आपके Electricity Bill में अलग अलग शुल्क लिखे होते हैं । लेकिन क्या आपको उन सभी शुल्कों के बारे में पता है ? खासकर कि लोगों को Sundry Charges को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहता है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे । आपसे कौन कौन से शुल्क किन कारणों से लिए जाते हैं, वे कारण आपको पता होना चाहिए ताकि आप किसी फ्रॉड से बच सकें ।
आर्टिकल में आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी दी जायेगी:
- सन्ड्री चार्जेस क्या हैं ?
- यह चार्ज क्यों लगाया जाता है ?
- आप इस चार्ज से कैसे बच सकते हैं ?
- क्या आपको Sundry Charges Refund मिल सकता है ?
इन सभी प्रश्नों का विस्तृत उत्तर जानने के लिए आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए । उदाहरण के माध्यम से आपको पूरी विस्तृत जानकारी दी जायेगी । अगर आप बिजली विभाग में जाकर बिजली बिल जमा नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं । इसकी भी जानकारी आपको आर्टिकल के अंत में दी जायेगी ।
Sundry Charges in Electricity Bill
इलेक्ट्रिक बिल में Sundry Charges का अर्थ उत्पादन की लागत और सेवा की डिलीवरी के लिए बिल में जोड़ा गया शुल्क है । एक सामान्य बिजली बिल में फिक्स्ड चार्ज टैरिफ, एनर्जी चार्ज, फ्यूल सरचार्ज जुड़ा होता है लेकिन सामान्य बिजली खपत शुल्क के अलावा जितने भी शुल्क लिए जाते हैं उन्हें सन्ड्री चार्जेस के रूप में जोड़ा जाता है ।
ये उस प्रकार के चार्जेस होते हैं जो किसी भी कैटेगरी में फिट नहीं बैठते हैं । यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक बिजली कंपनियां चाहे सरकारी हो या निजी, इन्होंने सन्ड्री चार्जेस को लेकर कोई परिभाषा या कारण नहीं दिया है । बिजली बिल में बस ग्राहकों को विविध शुल्क का एक अलग से कॉलम बना कर दिया जाता है जिसमें कटने वाली धनराशि मात्र अंकित होती है ।
अगर आप बिजली विभाग से इसके बारे में ज्यादा जानकारी मांगते हैं तो वे आनाकानी करते हैं या बोलते हैं कि पहले बिजली बिल जमा करो फिर कारण बताए जायेंगे । इस वजह से कोई भी आज तक समझ नहीं पाया है कि Sundry Charges क्या होते हैं । बस आप इतना समझ लीजिए कि आप सामान्य रूप से जितना बिजली बिल का खपत कर रहे हैं, उस बिल के अलावा अन्य जितने शुल्क लगाए जाते हैं वे सन्ड्री चार्जेस के अंतर्गत ही आते हैं ।
Sundry Charges से कैसे बचा जा सकता है ?
Sundry Charges से बचने के लिए आपके पास सिर्फ कानूनी सहायता ही ले सकते हैं । अगर आपको लगता है कि आपसे मनमाना सन्ड्री चार्जेस वसूले गए हैं तो आप इसकी शिकायत अपने जिला अदालत से कर सकते हैं । इस तरह आप इस चार्ज से बच सकते हैं ।
इसके अलावा आप बिजली बिल जमा करते समय इस बिल से बचने के तरीकों के बारे में भी पूछ सकते हैं हालांकि कम ही संभावना है कि आपको सही जवाब दिया जाए । इस चार्ज से संबंधित सैंकड़ों ऐसे कोर्ट केस चल रहे हैं और कई केस समाप्त भी हो चुके हैं । बिना कारण दिए लोगों के बिजली बिल में हजारों रुपए का विविध शुल्क जोड़ दिया जाता है और इसके खिलाफ आप आवाज उठा सकते हैं ।
Casemine वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं कि सैंकड़ों लोगों ने इस मामले को कोर्ट तक खींचा है और ज्यादातर लोगों को न्याय भी मिला है । कई बार कोर्ट ने बिजली कंपनियों को फटकार भी लगाई है और अगर आपका दावा सही रहा तो आपको कोर्ट के चक्कर काटने पर लगने वाला कुल खर्च भी बिजली कंपनी द्वारा दिया जायेगा ।
क्या Sundry Charges Refund हो सकता है ?
अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है कि क्या Sundry Charges Refund किया जा सकता है । तो इसका उत्तर है कि अगर आप बिजली कंपनियों से यह आशा करेंगे कि आपको आपके रुपए वापस मिलेंगे तो निराशा ही हाथ लगेगी । अगर आपसे मनमाना सन्ड्री चार्जेस लिए गए हैं और शुल्क सामान्य से कई गुना ज्यादा है तो आप कोर्ट में मामला उठा सकते हैं ।
इसमें कोर्ट आपकी मदद करेगा और अगर आपके दावे सहित साबित हुए तो आपको Sundry Charges Refund मिल सकता है । साथ ही आपको कोर्ट के चक्कर काटने पर खर्च हुए रुपए भी वापस मिल सकते बैन हालांकि ऐसा बहुत ही कम मामलों में ही हुआ है । आपको एक जागरूक नागरिक बनना चाहिए और अगर अन्याय होता है तो आवाज उठानी चाहिए ।
यह भी पढ़ें:
- ATM Card Maint Charges in Hindi
- Credit and Debit Meaning in Hindi
- Axis Bank Consolidated Charges
- TRF Charges in Banking in Hindi
- World Consumers Right Day
- What is Telecalling Job in Hindi
- ECSRTNCHGS in ICICI Bank in Hindi
बिजली बिल और इससे जुड़े मनमाना चार्जेस वसूलने से संबंधित कई केसेस कोर्ट में चल रहे हैं और कइयों को न्याय भी मिल चुका है । अगर आपको लगता है कि आपके साथ अन्याय हो रहा है और आपसे कई गुना ज्यादा चार्ज वसूला जा रहा है तो आपको अपनी आवाज अवश्य उठानी चाहिए ।
Conclusion
Sundry Charges सामान्य रूप से लगने वाले बिजली खपत शुल्क से अलग होते हैं । इन्हें किसी खास कैटेगरी में नहीं रखा जा सकता इसलिए इन्हें सन्ड्री चार्जेस या विविध शुल्क के दायरे में रखा जाता है जिसका अर्थ है कि कई प्रकार के शुल्क इसमें शामिल हो सकते हैं । बिजली कंपनियों द्वारा इस शुल्क से सम्बन्धित कोई उचित कारण अबतक नहीं दिया गया है ।
अगर आपको लगता है कि आपसे मनमाना सामान्य से कई गुना ज्यादा सन्ड्री चार्जेस वसूले गए हैं तो आप इसकी शिकायत विभिन्न मंचों पर कर सकते हैं । अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें ।