विश्व स्तर पर धीरे धीरे Korean Language का विकास हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस भाषा को सीखने की इच्छा जता रहे हैं । कुछ विद्वान यह भी मानते हैं कि कोरियाई दुनिया में सबसे तार्किक लेखन प्रणाली है । विश्व स्तर पर देश कोरिया की पहचान बन रही है और आने वाले समय में यह एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में भी उभरेगी ।
ऐसे में अगर आप किसी भी कारण से Korean Language सीखना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए सहायक होगा । आपको जानकारी दी जायेगी कि आप कैसे और कहां से बिल्कुल आसान ढंग से भाषा को सिख सकते हैं । भारतीयों के लिए भाषा को सीखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आप निश्चय कर चुके हैं तो कुछ भी नामुमकिन नहीं ।
1. Duolingo की मदद लें

Korean Language सहित दुनिया की किसी भी भाषा को सीखने के लिए आप Duolingo App की मदद ले सकते हैं । आप ऐप की मदद से मात्र प्रतिदिन 5 मिनट देकर इस भाषा को आसानी से सिख सकते हैं । भाषा को सिखाने के लिए कई ऑनलाइन खेल बनाए गए हैं, यानि खेल खेल में आप भाषा सीख सकते हैं ।
चाहे आप एक Beginner हों या कोरियाई भाषा लिखने, बोलने और पढ़ने की क्षमता को बेहतर बनाना चाहते हैं, आप सभी के लिए यह ऐप मददगार है । ऐप की मदद से कोई भी भाषा सीखना बिल्कुल मुफ्त है इसलिए आप बिना एक भी रुपए खर्च किए भाषा सीख सकते हैं ।
2. Hangul सीखना शुरू करें
अगर आप Korean Language में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको Hangul सीखना होगा । Hangul Korean Alphabate है जिसकी मदद से आप शब्दों और मात्राओं की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
एक भारतीय के लिए कोरियाई भाषा सीखना आसान नहीं होगा । ऐसे में यह अल्फाबेट आपकी मदद करेगा । कोरियाई भाषाएं और भारतीय भाषाएं लिखने का तरीका और स्टाइल अलग अलग होता है । ऐसे में आपके लिए यह जरूरी है कि Hangul सीखना भी से शुरू करें ।
3. South Korean Movies देखें
अगर आप मनोरंजन के साथ साथ Korean Language सीखना चाहते हैं तो फिल्मों से शुरुआत करें । आप कोरियन फिल्में Subtitle के साथ देख सकते हैं जिससे आपको कई शब्दों की जानकारी आसानी से हो जायेगी । Parasite, Train to Busan, A Tale of Two Sisters, The Call, #Alive कुछ बेहतरीन कोरियन फिल्में हैं ।
जब भी आप फिल्में देखें तो subtitle जरूर ऑन रखें । इससे आपको कोरियाई भाषा सीखने में ज्यादा आसानी होगी । यकीन मानिए, कोरियन फिल्में वाकई काफी बेहतरीन होती हैं और इनका कॉन्सेप्ट काफी अलग होता है । आप न सिर्फ भाषा को सीखते जायेंगे बल्कि कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के फैन भी हो जायेंगे ।
4. Korean Culture को समझें
किसी भी देश या भूभाग की भाषा को समझने के लिए सबसे पहले आपको वहां की संस्कृति को समझना चाहिए । भाषा और संस्कृति का घनिष्ठ संबंध होता है और इसलिए अगर आप संस्कृति और परंपराओं को समझेंगे तो भाषा पर भी आपकी पकड़ मजबूत बनेगी ।
Korean Culture विश्व की सबसे अनोखी और बेहतरीन संस्कृतियों में से एक है । यहां तक कि यहां की संस्कृति का एक अपना नाम भी है – Hallyu । Hallyu के अंतर्गत आपको Korean Language, Music, Dance, Cuisine, Online Games सब कुछ मिलेगा । तो बस Hallyu के समुंद्र में गोते लगाइए, आप भाषा के साथ साथ काफी कुछ सिख जायेंगे ।
5. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तरह लें
आप अगर Korean Language Learn सच में सीखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा गंभीर होना होगा । आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा की तैयारी कैसे करते हैं ? जो शब्द न आए उसे बार बार पढ़ना, फ्लैशकार्ड का इस्तेमाल करना, उसी भाषा में बोलने का अभ्यास करना, उसी भाषा में ही कल्पना करना या सोचना आदि ।
ठीक यही सब आपको कोरियाई भाषा सीखने के लिए भी करना होगा । इससे आप ज्यादा बेहतर ढंग से भाषा को सिख पाएंगे । आप भाषा क्यों सीखना चाहते हैं, वह उद्देश्य अपने दिमाग में रखें । इससे आप ज्यादा गंभीरतापूर्वक भाषा को सीखने पर ध्यान दे सकते हैं ।
6. Korean Dictionary की मदद लें
क्या आपने कभी अंग्रेजी भाषा सीखने का प्रयास किया है ? अगर हां तो आपके पास अवश्य ही कोई इंग्लिश डिक्शनरी होगी । इंग्लिश डिक्शनरी की मदद से आप रोज ढेरों शब्दों को याद करते हैं, बार बार लिखते हैं और बोलते हैं । इससे आपकी English Vocabulary मजबूत बनती चली जाती है । ठीक इसी तरह Korean Language Learn करने के लिए आपको कोरियन डिक्शनरी की मदद लेनी होगी ।
आपको कोरियन डिक्शनरी के लिए काफी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है । इंटरनेट पर कई ऑनलाइन कोरियन डिक्शनरी मौजूद है जैसे Naver । इसकी मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में इस भाषा को सिख सकते हैं ।
7. Online Tools की मदद लें
हमारा मानना है कि अगर आपको कोई वस्तु मुफ्त में मिल सकती है तो उसके लिए रुपए क्यों खर्च करने ? आप अगर कोरियाई भाषा सीखना चाहते हैं तो आप कई Online Tools या Website की मदद ले सकते हैं । कुछ ऑनलाइन टूल्स और वेबसाइट जिसकी मदद से आप आसानी से Korean Language Learn कर सकते हैं:
इन साइट्स की मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में कोरियाई भाषा सीख सकते हैं । इनके अलावा अन्य कई साइट्स हैं जिनकी मदद से आप यह भाषा सीख सकते हैं ।
8. YouTube की मदद लें
Korean Language सीखने का सबसे बढ़िया मध्यम यूट्यूब है । इसकी मदद से आप visually सारी चीजें ज्यादा रोचक ढंग से सीख सकते हैं । यूट्यूब पर कई यूट्यूब चैनल हैं जिनकी मदद से बड़ी ही आसानी से भाषा सीखी जा सकती है । कुछ YouTube Channels के नाम इस प्रकार हैं जहां से आप यह भाषा सीख सकते हैं:
अगर आप Learn Korean Language From Hindi की तलाश में हैं तो ऊपर दिए गए यूट्यूब चैनल आपकी मदद करेंगे । आप अन्य कई चैनलों की मदद से इस भाषा को बड़ी ही आसानी से सीख सकते हैं । अगर आप अपने मन में भाषा सीखने के उद्देश्य को अंकित करके रखेंगे तो आप बिना ब्रेक के भाषा सीख सकेंगे ।
Conclusion
कोरियाई भाषा सीखना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं । अगर आप इस भाषा को सीखने के लिए दृढ़ निश्चय कर लें और अपने लक्ष्य को सामने रखकर रोज भाषा का अभ्यास करें, तो जल्द ही आप भाषा सीख जायेंगे । आप ऊपर दिए प्लेटफॉर्म की सहायता अवश्य लें ताकि आपके लिए Korean Language Learn करने में आसानी रहे ।
- How to Learn Android Hacking in Hindi
- How to Learn Photography in Hindi
- Fashion Designer Course in Hindi
- Personality Development Course in Hindi
- Mobile Repairing Course in Hindi
- Ethical Hacking Course in Hindi
- Cyber Security in Hindi
उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । इसके अलावा आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ।
2 Comments
I’m working bt i want to learn Korean language perfectly…like all level of this language, could you give me some suggestions which institute best…for online Korean language
You can do Korean language course from JNU.The Centre for Korean Studies is a School of language, literature, and culture studies unit at JNU. Apart from this, if you can also enroll in Korean language course with the help of Delhi University. Both are very good options.