Mobile Repairing Course Online Free in Hindi – मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स

वर्तमान समय में लोग unique career options की तलाश कर रहे हैं । देश में घटती नौकरियों की संख्या को देखते हुए कुछ अलग और career oriented courses करना ही बेहतर होगा । ऐसा ही एक कोर्स है Mobile Repairing का । इस कोर्स को आज के समय में काफी लोग कर रहे हैं और मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के बाद बैठे बैठे महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं ।

व्यक्तिगत तौर पर मैंने कई जान पहचान वाले लोगों को देखा है जो मोबाइल रिपेयरिंग करके महीने का हजारों रुपए कमा रहे हैं । आप सभी को तो अच्छे से पता है कि आज के समय में पूरी दुनिया में smartphones की बाढ़ आ गई है । हर कोई आज स्मार्टफोन लेकर घूम रहा है और जाहिर सी बात है कि समय समय पर उनमें खामियां आती ही रहती हैं । ऐसे में अगर आप Mobile Repairing Course Online Free in Hindi करते हैं तो आपको फायदा होगा ।

Mobile Repairing Course क्या है ?

Mobile Repairing

Mobile Technology के क्षेत्र में स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए Mobile Repairing Course कराया जाता है । इस कोर्स को करने के उपरांत आप एक मोबाइल के अलग अलग components, hardware, software, secret codes, rebooting की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।

इस कोर्स को करने के उपरांत आप ज्यादातर स्मार्टफोन की खामियों को आसानी से दूर कर सकेंगे । अगर आप चाहते हैं कि मार्केट में आपकी पहचान बने और लोग आपसे ही मोबाइल रिपेयरिंग हेतु संपर्क करें तो आपको इस कार्य में बेहतर होना होगा । इस कोर्स को करने के फायदे कुछ इस प्रकार हैं :

  • किसी प्रकार की स्कूली या कॉलेज शिक्षा की जरूरत नहीं
  • मोबाइल रिपेयरिंग सीखना बहुत ही आसान है
  • मात्र 2 से 3 महीने में आप कोर्स पूरा कर लेंगे
  • कम निवेश से शुरू किया जा सकता है
  • अच्छी खासी कमाई होती है

Mobile Repairing Course Online Free in Hindi

अब मैं आपको नीचे उन sites/platforms के बारे में बताऊंगा जहां से आप बिल्कुल मुफ्त में मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कर सकते हैं । नीचे दिए गए सभी साइट्स पर आप बिल्कुल मुफ्त में इस कोर्स को कर सकते हैं । बाद आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ।

1. iFixit.com

सबसे पहले स्थान पर iFixit.com है जहां से आप बिल्कुल मुफ्त में Mobile Repairing Course को कर सकते हैं । इस साइट की मदद से आप न सिर्फ मोबाइल रिपेयरिंग जानेंगे बल्कि अन्य electric devices और कारों को कैसे रिपेयर करें, इसके बारे में भी जानेंगे । इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको step by step हर एक बारीकियों को समझाया गया है ।

iFixit एक मूवमेंट right to repair के अंतर्गत आता है जिसका मकसद है कि लोग ज्यादातर चीजें खुद से ही फिक्स कर सकें । यह वेबसाइट अंग्रेजी भाषा में है लेकिन काफी सरल शब्दों की मदद से सब कुछ समझाया गया है इसलिए आपको समझने में दिक्कत नहीं होगी ।

2. Reptronix Academy

Reptronix Academy एक यूट्यूब चैनल है जहां आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल रिपेयरिंग से ही जुड़े विडियोज देखने को मिलेंगे । पढ़ने से ज्यादा देखकर सीखना आसान होता है और ज्यादा बेहतर ढंग से समझ आता है । इसलिए आप इस यूट्यूब चैनल से देखकर सब कुछ सिख सकते हैं और वो भआई बिल्कुल मुफ्त में । इस चैनल के कुल 2.71 lakh subscribers हैं तो वहीं अभी तक कुल 505 विडियोज अपलोड हुए हैं ।

चैनल की कुछ विडियोज हैं:

  • A to Z mobile phone repairing course
  • Tools for phone repairing
  • Laptop repairing course
  • How to repaire damaged memory card

ऐसी ही कुल 505 विडियोज अभी तक चैनल पर अपलोड हुई हैं जो हिंदी में हैं और साथ ही बिल्कुल मुफ्त भी । मैं आपको recommend करूंगा कि अगर आप विडियोज देखते समय notes बनाते जाएं या खराब मोबाइल फोन को वीडियो देखते हुए रिपेयर करें तो आप ज्यादा बेहतर ढंग से सिख सकते हैं ।

3. Robin Dutta

यूट्यूब पर ही आपको एक अन्य चैनल Robin Dutta के नाम से मिल जायेगा जो बिल्कुल मुफ्त में मोबाइल रिपेयरिंग सिखाते हैं । इनका चैनल ज्यादा पॉपुलर तो नहीं परंतु इनके समझाने का तरीका काफी अच्छा है । चाहे आप छोटे mobile phones रिपेयर करना सीखना चाहते हैं या आजकल के Smartphones, सब कुछ आप इस चैनल से सिख सकते हैं ।

कुछ हाल के videos जो चैनल पर मौजूद हैं:

  • All MI restart problem solution
  • Latest Smartphones को खोलने का सही तरीका
  • बिना रिस्क के IC वाला mic लगाना सीखें
  • Mobile network रिपेयर करना सीखें

इस तरह आपको समझ आ गया होगा कि चैनल की विडियोज काफी helpful हैं । Mobile Repairing Course Online Free in Hindi करने के लिए आप इस चैनल की मदद ले सकते हैं ।

4. Udemy mobile repairing course

Online learning की दुनिया में Udemy का अपना महत्वपूर्ण स्थान है । यहां पर आपको हजारों ऐसे कोर्सेज मिल जायेंगे जिन्हें आप मुफ्त में या पैसे देकर सिख सकते हैं । यहां आपको मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स भी मिलता है जिसे सिख कर आप आसानी से किसी भी मोबाइल फोन की खामियों को दूर कर सकते हैं । Hardware के साथ ही software की जानकारी भी इस कोर्स में आपको दी जाती है ।

इस कोर्स को करने के उपरांत आप ये चीजें सिख जायेंगे:

  • किसी भी मोबाइल/स्मार्टफोन को खोलना और फिट करना
  • GSM और CDMA handsets की पहचान करना
  • मोबाइल रिपेयरिंग के लिए जरूरी टूल्स
  • ICs और अन्य technical चीजों की जानकारी

कोर्स को करने के उपरांत आप Blackberry, Nokia, Sony, Iphone जैसे कई स्मार्टफोन को बनाना सीख जायेंगे ।

5. Coursera

अगर आप Mobile Repairing online free course के साथ ही Information Technology से जुड़ी अन्य चीजें भी सीखना चाहते हैं तो Coursera की मदद अवश्य लें । इसमें आपको computer hardware, Internet, computer software, troubleshooting और customer service से जुड़ी अहम जानकारी दी जायेगी । इतना सब कुछ आपको सीखने को मिलेगा बिल्कुल मुफ्त में ।

हालांकि, इसके लिए आपको basic english knowledge होनी चाहिए तभी आप सभी बातें अच्छे से समझ पायेंगे । इस कोर्स को लाखों लोग बिल्कुल मुफ्त में कर रहे हैं और कोर्स की user rating भी 4.8/5 है । सबसे अच्छी बात यह है कि कोर्स को पूरा करने के उपरांत आपको Google Certificate भी दिया जायेगा क्योंकि गूगल और कोर्सेरा पार्टनर हैं ।

6. Institutes की मदद से

अंतिम तरीका है कि आप देश भर में फैले ढेरों Mobile Repairing institutes की मदद से मोबाइल रिपेयरिंग सीखें । मैं आपको उनके नाम दे रहा हूं ताकि आपको ढूंढने में दिक्कत न हो ।

  • Hi-Tech Institute
  • Intersoft Technical Institute
  • Fast Tech Institute
  • Lal Bahadur Training Institute

इन institutes से आप मात्र 2 से 3 महीने के अंदर ही कोर्स को कर सकते हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप इन इंस्टीट्यूट्स की मदद से कोर्स को करते हैं तो कंपनियां भी आपको हायर कर सकती हैं । इसके अलावा आपको course completion certificate भी मिलेगा जिसकी वजह से लोग आपके पास ज्यादा आयेंगे ।

आप अगर मार्केट में सबसे बेहतरीन होंगे, कम समय में लोगों को उनके मोबाइल फोन बना के देंगे और साथ ही वारंटी भी दें तो आपका ही नाम चर्चा में होगा ।

Conclusion

Mobile Repairing Course Online Free in Hindi के इस आर्टिकल में आपने जाना कि आप किन किन जगहों से मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स को कर सकते हैं । ज्यादातर कोर्स को आप मुफ्त में कर सकते हैं तो वहीं कुछ के लिए आपको रूपए भी देने पड़ेंगे । आशा है कि आपकी इस आर्टिकल से मदद हुई होगी और आप इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगे ।

इसके साथ ही अगर आपके मन में आर्टिकल को लेकर कोई प्रश्न है या आप कोई राय/सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । मैं अवश्य ही आपके कॉमेंट का जवाब दूंगा ।

3 thoughts on “Mobile Repairing Course Online Free in Hindi – मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स”

  1. Visit our ABCMIT training center in Delhi if you’re looking for a school offering technical courses like LED TV, AC PCB, cellphone repair, etc. For a laptop repairing course in Delhi, we offer comprehensive lessons. Our instructors teach our pupils how to build websites, programme Android apps, and fix electrical PCBs. The most influential individuals in Delhi are taught at our facilities. Call us at (9990) 879879 or visit our website for further details.
    https://www.mobilerepairingcourses. com/laptop-repairing-course/

    Reply
  2. Hitech Institute in Delhi is India’s No.1 Mobile Repairing Institute in Delhi. It offers best Mobile Repairing Course at affordable course fees. By joining Hitech’s you can make your career in Technical world.
    Call us at 9212577577

    Reply
  3. AK Info Institute is the trusted and government recognized Institute engaged in training Where students are prepared according to industry trend. We have recently launched mobile repairing course in delhi, so that students from Delhi can easily opt the course. Visit here: https://akinfo.in/

    Reply

Leave a comment