100+ Debate Topics in Hindi – वाद-विवाद के ज्वलंत विषय

अगर आप एक छात्र हैं या शिक्षण कार्य से किसी भी रूप में जुड़े हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा । इसमें आप जानेंगे कि स्कूली और कॉलेज छात्रों के लिए Best Debate Topics कौन कौन से हैं । न सिर्फ आपको बेहतरीन वाद विवाद विषय दिए जायेंगे बल्कि साथ ही आपको यह भी बताया जायेगा कि आप इन विषयों की तैयारी कैसे करें ।

वर्तमान समय में लगभग हर शिक्षण संस्थान में वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं । इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के पीछे मुख्य वजह होती है छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा का भाव जगाना और उन्हें विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक करना । अगर आप भी एक छात्र हैं या किसी भी रूप में शिक्षण कार्य से जुड़े हैं तो निम्नलिखित Debate Topics को चुन सकते हैं ।

What is Debate in Education in Hindi

Debate यानि वाद-विवाद किसी मुद्दे या संकल्प के बारे में चर्चा या संरचित प्रतियोगिता है । एक औपचारिक बहस में दो पक्ष शामिल होते हैं: एक संकल्प का समर्थन करता है और दूसरा इसका विरोध करता है । प्रतियोगिता के अंत में निर्णय लिया जाता है कि किस पक्ष के तर्क ज्यादा ठोस थे और उन्हें विजेता घोषित किया जाता है ।

विद्यालयों और कॉलेजों में साप्ताहिक या मासिक रूप से Debate Competition आयोजित किए जाते हैं । शिक्षण संस्थानों में आयोजित वाद बाद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और उनके सोचने की क्षमता को बेहतर बनाना है । अक्सर वाद-विवाद में भाग लेने वाले छात्र सूचना के विश्लेषण और गहन शोध में संलग्न होते हैं ।

Best Debate Topics in Hindi

नीचे दिए टेबल में कुल 100+ Debate Topics दिए गए हैं । इन विषयों में से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से विषय चुन सकते हैं और अपना कंटेंट तैयार कर सकते हैं । नीचे दिए गए विषय अक्सर प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहे हैं और समसामयिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण हैं ।

शिक्षा, खेल, साहित्य, सिनेमा, राजनीति जैसे विविध क्षेत्रों से चुनकर इन विषयों की सूची तैयार की गई है । आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी विषय चुन सकते हैं और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं । सभी Debate Topics वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप हैं यानि प्रासंगिक हैं ।

Serial NumberDebate Topics
1.क्या गर्भपात के लिए संवैधानिक संरक्षण समाप्त करने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही ?
2.क्या जानवरों को चिड़ियाघर में रखना सही है ?
3.क्या मांसाहार उचित है ?
4.क्या जानवरों पर चिकित्सा अनुसंधान उचित है ?
5.स्कूलों में धर्म का कोई स्थान नहीं, हां या ना ?
6.कंप्यूटर को शिक्षकों की जगह लेनी चाहिए ।
7.किताबें टेलीविजन से बेहतर हैं ।
8.क्या हमें वित्तीय शिक्षा को अनिवार्य बनाना चाहिए ?
9.क्या गूगल सबसे बेहतरीन सर्च इंजन है ?
10.विश्व स्तर पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ।
11.राजनेताओं को मिलने वाला पेंशन बंद कर देना चाहिए ?
12.क्या आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ना सही ?
13.भारत में विमुद्रीकरण (डेमोनेटाइजेशन) का फैसला सही या गलत ?
14.क्या भारत को रूस का समर्थन करना चाहिए ?
15.शिक्षण संस्थाओं में स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए ।
16.राष्ट्रवाद फायदेमंद है या खतरनाक ?
17.इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (टीवी समाचार) प्रिंट मीडिया का अंत कर देगा ।
18.मानव पीड़ा को कम करने का एकमात्र तरीका अपनी जरूरतों को नियंत्रित करना है ।
19.निजीकरण देश के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक ?
20.बढ़ती कीमतों को सरकार ही नियंत्रित कर सकती है ।
21.देश में स्वच्छता का पूरा जिम्मा सरकार का है ।
22.सरकार को नौकरी सृजन से ज्यादा स्टार्टअप के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।
23.सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को अनिवार्य कर देना चाहिए ।
24.हमारी बड़ी आबादी गरीबी का कारण नहीं बल्कि एक संपत्ति, एक संसाधन है ।
25.खेलों में भाग लेना केवल समय की बर्बादी है ।
26.बेहतर भविष्य के लिए सिर्फ व्यवहारिक विषयों (गणित, विज्ञान, अर्थशास्त्र) की पढ़ाई होनी चाहिए ।
27.कड़ी मेहनत के साथ ही भाग्य का साथ देना भी आवश्यक है ।
28.हमारी प्राथमिकता देश सेवा और देश प्रेम होनी चाहिए ।
29.ऑनलाइन स्मार्ट कक्षाएं ही भविष्य हैं ।
30.भारत में वृद्धों के लिए घर अनिवार्य होना चाहिए ।
31.क्या शहरी जीवन ग्रामीण जीवन से बेहतर है ?
32.क्या फिल्में समाज का आइना हैं ?
33.क्या दहेज लेना गलत है ?
34.क्या क्रिकेट को भारत का राष्ट्रीय खेल घोषित कर देना चाहिए ?
35.क्या हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा बना देना चाहिए ?
36.क्या हिंदी भाषा को सीखना अनिवार्य कर देना चाहिए ?
37.क्या भारत में चालक रहित कारों की अनुमति दी जानी चाहिए ?
38.क्या भारत विश्वगुरू बनने के पथ पर अग्रसर है ?
39.क्या भारत में वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित कर दिया जाना चाहिए ?
40.क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सामग्रियों पर सेंसरशिप अनिवार्य कर देना चाहिए ?
41.क्या बलात्कार की सजा मृत्युदंड होनी चाहिए ?
42.क्या सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से होनी चाहिए ?
43.सुप्रीम कोर्ट देश के लोकतंत्र की रक्षक है ।
क्या महिलाएं भारत में सुरक्षित हैं ?
44.क्या बॉलीवुड में परिवारवाद मौजूद है ?
45.क्या विश्व शांति प्राप्त करने के लिए परमाणु निरस्त्रीकरण अनिवार्य है ?
46.क्या शेयर बाजार जुए के समान है ?
47.समाज पर समाचार चैनलों का प्रभाव ।
48.क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नौकरियां छीन लेगा ?
49.क्या ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ की सीमा होनी चाहिए ?
50.वीडियो गेम्स का बच्चों पर बुरा प्रभाव
51.क्या कभी पूरे विश्व में शांति स्थापित हो सकती है ?
52.क्या पर्यावरण प्रदूषण फैलाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ?
53.क्या राजनेताओं के लिए शैक्षिक योग्यता आवश्यक है ?
54.क्या प्राइवेट शिक्षण संस्थानों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए ?
55.क्या शिक्षण संस्थानों में लड़कियों के लिए आत्मरक्षा कौशल शिक्षा अनिवार्य कर देना चाहिए ?
56.वैश्वीकरण की वजह से सामाजिक मूल्यों का ह्रास हुआ है ।
57.रामधारी सिंह दिनकर सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय कवि हैं ।
58.साहित्य में छायावाद का महत्वपूर्ण स्थान है ।
59.मार्क्सवाद दुनिया के लिए फायदेमंद या खतरनाक ?
60.क्या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता है ?
61.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता जरूरी ।
62.भारत में ज्यादातर इंजीनियरिंग कर रहे छात्र इंजीनियर बनने के लायक नहीं है ।
63.क्या भारत से आरक्षण व्यवस्था समाप्त कर देना चाहिए ?
64.क्या भारत में चलाए गए स्वच्छता मिशन का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला ?
65. क्या भारतीय मीडिया स्वतंत्र भूमिका निभाने के बजाय राजनीति से प्रेरित है ?
66.क्या संगीत तनाव कम करने में सहायक है ?
67.क्या मोबाइल बैंकिंग सुरक्षित है ?
68.क्या एक देश एक चुनाव सही ?
69.ब्रिटिश राज का भारत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा ।
70.शादी से पहले संभोग – सही या गलत ।
71.क्या भारत में नौकरियां खत्म हो रही हैं ?
72.क्या गांधीवादी दर्शन 21वीं सदी के भारत में आज भी प्रासंगिक है ?
73.भारत में समान नागरिक संहिता की जरूरत है ।
74.क्या जनसंख्या नियंत्रण एक अच्छा विचार है ?
75.क्या सिनेमा में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए ?
76.क्या स्कूलों में यौन शिक्षा दी जानी चाहिए ?
77.क्या कुछ जानवरों के विलुप्त होने के लिए मनुष्य दोषी हैं ?
78.वेश्यावृत्ति का वैधीकरण पर चर्चा होनी चाहिए ।
79.क्या भगवान ने ब्रह्मांड बनाया है या यह स्वाभाविक रूप से हुआ है ?
80.क्या सह-शिक्षा एक अच्छा विचार है ?
81.क्या पैसा कार्यस्थल में किसी अन्य कारक से अधिक लोगों को प्रेरित करता है ?
82.विधायिकाओं के सदस्यों को किसी अन्य पेशे / व्यवसाय में संलग्न होने से प्रतिबंधित करना चाहिए ।
83.क्या मानवयुक्त अंतरिक्ष यात्रा लागत के लायक है ।
84.क्या भारत को न्यूक्लियर पावर बनाना सही था ?
85.क्या वोट देने के अधिकार की उम्र सीमा घटा देनी चाहिए ?
86.वोट नहीं देने वाले सभी नागरिकों को जुर्माना भरना चाहिए ।
87.क्या सरकारी शिक्षण संस्थानों का निजीकरण कर देना चाहिए ?
88.ग्लोबल वार्मिंग कोई गंभीर समस्या नहीं है ।
89.क्या सोशल मीडिया जन बाजार पत्रकारिता के तरीकों और सूचनाओं का लोकतंत्रीकरण करके आतंकवाद को सक्षम बनाता है ?
90.क्या आधुनिक तकनीक मानव सामाजिक संपर्क को बर्बाद कर रही है ?
91.कैशलेस अर्थव्यवस्था देश के विकास के लिए अच्छी है ।
92.क्या हमें लैंगिक समानता की जरूरत है ?
93.क्या कभी भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर बन पायेगा ?
94.एयर कंडीशनर पौधों की तुलना में गर्मी को मात देने में बेहतर है ।
95.मेहनत हमेशा किस्मत से हारती है ।
96.क्या भारत में द्विदलीय प्रणाली अनिवार्य कर देना चाहिए ?
97.मीडिया लोकतंत्र के विकास में सहायक है ।
98.शिक्षा पाने और पैसा कमाने के लिए ही जीवन है ।
99.सभी लोगों को बंदूकें रखने का अधिकार होना चाहिए ।
100.क्या कर्मचारियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जानी चाहिए ?
Best Debate Topics in Hindi

भविष्य में अन्य वाद-विवाद का ज्वलंत विषय इस सूची में जोड़ दिए जायेंगे । हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और हर प्रश्न के दो उत्तर भी । ऐसे कई Heated Debate Topics हैं जो भविष्य की गर्त में छुपे हैं । इसलिए समय और परिस्थितियों के हिसाब से उभरे वाद विवाद विषयों को लेख में जोड़ दिया जायेगा ।

How to Prepare for Debate Competition

अगर आपके स्कूल/कॉलेज में Debate Competition का आयोजन हो रहा है तो आपको अवश्य भाग लेना चाहिए । अगर आपको नहीं पता कि Debate Topics पर वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी कैसे दुरुस्त करें तो नीचे दिए Tips आपकी मदद करेंगे ।

  • वाद विवाद प्रतियोगिता अक्सर दो समूहों के बीच होता है इसलिए अपने टीम के साथ बढ़िया समन्वय जरूरी है ।
  • आपका आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहना चाहिए ।
  • पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के तर्कों की तैयारी करें ताकि आपको वाद विवाद करते समय कोई दिक्कत न हो
  • चाहे आप पक्ष में हों या विपक्ष में, आपकी विषय संबंधित तैयारी और ज्ञान भरपूर होना चाहिए ।
  • वाक्य और तर्क के हिसाब से अपनी आवाज को धीमा/ऊंचा करें ।
  • दूसरे पक्ष के प्रति आपके अंदर सम्मान की भावना होनी चाहिए और उत्तेजना में आपको किसी भी प्रकार के गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

अक्सर वाद विवाद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी अपना आपा खो देते हैं और व्यक्तिगत टिप्पणियाँ करने लगते हैं । इसके अलावा विवाद में अभद्र भाषा का प्रयोग करना और अपने तर्क को साबित करने के लिए कुछ भी करना जैसी चीजें भी सामने आती हैं । ध्यान दें कि वाद विवाद प्रतियोगिता लोकतंत्र का परिचायक है । लोकतंत्र में सबको अपनी अपनी बातें रखने का पूरा अधिकार है ।

Interesting Articles:

आप किसी से सहमत/असहमत हो सकते हैं और इसका आपको पूरा अधिकार भी है । इसलिए सबसे पहले विपक्षी टीम की सभी बातों को शांत होकर सुनें और अपने जवाब को तैयार रखें । ध्यान रखें कि मतभेद हो सकता है पर मनभेद से बचकर रहें । आपको बस अपने debate topics की तैयारी और सही रूप में प्रस्तुति पर ध्यान देना चाहिए ।

Conclusion on Debate Topics

Debate Topics in Hindi में आपने जाना कि वर्तमान में वाद-विवाद के ज्वलंत विषय कौन कौन से हैं । इसके साथ ही आप इन विषयों पर अपनी तैयारी को कैसे दुरुस्त कर सकते हैं । वाद विवाद प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व निर्माण और बुद्धि विकास के लिए महत्वपूर्ण होती हैं और इसलिए आपको इनमें अवश्य भाग लेना चाहिए ।

अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं । इसके साथ ही अगर आपके मन में कुछ बेहतरीन debate topics हैं तो उन्हें भी कॉमेंट करके पूछ सकते हैं । आशा है कि आपको Vad vivad samvad kya hai समझ आ गया होगा और आप इस आर्टिकल को शेयर करेंगे ।

5 thoughts on “100+ Debate Topics in Hindi – वाद-विवाद के ज्वलंत विषय”

  1. Kya hindi bhasha ko bolana अनियलवार्य kar Dena chahiye ya nahi debate me batayiye

    Reply
  2. Kya shaadi vyah seniority/extra qualified basis hona chahiye ya choice based hona chahiye jaisa ki “Kavi khushi kavi gum” mein religion aur choice mein nayak ne choice ko gurutwa diya tha

    Reply

Leave a comment