How to Start Hindi Speech in School Competition

वर्तमान समय में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां सुबह की प्रार्थना से पहले छात्रों द्वारा भाषण दिया जाता है । साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है । ऐसे में अगर आप नहीं जानते कि हिंदी भाषण की शुरुआत कैसे करें तो How to Start Hindi Speech in School Competition जरूर पढ़ें ।

आपके भाषण की शुरुआत अवश्य प्रभावी होनी चाहिए क्योंकि तभी जाकर श्रोता आपको अंत तक सुनने में रुचि लेंगे । ज्यादातर छात्र Hindi Speech देने की शुरुआत ही इतने उबाऊ या गलत तरीके से करते हैं कि उन्हें न तालियां मिलती हैं और न ही अच्छे अंक । अगर आप अपने भाषण को प्रभावी बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको अंत तक पढ़नी चाहिए ।

How to Start Hindi Speech

सबसे पहले आपको जानकारी दी जायेगी कि आप हिंदी भाषण की शुरुआत कैसे करें । इसके बाद आपको कुछ उदाहरण भी दिए जायेंगे जिससे आपको मदद मिलेगी । तो चलिए समझते हैं कि How to Start Hindi Speech:

1. Quote से करें शुरुआत

हिंदी भाषण को प्रभावी बनाने के लिए आपको जगह जगह पर उद्धरणों या Quote को जोड़ना चाहिए । उद्धरण आपके भाषण विषय से संबंधित होने चाहिए । उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपका स्पीच टॉपिक नारी शिक्षा है तो आप कुछ इस प्रकार से स्पीच की शुरूआत कर सकते हैं:

“ब्रिघम यंग ने कहा था कि अगर आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं तो आप सिर्फ एक पुरुष को शिक्षित करते हैं लेकिन अगर आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तो आप एक पूरी पीढ़ी को शिक्षित करते हैं ।”

इस तरह मान लेते हैं कि आपका भाषण विषय अस्पृश्यता और छुआछूत है तो आप लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा बोले गए अनमोल विचार से भाषण की शुरुआत कर सकते हैं ।

“लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था कि यदि कोई एक व्यक्ति को भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा ।”

2. महत्वपूर्ण आंकड़े दें

Hindi Speech शुरू करने का सबसे बढ़िया तरीका अपने विषय से सम्बन्धित आंकड़े देना है । उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आपका भाषण विषय “भारत में भ्रूण हत्या” है तो आप निम्नलिखित आंकड़ों से शुरुआत कर सकते हैं:

1. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक भारत में अवैध रूप से अनुमानित तौर पर प्रतिदिन 2,000 अजन्मी कन्याओं का गर्भपात कराया जाता है ।

2. भारत के परिप्रेक्ष्य में अगर देखें तो वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2030 तक लगभग 68 लाख कन्याएं भ्रूण हत्या का शिकार हो जायेंगी और जन्म नहीं ले पाएंगी ।

3. दमदार डायलॉग या पंक्ति बोलें

श्रोताओं और दर्शकों में जोश जगाने से बेहतर Hindi Speech शुरू करने का तरीका क्या होगा ? आप किसी दमदार डायलॉग या पंक्ति बोलकर भी अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं । इसके कुछ उदाहरण आप नीचे पढ़ सकते हैं:

“ऐसा लगता है मानों लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बुरी तरह घायल हो चुका है और अब शायद निकट भविष्य में इसका इलाज भी संभव नहीं है ।”

“अदालतों में तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख एक सच्चाई है । मुकदमा लड़ते लड़ते इंसान खत्म हो जाता है लेकिन न्याय नहीं मिलता । इसलिए न्यायिक सुधार आज की जरूरत है ।”

4. नारों से भाषण की शुरुआत करें

अगर आपके पास अपने भाषण विषय से संबंधित बढ़िया नारे हैं तो आप उन्हें भाषण की शुरुआत में बोल सकते हैं । ये नारे आपके भाषण विषय से मिलते जुलते होने चाहिए तभी जाकर श्रोताओं पर इसका प्रभाव होगा । इसके कुछ उदाहरण:

1. स्वच्छ, सुंदर हो भारत हमारा, कूड़ा मुक्त हो ये जग सारा ।

2. अगर बीमारी को दूर भगाना है तो स्वच्छता को हर पल अपनाना है ।

ऐसे ही नारों से आप अपने Hindi Speech की शुरुआत कर सकते हैं । कोशिश करें कि आपके विषय से संबंधित नारे आप खुद ही तैयार करें । इससे आपको प्रतियोगिता में ज्यादा फायदा मिलेगा ।

5. गंभीर या व्यंगात्मक प्रश्न पूछें

Start Hindi Speech with a Serious Question

Speech Start करने का अगला सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप श्रोताओं से अपने विषय सम्बन्धित कोई ज्वलंत, गंभीर या व्यंगात्मक प्रश्न पूछें । इससे आप शुरुआत से ही श्रोताओं को आकर्षित कर पाएंगे और वे आपका भाषण अंत तक सुनेंगे । ज्यादातर लोगों की यही शिकायत रहती है कि उनका भाषण कोई गौर से नहीं सुनता । लेकिन सुनेगा कौन ? क्यों ?

जबतक आप अपने भाषण को रोचक और मजेदार नहीं बनाएंगे, आपका भाषण कोई भी नहीं सुनेगा । इसका कुछ उदाहरण:

1. बताइए भला, हम ऐसे ग्रह पर क्यों रहना चाहेंगे जहां बलात्कार, चोरी, भ्रष्टाचार, हत्या के लाखों मामले रोज आते हों ? इससे भली तो हमारी पृथ्वी है ।

2. क्या आप बता सकते हैं कि भारत की आजादी के तुरंत बाद से भारत को गरीबी मुक्त करने की बात की जा रही है लेकिन भारत मुक्त क्यों नहीं हुआ ? इसलिए क्योंकि भारत को गरीबी मुक्त करने की सिर्फ बात ही तो की जा रही है ।

अगर आपके पास भाषण के लिए ज्वलंत विषयों की कमी है तो आप 100+ Speech Topics का आर्टिकल जरूर पढ़ें । इसमें हमने कुल 100 से भी ज्यादा भाषण के विषयों को जोड़ा है जिससे आपको काफी मदद मिलेगी । इससे सम्बन्धित आर्टिकल जिन्हें आप पढ़ सकते है:

How to Start Hindi Speech Examples

नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने Hindi Speech की शुरुआत कर सकते हैं । इसके अलावा हमने आपको ऊपर कुछ टिप्स दिए हैं जो आपको भाषण प्रतियोगिता में तालियां बटोरने में मदद करेंगे ।

1. प्रांगण में उपस्थित सभी जनों को मेरी तरफ से नमस्कार । मैं आमोद कुमार आप सभी को धन्यवाद करता हूं जो आप इस समारोह में उपस्थित हुए । मैं मंच से शिक्षा पर भूमंडलीकरण का प्रभाव विषय पर भाषण प्रस्तुत करने जा रहा हूं ।

2. मंच पर विराजित आज के मुख्य अतिथि माननीय श्री संजय अग्रवाल जी, सम्मानिय और हम सबके प्रिय प्रधानाध्यापक श्री मनमोहन यादव जी और प्यार शिक्षकगण को मेरा सादर अभिवादन । मैं आपके सामने भारत के एक ज्वलंत विषय समान नागरिक संहिता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करने जा रहा हूं ।

3. नमस्कार, मैं शिवम मिश्रा आज आपके सामने आत्मनिर्भर भारत विषय पर विचार प्रस्तुत करूंगा । उससे पहले मैं प्रांगण में उपस्थित अतिथि महोदय, आदरणीय प्रधानाध्यापिका महोदया, शिक्षकगण, सहपाठियों और उनके माता पिता का सदर अभिनंदन और स्वागत करता हूं । यह भाषण प्रस्तुति सिर्फ शब्दों का ढेर न होकर हमारे लिए एक सीख होगी, इसकी पूरी कोशिश मैं करूंगा ।

Conclusion

अगर आप How to Start Hindi Speech in School Competition पर अटके हैं तो ऊपर बताए गए Tips और Examples आपकी काफी मदद करेंगे । इसके साथ ही आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके 100 से ज्यादा भाषण के विषयों को आप एकत्रित कर सकते हैं । आप चाहें तो कई Online Speech Competition में भी इसी तरह से भाषण की शुरुआत कर सकते हैं ।

उम्मीद है कि आपको भाषण शुरू करने का तरीका समझ आ गया होगा । अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं । इसके साथ ही आपको अगर यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

Leave a comment