कहते हैं कि हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहें क्योंकि सीखना कभी बेकार नहीं जाता है । कुछ वर्ष पहले सीखने सिखाने के संसाधनों में कमी थी और शिक्षा सम्बन्धित मूलभूत संरचनाओं का भी अभाव था । लेकिन आज समय बिल्कुल बदल गया है । अब आपके पास ढेरों की संख्या में Online Learning Platforms भी मौजूद हैं और साथ ही इंटरनेट और स्मार्टफोन भी ।
कई छात्रों को कोई कोर्स करने या कोई स्किल सीखने में रुपए की बाधा आती थी लेकिन अब वह भी खत्म हो चुकी है । Graphic Designing से लेकर Artificial Intelligence तक, सबकुछ अब आप बिल्कुल मुफ्त में सीख सकते हैं वो भी अपने घर बैठे । कई प्लेटफॉर्म तो ऐसे हैं जहां से आप बिल्कुल मुफ्त में Online Course करके मुफ्त में सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं ।
आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं Online Learning Platforms के बारे में बात करेंगे । आपको 6 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म्स की जानकारी दी जायेगी जहां से आप लगभग कुछ भी सीख सकते हैं । हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आपको सबसे पहले उन्हीं प्लेटफार्म्स की जानकारी दी जाए जो बिल्कुल मुफ्त में कोर्स उपलब्ध करा रहे हैं ।
1. YouTube Online Learning Platform
हम सभी के स्मार्टफोन में YouTube App अवश्य ही होगा लेकिन फिर भी हम Online Learning Platforms की तलाश करते रहते हैं । यूट्यूब सीखने जानने के इच्छुक लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ा, मुफ्त और सुरक्षित प्लेटफॉर्म है । आप बिल्कुल मुफ्त में इसकी मदद से कुछ भी सीख सकते हैं । बस आपको पता होना चाहिए कि यूट्यूब पर मनमुताबिक कोर्स कैसे ढूंढें ।
मान लेते हैं कि आपको पूरा MS Excel सीखना है । तो बस यूट्यूब ऐप खोलिए, ऊपर कोने में दिए Search Box पर क्लिक करिए और MS Excel Full Course in Hindi सर्च कर डालिए । ढेरों ऐसे चैनल होंगे जो आपको बिल्कुल मुफ्त में एमएस एक्सेल का पूरा कोर्स सीखा रहे होंगे । इसी तरह आप जो भी कोर्स करना चाहते हैं उसका नाम लिखकर अंत में Full Course in Hindi लगा दें और सर्च करें ।
Pros
- यूट्यूब पर सभी कोर्स बिल्कुल मुफ्त हैं ।
- सैंकड़ों की संख्या में ऑनलाइन कोर्स आपको आसानी से मिल जायेंगे ।
- ज्यादातर कोर्स हिंदी भाषा में उपलब्ध है इसलिए कोई दिक्कत नहीं होगी ।
- आप अपने मनमुताबिक जब चाहें तब सीखना शुरू कर सकते हैं
Cons
- कोर्स करने के उपरांत सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता ।
- ज्यादा in depth courses की कमी है ।
- बार बार आपको Ads देखने पड़ेंगे अगर आपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो ।
2. Coursera
जब बात आती है Best Online Learning Platforms की तो Coursera का नाम बार बार सामने आता है । इसकी मदद से आप हजारों कोर्स बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं और साथ ही सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं । सबसे अच्छी बात तो यह है कि Coursera के साथ Google ने भी पार्टनरशिप की है और इसलिए आप Google Career Certificates भी प्राप्त कर सकते हैं ।
Google IT Support से लेकर Psychology तक, आपको आपके मनमुताबिक का हर कोर्स इस प्लेटफॉर्म पर मिल जायेगा । आप बिलकुल मुफ्त में Enrollment कर सकते हैं और कोर्स पूरा करने के पश्चात आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा । आपको हम बताते चलें कि इस प्लेटफॉर्म की मदद से मिले सर्टिफिकेट आपको नौकरी दिलाने में भी मदद करते हैं ।
Pros
- प्लेटफॉर्म पर आपको Hand On Projects मिलते हैं ।
- Video Lectures और Quizzes की मदद से सीखना बेहतर अनुभव प्रदान करता है ।
- Professional Courses की भरमार है, आप लगभग सबकुछ यहां से सीख सकते हैं ।
- सभी कोर्स बढ़िया से ऑर्गेनाइज्ड हैं और आपको पूरी सहूलियत दी जाती है कि आप कोर्स को अपने हिसाब से पूरा कर सकें ।
Cons
- Course Completion के उपरांत सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए रुपए देने होंगे ।
- प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में कोर्स उपलब्ध नहीं हैं ।
- प्लेटफॉर्म पर Top Level Courses कई बार beginner friendly नहीं होते हैं यानि आपको पहले से कोर्स संबंधित कुछ जानकारी होनी चाहिए ।
3. Udemy
Udemy वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बड़े Online Learning Platforms में से एक है जहां आपको भरपूर मात्रा में हिंदी में कोर्स मिल जायेंगे । साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे कोर्स भी हैं जो बिल्कुल मुफ्त हैं । आपको पता होना चाहिए कि प्लेटफॉर्म पर वर्तमान में 204,000+ courses मौजूद हैं और लाखों की संख्या में लोग काफी कुछ सीख रहे हैं ।
अगर आप अपने Skills Enhance करना चाहते हैं और प्रोफेशनल स्किल हासिल करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म है । Udemy Paid Courses भी आपको काफी कम ही दाम में मिल जाते हैं और साथ ही आपको पूरी सहूलियत दी जाती है कि आप अपने हिसाब से कुछ भी सीख सकें । हिंदी भाषा में कोर्स करने के इच्छुक लोगों के लिए यह एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है ।
Pros
- Udemy पर सैंकड़ों की संख्या में Free Courses उपलब्ध हैं ।
- 30 Days Money Back Guarantee आपको मिलती है यानि अगर कोर्स पसंद नहीं आया तो पैसे वापस ।
- अगर आप कोई कोर्स खरीदते हैं तो आपको इस कोर्स का Lifetime Access मिल जाता है ।
- हिंदी भाषा में कोर्स सीखने के इच्छुक लोगों के लिए यह एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है ।
Cons
- Udemy खुद कोई भी कोर्स नहीं बनाता, बल्कि प्लेटफार्म पर ढेरों Educators अपने मनमुताबिक कोर्स डिजाइन करते हैं ।
- प्लेटफॉर्म से मिले सर्टिफिकेट आपको सीधे नौकरी दिलाने में सहायक नहीं हो सकते क्योंकि Udemy अभी accredited (official) institution नहीं है ।
- प्लेटफॉर्म पर मौजूद ज्यादातर कोर्स Beginner Level के हैं ।
4. edX
‘Start Learning from the world’s best institutions’ पंक्ति edX Online Learning Platform पर बिल्कुल फिट बैठती है । यह इसलिए क्योंकि इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप दुनिया के कुछ सबसे बड़े इंस्टीट्यूशन जैसे Hardvard University, Boston University, University of London आदि की मदद से घर बैठे बिल्कुल मुफ्त में कोर्स करते हैं ।
edX पर सैंकड़ों की संख्या में In Depth Professional Courses मौजूद हैं जैसे Machine Learning, Project Management, Product Design & Health, Google Cloud Computing इत्यादि ।
इन कोर्सेज को करने के पश्चात आपकी नौकरी लगने की संभावना में काफी वृद्धि हो जाती है । यहां आपको दुनिया के Top Instructors मिलते हैं और आप अपने मनमुताबिक गति से कोर्सेज घर बैठे बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं । प्लेटफॉर्म के साथ Google ने भी पार्टनरशिप की है और इसलिए अगर आप गूगल जैसी संस्था में कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए ये कोर्स काफी सहायक साबित होंगे ।
Pros
- edX पर ढेरों की संख्या में कोर्सेज बिल्कुल मुफ्त हैं ।
- इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कोर्सेज In Depth और Professional है जो आपको कैरियर दिलाने में सहायक होंगे ।
- edX का दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों और संस्थाओं जैसे Microsoft, Harvard, Google से पार्टनरशिप है ।
- प्लेटफॉर्म पर मौजूद कोर्स आप अपने मनमुताबिक कर सकते हैं । आप खुद course completion की गति आदि चुन सकते हैं ।
Cons
- edX के ज्यादातर कोर्स बिल्कुल मुफ्त हैं लेकिन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको काफी रूपए देने होंगे ।
- edX खुद कोई कोर्स डिजाइन नहीं करता, बल्कि इसके पार्टनर्स करते हैं इसलिए कोई course structure नहीं है ।
- प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर Advanced Courses ही उपलब्ध हैं । इसके अलावा ज्यादातर Science और Education से ही जुड़े टॉपिक्स आपको मिलते हैं ।
5. Khan Academy
अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं और अपने पाठ्यक्रम से जुड़ी पढ़ाई में मदद चाहते हैं तो Khan Academy आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है । जब भी बात आती है India’s Top Online Learning Platforms की तो खान अकेडमी का नाम अवश्य आता है जिसकी मदद से आप Economics, Physics, Maths आदि के कोर्स कर सकते हैं ।
हमने व्यक्तिगत तौर पर प्लेटफॉर्म पर Learning Experience लिया है और यह वाकई कमाल का है । आपको जितने भी Instructors/Educators मिलेंगे, उनके पढ़ाने का ढंग काफी रोचक है । आपको कोई भी कांसेप्ट समझाने के लिए कई उदाहरण, प्रैक्टिस सेट और क्विज दिए जाते हैं जिससे आप आसानी से सबकुछ समझ रहे होते हैं । इतना सबकुछ वो भी बिलकुल मुफ्त में आपको मिलता है ।
Pros
- Khan Academy पर कोई भी कोर्स करना बिलकुल आसान और मुफ्त है ।
- आपको Science Field से जुड़े सभी विषय जैसे Maths, Chemistry, Physics आदि मिल जाते हैं । साथ ही Astrology और Economics जैसे अन्य कई विषयों पर कोर्स उपलब्ध है ।
- जिन छात्रों को गणित विषय में दिक्कतें आती हैं उनके लिए यह प्लेटफॉर्म किसी वरदान से कम नहीं है जहां सभी कांसेप्ट बड़े ही रोचक ढंग से समझाए जाते हैं ।
- आप अपने मनमुताबिक कोर्सेज कर सकते हैं, आपको जब भी सहूलियत हो अपनी गति से कोर्स सीख सकते हैं ।
Cons
- Khan Academy पर मौजूद सभी कोर्स सिर्फ कक्षा 12 तक ही सीमित हैं यानि आप इसकी मदद से Excel आदि कोर्स नहीं कर सकते ।
- खान एकेडमी की क्लास रोचक जरूर हैं लेकिन In Depth नहीं हैं ।
- Course या Class Completion पर आपको कोई भी सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है ।
6. Class Central
इंटरनेट पर सैंकड़ों Online Learning Platforms हैं और इनपर कुल हजारों ऑनलाइन कोर्सेज हैं । ऐसे में अपने लिए कोई खास कोर्स ढूंढना कई बार मुश्किल हो जाता है । आपकी इसी समस्या का हल करता है Class Central । यह इंटरनेट पर विभिन्न ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद Online Courses को एग्रीगेट करता है यानि लिस्ट करता है ।
आपको बस Class Central के Landing Page पर जाना है और आपको जो भी कोर्स करना है, उसे दिए सर्च बॉक्स से खोजें । मान लेते हैं कि आपको Ethical Hacking सीखनी है तो बस सर्च करें एथिकल हैकिंग और फिर आपके सामने ढेरों ऐसे प्लेटफार्म्स के कोर्सेज होंगे जो एथिकल हैकिंग सीखा रहे होंगे । कुल मिला जुलाकर कह सकते हैं कि यह ऑनलाइन कोर्सेज का सर्च इंजन है ।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप प्लेटफॉर्म की मदद से Online Hindi Courses भी ढूंढ सकते हैं । साथ ही मुफ्त में सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं अगर कोई प्लेटफार्म इसकी सुविधा दे रहा है तो । चलिए इस Online Learning Platform के Pros और Cons को जानते हैं ।
Pros
- Class Central की मदद से आप हजारों कोर्सेज आसानी से खोज सकते हैं ।
- प्लेटफॉर्म पर Free Courses, Hindi Courses और Free Certificate Courses के कैटेगरी बने हुए हैं जिससे आपको मदद मिलती है ।
- प्लेटफॉर्म पर सभी कोर्स के Online Reviews भी मौजूद होते हैं जिससे कि आप सही कोर्स और प्लेटफॉर्म चुन सकें ।
Cons
- Platform सिर्फ इंटरनेट पर मौजूद कोर्सेज को Aggregate यानि List करता है, इसका खुद का कोई कोर्स नहीं है ।
- अगर आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कोर्स प्रदान करने वाले वेबसाइट पर रिडेरेक्ट किया जायेगा, प्लेटफॉर्म पर आप कोर्स पूरा नहीं कर सकते हैं ।
Conclusion
अगर आपके अंदर सीखने की ललक है तो इंटरनेट पर मुफ्त कोर्सेज की भरमार है, जिसकी जानकारी आपको ऊपर दी जा चुकी है । आप हजारों कोर्सेज बिल्कुल मुफ्त में घर बैठे आसानी से कर सकते हैं । कई ऐसे प्लेटफार्म है जैसे Udemy, YouTube जहां आपको हिंदी में कोर्सेज मिल जायेंगे इसलिए भाषा की भी कोई बाधा नहीं है । बस जरूरत है तो सीखने के जज्बे और लगातार सीखते रहने के निश्चय की ।
- Best Amazon AWS Courses in Hindi
- Astrology Courses in Hindi
- Fashion Designing Courses in Hindi
- How to Learn Photography in Hindi
- Affiliate Marketing Course in Hindi
- What is e-learning in Hindi
- Web Designing Course in Hindi
जल्द ही इस आर्टिकल में अन्य Best Free Online Learning Platforms in Hindi भी जोड़े जाएंगे । अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । इसके साथ ही अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।