डिजिटलीकरण के इस युग में आप घर बैठे कई नामुमकिन सी चीजें आसानी से कर सकते हैं । जैसे घर बैठे ही हजारों मील दूर व्यक्ति से बातें करना, लैपटॉप मोबाइल की मदद से महीने का लाखों कमाना, कोडिंग सीखना और ऐप बनाना, संगीत सीखना आदि । इस लेख में आपको जानकारी दी जायेगी कि How to Learn Music at Home यानि घर बैठे संगीत कैसे सीखें ।
आज से कुछ वर्ष पूर्व घर बैठे संगीत सीखना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं था । संगीत सीखने के लिए संगीत गुरुओं से शिक्षा दीक्षा लेनी होती थी या किसी म्यूजिक एकेडमी में एडमिशन लेकर पढ़ाई करनी होती थी । लेकिन मुफ्त इंटरनेट और घर घर डिजिटल डिवाइस ने नामुमकिन को भी अब मुमकिन कर दिया है । अब आप अपने घर पर बैठे बैठे भी आसानी से संगीत सीख सकते हैं ।
आर्टिकल में आपको सबसे पहले उन प्लेटफॉर्म की जानकारी दी जायेगी जिनकी मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में घर बैठे संगीत सीख सकते हैं । इसके साथ ही घर बैठे संगीत सीखने से जुड़े कुछ टिप्स भी आपको दिए जायेंगे जिन्हें अपनाकर आप एक अच्छे संगीतकार बन सकते हैं ।
1. Online Learning Platforms की मदद से संगीत सीखें
वर्तमान समय में आप जो कुछ भी सीखना चाहते हैं, वह ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से सीख सकते हैं । इंटरनेट पर मौजूद ढेरों Online Learning Platforms की मदद से घर बैठे कुछ भी सीखा जा सकता है, संगीत भी । नीचे हमने आपको ऐसे प्लेटफार्म्स की जानकारी दी है जिनकी मदद से आप संगीत मुफ्त में सीख सकते हैं ।
ध्यान दें कि अगर आप घर बैठे संगीत सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास सम्बन्धित सभी यंत्र होने चाहिए । उदाहरण के तौर पर अगर आप घर बैठे गिटार बजाना सीखना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम एक गिटार अवश्य होना चाहिए । इससे आप अभ्यास करते हुए गिटार बजाना सीख रहे होंगे और इस तरह आप ज्यादा जल्दी सीख सकते हैं ।
तो अगर आप Free Platforms to Learn Music की तलाश में हैं तो नीचे दी गई साइट्स आपकी काफी मदद करेंगी और आप घर बैठे संगीत सीख रहे होंगे:
2. YouTube की मदद से संगीत सीखें
अगर आप Learn Music at Home for Free की तलाश में हैं तो यूट्यूब से बेहतर कोई प्लेटफार्म नहीं है । यूट्यूब की मदद से आप घर बैठे संगीत सीख सकते हैं और संगीत की दुनिया में अपना नाम बना सकते हैं । इसके लिए आपको बस सही यूट्यूब चैनल और प्लेलिस्ट की जानकारी होनी चाहिए जो संगीत सिखाते हों ।
नीचे उन्हें चैनल्स की जानकारी दी गई है जहां आप Music घर बैठे सीख रहे होंगे । अगर आप म्यूजिक सीखने को लेकर गंभीर हैं तो इन चैनल्स को सब्सक्राइब जरूर करें और जरूरी सभी इंस्ट्रूमेंट्स को अपने साथ रखकर ही म्यूजिक सीखने की यात्रा पर निकलें । आपके लिए Learn Music at Home YouTube Channels कुछ इस प्रकार हैं:
खासकर कि आपको Chandrani Sharma और Drishticone Production के विडियोज अवश्य देखने चाहिए क्योंकि ये वाकई काफी सहायक हैं । इसके अलावा यूट्यूब पर ही आपको अन्य कई ऐसे चैनल्स मिल जायेंगे जो बिल्कुल मुफ्त में म्यूजिक सीखा रहे हैं । आप संगीत से जुड़ा कुछ भी सीखना चाहते हैं, बस उसे सर्च बॉक्स में टाइप करें । उदाहरण के तौर पर How to Play Guitar Course, जिसके बाद आपके समाने ढेरों विडियोज आ जायेगे ।
3. Apps की मदद से Music सीखें
Play Store और Apple App Store पर सैंकड़ों ऐसे ऐप्स आपको बड़ी ही आसानी से मिल जायेंगे जो बिल्कुल मुफ्त में संगीत आपको सीखा रहे हैं । ऐप की मदद से संगीत सीखना ज्यादा बेहतर है क्योंकि यह Personalised Learning Experience प्रदान करता है और आप कंसिस्टेंसी के साथ सीखना जारी रख पाते हैं ।
आप अपने स्मार्टफोन में आसानी से इन ऐप्स को डाउनलोड करके म्यूजिक सीखना शुरू कर सकते हैं । हालांकि ज्यादातर ऐप अंग्रेजी भाषा में ही आपको जानकारी देंगे लेकिन अगर आपकी इंग्लिश थोड़ी बहुत भी अच्छी है तो आप बड़े आराम से म्यूजिक कोर्स कर सकते हैं । Free Music Course प्रदान करने वाले ऐप्स की सूची इस प्रकार है:
- Learn Music Theory with Sonid
- Yousician
- Riyaz
- Perfect Ear
- Vivace
4. Music Books की मदद से संगीत सीखें
ऊपर दिए सभी Learn Music at Home के तरीके बिल्कुल मुफ्त हैं लेकिन आगे अब जितने भी तरीकों की जानकारी दी जायेगी, उनमें आपको कुछ न कुछ इन्वेस्टमेंट करना होगा । तो घर बैठे म्यूजिक सीखने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप ऑनलाइन Music Books को खरीदें, पढ़ें और अभ्यास करें । Amazon और Flipkart जैसे ऐप्स पर आपको ढेरों संगीत सिखाने वाली किताबें मिल जायेंगी ।
ये किताबें आपको काफी कम कीमत में ही मिल जायेंगी लेकिन इनसे आपको काफी फायदा होगा । ज्यादातर किताबें अंग्रेजी भाषा में ही हैं तो ऐसे में अगर आपको अंग्रेजी भाषा का ठीकठाक ज्ञान भी है तो आप इन किताबों को पढ़कर फायदा ले सकते हैं । कुछ Music Books इस प्रकार हैं जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं:
- संगीत रत्नावली
- संगीत शास्त्र विज्ञान
- Music Theory Nicolas Carter
- The Inner Game of Music
- How to Read Music in 30 Days
5. Musictheory.net से संगीत सीखें
अगर आप iPhone User हैं तो Music Theory का ऐप डाउनलोड करके संगीत सीखना शुरू कर सकते हैं । इसके अलावा आप इनकी official website पर जाकर भी संगीत सीखने का सफर शुरू कर सकते हैं । यहां आपको 39 Theory Lessons मिल रहे होंगे और साथ ही आप Tenuto की मदद से प्रैक्टिस करते हुए भी संगीत सीख रहे होंगे ।
आपको सबसे पहले इनका ऐप डाउनलोड करना होगा और वर्तमान में आईफोन यूजर्स ही इस प्लेटफॉर्म के ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं । इस प्लेटफार्म की सबसे अच्छी बात यह है कि ये आपके learning journey को कई भागों में बांट देते हैं । साथ ही इनके सिखाने का तरीका भी काफी रोचक है ।
ऐप में आपको Challenge Mode, Clarity, Customisation जैसे फीचर्स मिल रहे होंगे जिनसे आपको Music Learn करने में आसानी होगी । आप इनके साइट की मदद से theory classes आसानी से कर सकते हैं ।
6. Private Music Tutor की मदद से सीखें
अगर आप Affordability को थोड़ा साइड कर दें और म्यूजिक सीखने के लिए थोड़े ज्यादा रुपए खर्च करना चाहते हैं तो Private Music Tutor से सीखना बेहतर होगा । आप एक बढ़िया प्राइवेट म्यूजिक ट्यूटर हायर कर सकते हैं जो आपको वीडियो चैट आदि माध्यमों की मदद से म्यूजिक सीखा रहा होगा । इस तरह आप ज्यादा बेहतर ढंग से घर बैठे म्यूजिक सीख सकते हैं ।
इसके लिए आपको सबसे पहले Google या Chrome App पर जाना है और टाइप करना है Hire Private Music Tutor/Teacher । जिसके बाद आपके सामने ढेरों ऐसे प्लेटफार्म्स आ जायेंगे जिनकी मदद से आप कोई प्राइवेट म्यूजिक ट्यूटर हायर कर सकते हैं । नीचे कुछ प्लेटफॉर्म की जानकारी दी जा रही है जो Music Learning में आपकी मदद करेंगी:
Conclusion
Learn Music at Home अब एक सच्चाई है और हजारों लोग घर बैठे ऑनलाइन म्यूजिक सीख रहे हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर भी बना रहे हैं । आप भी घर बैठे म्यूजिक आसानी से सीख सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर दे दी गई है । हालांकि अगर आप म्यूजिक के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको किसी इंस्टीट्यूट या कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए ।
- Best e-learning Platforms in Hindi
- Learn Korean Language in Hindi
- E-learning क्या है ?
- How to Prepare for NAATI CCL in Hindi
- Learn Photography for Free in Hindi
- Computer Assisted Learning in Hindi
- Skill Development in Hindi
ढेरों ऐसे इंस्टीट्यूट और कॉलेज हैं जो Music Course करा रहे हैं जिनमें Enroll करके आप भी प्रोफेशनल म्यूजिक सीख सकते हैं । किसी कॉलेज से म्यूजिक सीखना इसलिए ज्यादा बेहतर है क्योंकि आप व्यावहारिक रूप से सबकुछ सीख रहे होंगे । इस विषय से सम्बन्धित किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करें और आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करें ।