot Table Function in Excel
- Slicer Function
- Import live website data
- Advance Level Formulas
- Excel Magic Tips & Tricks
6. Udemy’s Microsoft Excel Course in Hindi
अगर आप Microsoft Excel Paid Course in Hindi करना चाहते हैं तो Udemy से कर सकते हैं । एक भारत का एक बड़ा और पॉपुलर e-learning platform है जहां आपको ढेरों की संख्या में Free और paid courses मिल जाते हैं । फिलहाल आपको यह कोर्स ₹455 का मिल रहा है लेकिन यह घट या बढ़ सकता है । इसमें आपको Beginner To Advanced Level MS Excel की जानकारी मिलेगी ।
अबतक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कोर्स को 1,380 students ने किया है और कोर्स को 4.3 की स्टार रेटिंग मिली है । इसमें आपको Excel 2010, 2013, 2016 and 2019 की पूरी जानकारी दी जायेगी यानि फुल पैसा वसूल कोर्स आप कर रहे होंगे । बात करें कोर्स कंटेंट की तो मैं आपको कुछ topics की जानकारी दे देता हूं:
- Managing Data in Excel
- MS Excel 2019 Updated Features
- Expertise in Date and Time Function
- Data Validation, Filter and Conditional Formatting
- Managing data protection and data sharing in Excel
Microsoft Excel Course in Hindi Free – Conclusion
अगर आप अपने skills को enhance करना चाहते हैं और अपनी productivity बढ़ाने के साथ ही नौकरी भी करना चाहते हैं तो आपको Microsoft Excel Course in Hindi जरूर कर लेना चाहिए । मैंने आर्टिकल में आपको फ्री माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कोर्स की पूरी जानकारी दे दी है जिसे आप हिंदी में कर सकते हैं ।
- Google Form कैसे बनाएं ?
- WordPress Full Course Free Online in Hindi
- Personality Development Course Free in Hindi
- Ethical Hacking Course Free in Hindi
- Stock Market Course Free in Hindi
- Coding मुफ्त में कैसे सीखें ?
- Astrology Course Free in Hindi
- Mobile Repairing Course Free in Hindi
- Android Hacking Course Free in Hindi
अगर आपके मन में अन्य कोई भी प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । अगर आपको आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ।