100+ Best Hindi Writers and Their Books List

लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Hindi Writers and Their Books से सम्बन्धित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं । चाहे आप यूपीएससी की परीक्षा दें या यूपी लेखपाल की, कम से कम एक प्रश्न अवश्य ही लेखक और उनकी किताबों पर आधारित होती है । ऐसे में अगर आप इन प्रश्नों के लिए एक भी अंक खोना नहीं चाहते हैं तो यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें ।

हम आपको 100 से भी ज्यादा लेखकों और उनकी किताबों की जानकारी देंगे । सभी हिंदी लेखकों को 3 भागों में बांटा जाएगा और फिर उनकी पुस्तकों की जानकारी आपको दी जायेगी । इस तरह आप ज्यादा आसानी से सबकुछ याद कर सकेंगे । सबसे पहले हम प्राचीन लेखकों की बात करेंगे यानि सबसे पहले प्राचीन लेखकों की बात होगी, फिर मध्यकाल के लेखकों की और सबसे अंत में आधुनिक लेखकों की ।

हिंदी भाषी लेखकों के अलावा अन्य भाषाओं में लिखने वाले लेखकों की सूची भी आर्टिकल में जोड़ी जायेगी जिनसे संबंधित प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । हम उन सभी Hindi Writers and Their Books को आर्टिकल में स्थान देंगे जिन्हें पहले कभी भी परीक्षाओं में पूछा गया है ।

Ancient Hindi Writers and Their Books

सबसे पहले हम प्राचीनकाल के लेखकों और उनकी किताबों की जानकारी आपको देंगे । आपको सलाह दी जाती है कि नीचे दिए गए सभी Famous Hindi Writers को आप नोट अवश्य करें और रोजाना सिर्फ 10 लेखकों और उनकी पुस्तकों को याद करें । इस तरह आप मात्र 10 दिन में ही 100 लेखकों और उनकी पुस्तकों के नाम याद कर चुके होंगे ।

ध्यान दें कि नीचे दिए लेखकों ने अलग अलग भाषाओं में रचनाएं रची हैं, जरूरी नहीं कि सिर्फ हिंदी भाषा में । प्रतियोगी परीक्षाओं में हर भाषा के लेखकों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए हम सभी Writers and Their Books की सूची नीचे आपको दे रहे हैं ।

BooksWriters
पंचतंत्रविष्णु शर्मा
उत्तर रामचरितभवभूति
पृथ्वीराज रासोचंद बरदाई
रामचरित मानसगोस्वामी तुलसीदास
कादंबरीबाणभट्ट
भगवतगीतावेदव्यास
हुमायूंनामगुलबदन बेगम
मुद्राराक्षसविशाखदत्त
कुमारसंभवमकालिदास
साहित्य लहरीसूरदास
काव्यमीमांसाराजशेखर
राजतरंगिणीकल्हण
शिशुपाल वधमाघ
मेघदूतकालिदास
नाट्यशास्त्रभरतमुनि
कामसूत्रवात्स्यायन
रामायणमहर्षि वाल्मीकि
बुद्धचरितअश्वघोष
कुमारसंभवमकालीदास
मुद्राराक्षसविशाखादत्त
सूर्य सिद्धांतआर्य भट्ट
रावणबधभट्टी
रत्नावलीहर्षवर्धन
अष्टाध्यायीपाणिनी
अवंती सुंदरी दण्डी
मृक्षकटिकमशुद्रक
गितगोविंदजयदेव
किताबुल हिंदअलबरूनी
महाभाष्यपतंजलि
अभिधम्मकोशवसुबंधु
नागानंदहर्षवर्धन
पृथ्वीराज विजयजयानक
नीति शतकभर्तृहरि
पद्मावतमलिक मोहम्मद जायसी
पाथेर पांचालीविभूति भूषण

Medieval Hindi Writers and Their Books

अब आपको Medieval Hindi Writers and Their Books यानि मध्यकालीन लेखकों के नाम के साथ ही उनकी रचनाओं की जानकारी आपको दी जायेगी । इनमें प्रेमचंद से लेकर रविंद्रनाथ टैगोर सभी आते हैं । इन लेखकों द्वारा ढेरों किताबें लिखी गई हैं इसलिए हमने कोशिश की है कि सिर्फ उन्हीं किताबों को सूची में स्थान दिया जाए जो परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ।

सभी मध्यकालीन लेखकों और उनकी किताबों को आप बड़ी ही आसानी से याद कर सकते हैं । बस रोजाना आपको 10 लेखक के नाम और उनकी किताबों को याद करने का लक्ष्य बनाना है । इससे ज्यादा भर खुद पर न डालें और सिर्फ 10 ही से छोटी शुरुआत करें । इससे आप मात्र 10 ही दिन में 100 Writers and Books के नाम याद कर चुके होंगे ।

BooksWriters
गोरारविंद्रनाथ टैगोर
चंद्रकांतादेवकीनंदन खन्नी
मालगुडी डेज, गाइडआर. के. लक्ष्मण
गोदान, गबन, मंगलसूत्रमुंशी प्रेमचंद
दिल्लीखुशवंत सिंह
इंडिया आफ्टर नेहरूकुलदीप नैयर
देवदासबंकिम चन्द्र चटर्जी
आनंदमठबंकिम चन्द्र चटर्जी
अमृत और विषअमृतलाल नागर
पारोबाबा नागार्जुन
चिदंबरासुमित्रानंदन पंत
उर्वशीरामधारी सिंह दिनकर
लज्जातस्लीम नासरीन
कागज ते कैनवासअमृता प्रीतम
इंडियन फिलासफीडॉ. एस. राधाकृष्णन
अनामिका, परिमलसूर्यकांत त्रिपाठी निराला
दादा कामरेडयशपाल
गांधी टोपीराजा राधिका प्रसाद
पल्लवसुमित्रानंदन पंत
कितने पाकिस्तानकमलेश्वर
तमसभीष्म साहनी
गुनाहों का देवता, सूरज का सातवां घोड़ाधर्मवीर भारती
यामामहादेवी वर्मा
कामायनीजयशंकर प्रसाद
मैला आंचलफणीश्वर नाथ रेणु
राग दरबारीश्रीलाल शुक्ल
आपका बंटीमन्नू भंडारी
नेचर क्योरमोराराजी देसाई
हिंदुईज्मनीरद चंद्र चौधरी
ब्रोकन विंग्ससरोजिनी नायडू
अनटोल्ड स्टोरीबी. एम. कौल
ए वाइस ऑफ फ्रीडमनयन तारा सहगल
इंटरनल इंडियाइंदिरा गांधी
फास्टिंग फिस्टिंगअनीता देसाई
डेवलपमेंट एज फ्रीडमअमर्त्य सेन
डायनामिक्स ऑफ सोशल चेंजचंद्रशेखर
मैंने गांधी को क्यों मारानाथूराम गोडसे
मैं नास्तिक क्यों हूंभगत सिंह
फेसेस ऑफ एवरेस्टमेजर एच. पी. एस. अहलूवालिया
माय एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथमहात्मा गांधी

Modern Hindi Writers and their Books

अब हम Modern Hindi Writers and their books यानि आधुनिक काल के लेखक और उनकी किताबों के बारे में बात करेंगे । ध्यान दें कि नीचे दिए गए सभी Contemporary Hindi Writers के नाम अब करेंट अफेयर्स सेक्शन के अंतर्गत भी पूछे जाते हैं । आपको सलाह दी जाती है कि परीक्षा की तैयारी करते समय नीचे दिए लेखकों की हाल में लिखी किताबों के बारे में जरूर पढ़ लें ।

इससे पहले अगर आप चाहें तो Writers and Books Quiz भी दे सकते हैं । इससे आप किताबों और लेखकों से सम्बन्धित अपने ज्ञान को परख पाएंगे । हमने इस क्विज में उन्हीं प्रश्नों का जिक्र किया है जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ।

उदाहरण के तौर पर सत्य व्यास ने बनारस टॉकीज पुस्तक लिखी है । अब अगर आपकी परीक्षा वर्ष 2023 में है तो हो सकता है कि लेखक ने अन्य पुस्तकें भी लिख दी हों जिनके बारे में एक बार खुद से रिसर्च करके पढ़ लें । क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि एक ही लेखक की किताबों पर कई बार प्रश्न बनाए जाते हैं ।

Modern WritersBooks
कुलदीप राघवइश्क मुबारक
भगवंत अनमोलजिंदगी 50 50
नवीन चौधरीजनता स्टोरी
सत्य व्यास1984, बनारस टॉकीज
दिव्य प्रकाश दुबेमुसाफिर कैफे, अक्टूबर जंक्शन
निलोत्पल मृणाल डार्क हॉर्स, औघड़
अंकिता जैनऐसी वैसी औरत, बहेलिया
निशांत जैनरुक जाना नहीं
अनु चौधरीनीला स्कार्फ
अणुशक्ति सिंहशर्मिष्ठा
विजय श्री तनवीरअनुपमा गांगुली का चौथा प्यार
मानव कौलठीक तुम्हारे पीछे
निखिल सचानजिंदगी आइस पाईस, यूपी 65
मृदुला गर्गमिलजुल मन, कठगुलाब
अनिल यादववो भी कोई देश होगा महाराज
गीत चतुर्वेदीसावंत आंटी की लड़कियां, पिंक स्लिप डैडी
दीप्ति कुलश्रेष्ठखिड़की से झांकता है चांद, बर्फ की झील
सुरेंद्र मोहन पाठकमैं अपराधी जन्म का
विक्रम संपतसावरकर: एक भूली बिसरी अतीत की गूंज
गौतम राजऋषिनीला नीला
गौरव सोलंकीग्यारहवीं ए के लड़के
आशीष चौधरीकुल्फी एंड कैपुचिनो
पंकज दुबेलूजर कहीं का
योगिता यादवक्लीन चिट
अनिल यादवनगर वधूवें अखबार नहीं पढ़ती

Conclusion

प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर Hindi Writers and Books पर प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिए आप ऊपर दी गई सूची की मदद ले सकते हैं । साथ ही अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो भी आप इस आर्टिकल में लिखी पुस्तकों को पढ़ सकते हैं, सभी एक से बढ़कर एक हैं । आने वाले समय में हम अन्य Hindi Writers के नाम और उनकी किताबों को भी जोड़ेंगे ।

हिंदी लेखक और उनकी किताबों के इस आर्टिकल में अगर कोई त्रुटि हुई हो तो कॉमेंट के माध्यम से हमें अवगत अवश्य कराएं । इसके साथ ही अगर आप विषय से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Leave a comment