Writing Skills डेवलप करने के महत्व को आप सिर्फ इस बात से समझ सकते हैं कि खराब लेखन की वजह से कंपनियों को $400 billion का नुकसान होता है । यह हम नहीं बल्कि खुद Grammarly के सीईओ कह रहे हैं । आपने अक्सर प्रिंट और टेलीविजन में भी खराब लेखन का उदाहरण देखा होगा । खासकर कि प्रिंट मीडिया में खराब लेखन आम बात है ।
लेकिन इसका असर व्यापक रूप से कंपनी की Revenue और Client Base पर पड़ता है । खुद से ही सोचिए कि आप किसी न्यूजपेपर को पढ़ते हैं जिसमें हमेशा कोई न कोई व्याकरण संबंधित अशुद्धियां मौजूद होती हैं, तो क्या आप उसे बार बार खरीदेंगे ?
आप किसी कंपनी के HR हैं और आपको एक Internship Application प्राप्त हुआ जिसमें कई Writing Mistakes हैं, तो क्या आप व्यक्ति को इंटर्नशिप का मौका देंगे ? जाहिर सी बात है कि इन प्रश्नों का जवाब ना में ही होगा । अगर आप भी लिखते समय गलतियां करते हैं और आपको Writing Skills Develop करना है तो यह आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा ।
Writing Skills क्या है ?
Writing Skills यानि लेखन कौशल प्रभावी ढंग से लिखने की कला है । यह लिखित शब्दों के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने से संबंधित सभी ज्ञान और क्षमताओं के बारे में है । एक अच्छा लेखन कौशल आपको अपने शब्दों के माध्यम से दूसरों पर प्रभाव डालने के लिए सक्षम बनाता है ।
आपने अक्सर देखा होगा कि IAS के Mains Exam में जब किसी विषय पर निबंध लिखवाया जाता है तो मात्र कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं । कइयों का तो यह भी मानना है कि आईएएस प्रीलिम्स कहीं ज्यादा आसान है मेंस एग्जाम के मुकाबले । इसकी सबसे बड़ी वजह होती है बढ़िया लेखन कौशल के न होने का ।
जाहिर सी बात है कि आपके पास अच्छे विचार होने चाहिए, भरपूर ज्ञान होना चाहिए, कई विषयों की जानकारी होनी चाहिए । लेकिन इतना सबकुछ का क्या फायदा अगर आप प्रभावी रूप से इसे दूसरों को समझा बता ही न सकें । इसलिए जरूरी है कि आप अपने Writing Skills पर ध्यान दें ताकि हमेशा दूसरों से एक कदम आगे रहें । उम्मीद है कि आप लेखन कौशल का अर्थ समझ गए होंगे ।
Importance of Writing Skills in Hindi
बात करें लेखन कौशल के महत्व की तो इसका सबसे बड़ा महत्व है अपनी बात को प्रभावी ढंग से समझा पाने में सक्षम होना । अगर आपके पास Writing Skills हैं तो आप जिस भी परिस्थिति में कुछ भी लिखकर व्यक्त करेंगे, वह ज्यादा प्रभावी होगा । चलिए एक एक करके लेखन कौशल के महत्व पर नजर डालते हैं:
- बढ़िया लेखन कौशल आपको प्रभावी ढंग से विचारों को अभिव्यक्त करने में सक्षम बनाता है ।
- राइटिंग स्किल आपको अच्छी नौकरी दिलाने में भी मदद करते हैं ।
- बढ़िया राइटिंग स्किल होने की वजह से आप अन्य लोगों से ज्यादा बेहतर ढंग से कम्युनिकेट कर पाते हैं ।
- बेहतर तरीके से खुद को अभिव्यक्त कर पाने की वजह से आपके व्यक्तित्व में भी निखार देखने को मिलता है ।
- बढ़िया लेखन कौशल आपके व्यवसाय को मुनाफा देता है और संभावित ग्राहकों को आकर्षित करता है ।
- एक छात्र के तौर पर आप परीक्षाओं आदि में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं ।
Objectives of Writing Skills
लेखन कौशल का मुख्य उद्देश्य छात्र या व्यक्ति को त्रुटि रहित लेखनी के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देना है । इसका उद्देश्य छात्रों को व्याकरण सम्मत भाषा के प्रयोग में सक्षम भी बनाना है । लेखन कौशल लेखन से जुड़े हर संभव क्षेत्र में एक छात्र या व्यक्ति को प्रशिक्षित करता है ताकि वह सही स्थान पर पूर्ण विराम चिन्ह, अल्प विराम चिन्ह आदि का इस्तेमाल कर सके ।
चलिए बिंदुवार क्रम में समझते हैं कि Objectives of Writing Skills यानि लेखन कौशल के उद्देश्य क्या हैं । अगर लेखन कौशल से जुड़े नोट्स आप तैयार कर रहे हैं तो इसे जरूर लिखें ।
- भाषा का सही ज्ञान होना और उसे लागू करना
- क्रमबद्ध रूप में सभी जानकारियों को अभिव्यक्त करना
- शुद्ध वाक्यों को तैयार करना जिसमें उचित मात्रा में जटिलता और सरलता हो
- जहां उचित हो वहां सही शब्दावलियों, मुहावरों, लोकोक्तियों आदि का प्रयोग करने में सक्षम बनाना
- शुद्ध और सही व्याकरण से संबंधित भाषा का उपयोग करना
- सोचने समझने और फिर उसे सही रूप में व्याकरण को ध्यान में रखते हुए अभिव्यक्त करने में सक्षम बनाना
- लेखन कौशल की मदद से अनुलेख, श्रुतलेख और अतिलेख लिखने की कला विकसित करना
Elements of Writing Skills in Hindi
यह बेहद जरूरी है कि आप लिखते समय लेखन कौशल के तत्वों को ध्यान में रखें । यह प्रभावी लेखन के लिए बहुत जरूरी होता है । तो चलिए एक एक करके सभी लेखन कौशल के तत्व को समझते हैं ।
1. शब्द भेद
सबसे पहले आता है शब्द भेद जिसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया विकारी शब्द आते हैं । आपको इनका पूरा ज्ञान होना चाहिए तभी जाकर आप Effective Writing कर सकेंगे । जब आप समझ जायेंगे कि संज्ञा और सर्वनाम में क्या अंतर है, विशेषण का उपयोग कब किया जाता है और क्रिया विकारी शब्द कैसे पहचानें तो आपके लेखन में काफी सुधार होगा ।
चलिए संक्षेप में इन सबके बारे में समझ लेते हैं । अगर आपने कभी अंग्रेजी भाषा के व्याकरण का अध्ययन किया है तो आप इन्हें Parts of Speech के नाम से जानते होंगे ।
1. संज्ञा: जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं ।
2. सर्वनाम: जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि,के नाम के स्थान पर करते हैं वे सर्वनाम कहलाते हैं ।
3. विशेषण: संज्ञा या सर्वनाम के रूप गुण, संख्या, मात्रा, परिमाण, आदि के विशेषता बताते हैं ।
4. विकारी शब्द: ऐसे शब्द जो लिंग, वचन तथा काल से प्रभावित होकर अपना रूप बदले, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है ।
2. वाक्य संरचना
किसी वाक्य को सही रूप में संरचना करना भी बहुत आवश्यक होता है । बिना सही वाक्य संरचना के आप प्रभावी लेखन नहीं कर सकते हैं । हालांकि यह पहले से निर्धारित नहीं है कि वाक्य संरचना कैसी होनी चाहिए या उसका स्वरूप कैसा होना चाहिए ।
लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप जिस भी वाक्य को संरचित करें, वह व्याकरण संबंधित अशुद्धियों से मुक्त हो, प्रभावी और व्यवस्थित हो ।
3. वाक्य अशुद्धियां
वाक्य संरचना करते वक्त वाक्य में अशुद्धियां होना आम बात है । लेकिन Writing Skills सीखने के क्रम में आपको अपने वाक्य संबंधित अशुद्धियों पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें दूर करना चाहिए । वाक्य अशुद्धियां जैसे सही जगह पर पूर्ण विराम, अल्प विराम, प्रश्नवाचक चिन्ह आदि का इस्तेमाल न करना होता है ।
अगर आप Online Writing करते हैं तो Grammarly का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसकी मदद से जब आप लिखेंगे तो यह आपके लेखन में होने वाली अशुद्धियों को दूर करने के लिए आपको real time suggestion देगा । लेकिन अगर आप एक स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं तो आपको भरपूर अभ्यास पर ध्यान देना होगा । रोजाना कम से कम 10 पृष्ठ पढ़ें और 5 पृष्ठ लिखने का अभ्यास करें, इससे न सिर्फ आपकी Handwriting बेहतर होगी बल्कि आप वाक्य अशुद्धियां करने से भी बचेंगे ।
4. वर्तनी
अगला लेखन कौशल का तत्व है वर्तनी । राइटिंग स्किल के अंतर्गत आपकी वर्तनी बिल्कुल शुद्ध होनी चाहिए । सही वर्तनी यानि प्रभावी लेखन इसलिए इसका विशेष रूप से ध्यान रखें । अपनी वर्तनी सही करने के लिए कठिन से कठिन शब्दों को सुनकर लिखने का प्रयास करें जैसे व्यतिक्रम, निर्दिष्ट, अट्टालिका, उज्ज्वल आदि ।
कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता है कि आप वर्तनी संबंधित अशुद्धियां करें । इससे सामने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और यह आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है ।
5. विषय क्रिया अनुबंध नियम
Writing Skills का आखिर तत्व है विषय क्रिया अनुबंध नियम । यह किसी भी वाक्य में विषय के अनुसार क्रिया का ऐसा प्रयोग जिससे वाक्य के विषय और क्रिया में सही तालमेल हो, उसे हम विषय क्रिया अनुबंध नियम बोलते हैं । अंग्रेजी में हो सकता है कि आपने इसे Verb-subject agreement के नाम से पढ़ा होगा । लेखन कौशल में इसका काफी महत्व होता है ।
क्रियाओं के उचित या एकवचन रूपों को जानना और फिर उन्हें आवश्यकतानुसार विषय से मिलाना आपके वाक्यांशों को सरल बनाता है । अगर आप इस नियम को वाक्य संरचना के समय ध्यान में नहीं रखते हैं तो आपके पाठक अवश्य ही आपके प्रति नकारात्मक छवि बनाएंगे ।
- Freelancing क्या होता है ?
- Skill Development क्या है ?
- Cyber Security की पूरी जानकारी
- Key Skills in Hindi
- Critical Thinking in Hindi
- Self Management Skills in Hindi
- Listening Skills in Hindi
How to Develop Writing Skills
अगर आप Writing Skills Develop करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ें । आप जितना ज्यादा अलग अलग किताबों को पढ़ेंगे, आपको उतना ही ज्यादा लेखन कौशल के बारे में सीखने को मिलेगा । इसके अलावा लेखन कौशल विकसित करने के लिए निम्नलिखित टिप्स की मदद आप जरूर लें ।
- अलग अलग विषयों पर लिखी अलग अलग शैली की किताबें पढ़ें ।
- रोजाना कम से कम 5 पृष्ठ लिखने का अभ्यास करें ।
- व्याकरण का अध्ययन करना जरूरी है इसलिए कम से कम सामान्य व्याकरण के नियमों को जरूर पढ़ें ।
- किसी भी वाक्य या पैराग्राफ को जरूरत से ज्यादा बड़ा न करें ।
- एक पृष्ठ लेखन करने के पश्चात उसे बोल बोलकर पढ़ें ताकि आपको आसानी से किसी भी अशुद्धि के बारे में पता चल सके जिसे Proofreading कहते हैं ।
- ज्यादातर मजबूत शब्दों का इस्तेमाल करें ताकि आपका लेखन गंभीर लगे ।
- आवश्यकतानुसार जटिल और साधारण शब्दों का इस्तेमाल करें ।
- जरूरत पड़ने पर उदाहरणों और तथ्यों की मदद अवश्य लें जोकि पाठक को आपके लेखन में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा ।
- आवश्यकतानुसार लोकोक्तियों, मुहावरों आदि का भी उपयोग करते रहें जिससे आपका लेखन ज्यादा प्रभावी बनेगा ।
Writing Skills Course
लेखन कौशल को प्रभावी ढंग से सीखने के लिए आपको बढ़िया सा Writing Skills Course करना चाहिए । खासकर कि अगर आप किसी संस्था में नौकरी करते हैं, Content Writing या Digital Marketing के क्षेत्र में कार्यरत हैं या Story Writing करते हैं आप सबको एक बार राइटिंग स्किल कोर्स कर लेना चाहिए ।
नीचे कुछ बेहतरीन प्लेटफार्म्स की जानकारी आपको दी जा रही है जहां से आप लेखन कौशल कोर्स कर सकते हैं । कोर्स करने के उपरांत आप सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते है ।
Writing Skills Books
आपने लेखन शैली में सुधार करने के लिए आप चाहें तो कुछ Best Writing Skills Books को खरीद कर पढ़ भी सकते हैं । इन किताबों में बढ़िया लेखन के जरूरी टिप्स बताए गए हैं जिन्हें एक लेखक और छात्र दोनों खरीद कर पढ़ सकते हैं ।
Books | Authors |
---|---|
Everybody Writes: Your Go-To Guide to Creating Ridiculously Good Content | Ann Handley |
Write Tight: Say Exactly What You Mean with Precision and Power | William Brohaugh |
The Sense of Style: The Thinking Person’s Guide to Writing in the 21st Century | Steven Pinker |
You Are a Writer (So Start Acting Like One) | Jeff Goins |
Stein On Writing | Sol Stein |