आपने अक्सर नौकरियों की तलाश में Hindi Interpreter का नाम सुना होगा । खासकर कि अगर आप जब Jobs After Hindi Hons. की तलाश करेंगे तो आपको यह कैरियर विकल्प अवश्य सुझाया जायेगा । लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी इंटरप्रेटर क्या होता है, आप इसकी पढ़ाई कैसे कर सकते हैं, इसकी सैलरी और साथ ही कार्य क्या होता है ?
इन सभी प्रश्नों का एक एक करके हम जवाब देंगे । आर्टिकल के अंत में हम आपको विस्तारपूर्वक हिंदी इंटरप्रेटर की नौकरियों की भी जानकारी देंगे । इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां आप इसकी नौकरी ढूंढ सकते हैं और अच्छे पैकेज पर काम शुरू भी कर सकते हैं ।
अक्सर आपने सुना होगा कि Hindi Interpreter यानि Translator ही होता है । लेकिन इन दोनों के बीच अंतर होता है । यानि हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी इंटरप्रेटर की नौकरी में कई अंतर होते हैं । तो क्या है वह अंतर और हिंदी इंटरप्रेटर की नौकरी, पूरी जानकारी विस्तार से नीचे समझेंगे ।
Hindi Interpreter क्या होता है ?
Hindi Interpreter उस व्यक्ति को कहते हैं जो मौखिक अनुवादन करता है यानि किसी व्यक्ति द्वारा बोले गए हिंदी शब्दों/वाक्यों को किसी अन्य भाषा में अनुवाद करता है । यह ट्रांसलेटर से अलग होता है क्योंकि एक ट्रांसलेटर लिखित शब्दों को एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवादित करता है । इन्हें हिंदी में दुभाषिया कहा जाता है ।
इसे आसान से उदाहरण की मदद से समझिए । मान लीजिए कि जापान का कोई राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति से बात करना चाहता है लेकिन दोनों को एक दूसरे की भाषाओं का ज्ञान नहीं है । ऐसे में एक Interpreter का काम आता है जो दोनों भाषाओं की जानकारी रखता है । यानि वह जापानी भाषा में बोले वाक्यों को हिंदी भाषा में और हिन्दी भाषा में बोले वाक्यों को जापानी भाषा में अनुवादित करेगा ।
इससे दो अलग अलग भाषाओं के लोग भी आसानी से एक दूसरे से संवाद करने में सक्षम हो सकेंगे । एक Hindi Interpreter का कार्य मुख्य रूप से Tourism के क्षेत्र में किया जाता है । इसी क्षेत्र में विदेशी सैलानी पर्यटन उद्देश्य से भारत आते हैं और हिन्दी भाषी क्षेत्रों में रहने, संस्कृति और परंपराओं को समझने आदि के लिए उन्हें एक हिंदी दुभाषिया की आवश्यकता होती है ।
Interpreter और Translator में अंतर
एक Interpreter और Translator में कई अंतर होते हैं । इनके बीच सबसे बड़ा अंतर तो यही होता है कि जहां दुभाषिया बोले गए यानि मौखिक वाक्यों का अनुवादन किसी दूसरे भाषा में करता है तो वहीं एक अनुवादक लिखित वाक्यों को एक भाषा से दूसरे भाषा में अनुवाद करता है ।
इसके बाद दुभाषिए को अनुवाद करने के लिए निश्चित स्थान पर मौजूद रहने की आवश्यकता होती है । साथ ही इनकी listening skills काफी अच्छी होनी चाहिए तभी जाकर वे सभी से मौखिक शब्दों को किसी दूसरी भाषा में बदल पाएंगे । तो वहीं एक अनुवादक को किसी निश्चित स्थान पर रहने की आवश्यकता नहीं है । इनकी Writing Skills और Translation Skills काफी अच्छी होनी चाहिए ।
इसके अलावा एक दुभाषिए द्वारा किया गया अनुवादन हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकता है । यह इसलिए क्योंकि उसके पास जितनी जानकारी मौजूद होती है उसी के हिसाब से जल्दी जल्दी उसे मौखिक वाक्यों का अनुवाद करना होता है । तो वहीं दूसरी तरफ एक ट्रांसलेटर के लिए चीजें ज्यादा आसान होती हैं क्योंकि वह आराम से ढेरों स्रोतों और डिक्शनरी की मदद से अनुवाद कर सकता है ।
Hindi Interpreter कैसे बनें ?
अगर आप Hindi Interpreter बनना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत स्कूल लेवल से ही हो जानी चाहिए । यानि आप जब अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी कर रहे हों तो विशेषकर language subjects पर ज्यादा ध्यान दें । खासकर कि आपको हिंदी और अंग्रेजी विषय की अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि शुरू से ही आपकी पकड़ इस भाषा पर बन सके ।
इसके पश्चात आपको किसी अच्छे यूनिवर्सिटी/कॉलेज से अपने रुचि वाले फील्ड में Bachelors Degree प्राप्त कर लेनी चाहिए । उदाहरण के तौर पर आप English, Hindi, Arabic, French, Russian, Chinese जैसी भाषाओं में Honours Degree लेनी चाहिए । आप जिस भी भाषा में हिंदी के साथ दुभाषिया बनने की चाह रखते हैं, उस भाषा में बैचलर डिग्री हासिल कर लें ।
अगर आप चाहें तो Masters Degree भी हासिल कर सकते हैं । मास्टर्स डिग्री हासिल करने की वजह से आपकी specialisation में वृद्धि होगी और आपको Hindi Interpreter बनने में आसानी होगी । खासकर कि English, French और Chinese भाषाओं में दुभाषिए और अनुवादकों की मांग होती है ।
इसके पश्चात आप विभिन्न कंपनियों में Hindi Interpreter Internship कर सकते हैं । आपको सुझाव दिया जाता है कि सीधे नौकरी की तलाश करने से पहले आपको इंटर्नशिप कर लेना चाहिए ताकि आपको field experience मिले और साथ ही कनेक्शन बने । इससे आपको कैरियर में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी ।
Hindi Interpreter की सैलरी
भारत में एक दुभाषिए का औसत वेतन ₹6,81,130 प्रति वर्ष है । यानि अगर आप एक Hindi Interpreter बनते हैं तो आप औसतन सालाना लगभग 7 लाख रुपए कमा सकते हैं । इस क्षेत्र में जब आप नए नए प्रवेश करेंगे तो आपकी सैलरी कम होगी । लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव और ज्ञान बढ़ेगा, आपकी पदोन्नति होगी और सैलरी भी बढ़ेगी ।
एक दुभाषिया भारत के मुकाबले अन्य देशों में ज्यादा कमाई करता है । अगर अमेरिका के हिसाब से देखें तो एक Interpreter को प्रतिवर्ष औसतन $40419 यानि 32,94,774 रुपए मिलता है । इसके अलावा आपने जिस भाषा में दुभाषिया बनने का निश्चय किया है, उसी के हिसाब से ही आपको सैलरी भी मिलेगी । खासकर कि Spanish और French जैसी भाषाओं के लिए दुभाषिया बनना आपके लिए ज्यादा मुनाफा देगा ।
अगर आप इस क्षेत्र में अच्छी सैलरी चाहते हैं तो किसी निश्चित भाषा में मास्टर्स की डिग्री के साथ साथ आपको Proficiency Course in French, Certificate in Russian Language (CRUL), Proficiency Course in Spanish, Certificate in Arabic Language (CAL) भी कर लेना चाहिए । इससे आप एक Interpreter बनने के काबिल हो जायेंगे और तुरंत नौकरी करना शुरू कर सकते हैं ।
Hindi Interpreter Jobs
अगर आप Hindi Interpreter Jobs की तलाश में हैं तो इंटरनेट पर कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं । इन प्लेटफार्म पर आप अपने लिए हिंदी दुभाषिए की नौकरी की तलाश कर सकते हैं । इससे पहले आपको सलाह दी जाती है कि आप Internshala जैसे प्लेटफार्म से सबसे पहले अपने लिए इंटर्नशिप की तलाश करें । इंटर्नशिप करने के पश्चात आपको अनुभव प्राप्त होगा और आपका Resume भी बेहतर होगा ।
इससे आपको अच्छे पैकेज पर नौकरी मिलेगी । कुछ प्लेटफॉर्म जहां से आप Hindi Interpreter Jobs की तलाश कर सकते हैं, वे हैं:
खासकर कि आपकी नौकरी BPO companies, tourism और hospitality industry, airports, embassies, healthcare facilities, academic institutions और international trade organisations में लगेगी । इन क्षेत्रों में आपको अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल सकती है ।
भारत के हिसाब से देखें तो यहां Mandarin या Chinese language को लेकर काफी कम कंपटीशन है । यानि इस भाषा में दुभाषियों की मांग काफी ज्यादा है लेकिन लोगों की संख्या कम है । इसलिए अगर आप इस क्षेत्र को लक्ष्य बनाकर चलें और इस भाषा में दुभाषिया बनते हैं तो आपको काफी फायदा होगा । इसके अलावा Japanese Language Interpreter भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं ।
एक Japanese Interpreter को भारत में औसतन Rs.490,995 रूपए प्रतिवर्ष मिलते हैं । हालांकि ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि Hindi Interpreter की मांग कम है या इसमें सैलरी कम है । एक हिंदी दुभाषिए को भी भारत सहित कई विकसित देशों में नौकरी काफी अच्छे पैकेज पर मिलती है । खासकर कि रूस, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में हिंदी इंटरप्रेटर की अच्छी मांग होती है ।