हाल ही में बिजनेस की दुनिया से खबर आ रही थी कि भारत के पास 100 Unicorn Company हैं जिनकी वैल्यूएशन $250 बिलियन है । किसी भी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा यूनिकॉर्न कंपनियों का होना अर्थव्यवस्था के लिहाज से शुभ माना जाता है । पर क्या आपने कभी सोचा है कि यूनिकॉर्न कंपनी क्या होती है ? आखिर इसका नाम यूनिकॉर्न क्यों पड़ा ?
इसके साथ ही किसी देश में ज्यादा से ज्यादा यूनिकॉर्न कंपनियों का होना क्यों देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है ? इन सभी रोचक प्रश्नों का उत्तर हम आपको एक एक करके देंगे । इसके साथ ही आपको व्यवसाय में Minicorn, Soonicorn, Decacorn, Hectocorn Startups या कंपनियां क्या होती हैं, इसकी भी जानकारी दी जायेगी ।
आगे बढ़ने से पहले हम आपको बताते चलें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा Unicorn Companies हैं । इसके पश्चात चीन और फिर भारत का स्थान है । अमेरिका में कुल 865 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं, चीन में कुल 224 तो वहीं भारत में 108 । हालांकि भारत थोड़ा पीछे है लेकिन भारतीय कंपनियों की ग्रोथ इतनी तेजी से हो रही है कि जल्द ही भारत चीन को पछाड़ देगा ।
Unicorn Company क्या होती है ?
Unicorn Company का दर्जा उन कंपनियों को दिया जाता है जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए बिना $1 बिलियन के मूल्यांकन तक पहुँच जाते हैं । अमेरिका और चीन के पश्चात भारत में सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनका वैल्युएशन 1 बिलियन डॉलर से अधिक है । Flipkart, OYO Rooms, Zerodha भारतीय यूनिकॉर्न कंपनियों के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं ।
भारत सहित दुनियाभर में रोज सैंकड़ों हजारों की संख्या में स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं । कुछ स्टार्टअप वाकई लोगों को काफी पसंद आते हैं और तेजी से विकसित होते हैं । इनके विकसित होने के कारणों में निम्नलिखित शामिल हैं:
- लोगों की समस्याओं का आसान हल करना
- सबसे अलग और खास प्रोडक्ट/सर्विस तैयार करना
- लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से अपडेटेड रहना
Examples of Unicorn Companies in India
भारत तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था है । हाल के कुछ वर्षों में बहुमुंखी विकास की वजह से भारत में निवेश बढ़ा है, भारतीय कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है और साथ ही नए स्टार्टअप हजारों की संख्या में शुरू हुए हैं । Ease of Doing Business के इंडेक्स में भी भारत का रैंक बेहतर हुआ है । इसी सूची में एक अन्य उपलब्धि भारत के हाथ लगी है, और वह है भारत में 100+ Unicorn Companies का होना ।
भारत में तेजी से ऐसी कंपनियां उभर रही हैं जिनका कुल वैल्युएशन 1 बिलियन डॉलर से अधिक है । चलिए एक नजर उन्हीं कुछ कंपनियों पर डालते हैं:
1. PayTM
PayTM भारत की एक Unicorn Company है जिसकी कुल वैल्यू $2 billion है । Indian Finance Technology के क्षेत्र में पेटीएम एक तरह से क्रांति ही है । कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा हैं और उन्होंने इसकी शुरुआत वर्ष 2010 में की थी ।
PayTM की शुरुआत mobile top up service देने भर तक सीमित था लेकिन धीरे धीरे कंपनी ने लोगों की जरूरतों को समझा और आज आप इसकी मदद से टिकट बुकिंग से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक लगभग हर वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं ।
2. Zerodha
Unicorn Company List में अगला स्थान Zerodha का है । जेरोधा भारत की सबसे बड़ी Stock Broker Companies में से एक है । अगर आप बिना किसी ब्रोकर की मदद के ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो Zerodha की मदद ले सकते हैं । 15 August 2010 को कंपनी की शुरुआत हुई थी और आज इसका user base 9 million+ है ।
हाल ही में आई खबर के मुताबिक, Zerodha ने वर्ष 2022 के वित्तीय वर्ष में ₹2,094.4 crore का मुनाफा कमाया है । जहां ढेरों विदेशी और भारतीय स्टार्टअप्स 1 रुपया कमाने के लिए 5 से 10 रूपए तक खर्च कर रहे हैं, उनके लिए जिरोधा एक Case Study होनी चाहिए ।
3. Zoho
भारत की अगली Successful Unicorn Company है Zoho जिसने वित्तीय वर्ष 2022 में Rs 2,749 crore का मुनाफा कमाया । कंपनी की शुरुआत वर्ष 1996 में हुई थी और इसके संस्थापक Sridhar Vembu हैं । कंपनी अपने ग्राहकों को Online Office Suite के साथ ही विभिन्न Computer Software और Business Tools प्रदान करती है ।
वर्ष 2022 के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी में 12000 से भी ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं । Mass Layoffs के इस युग में Zerodh ने अभी तक एक भी कर्मचारी को cost cutting जैसे कारणों की वजह से कंपनी से नहीं निकाला है । Zerodha की ही तरह जोहो भी स्टार्टअप्स के लिए एक केस स्टडी होनी चाहिए ।
इनके अलावा MPL, Apna, UpGrad, BharatPe, CRED, PharmEasy आदि भी यूनिकॉर्न कंपनियां हैं । आप Unicorn Company List नीचे दिए तस्वीर में देख सकते हैं ।
इसका नाम Unicorn क्यों और कब पड़ा ?
Unicorn नाम का इजात Capitalist Aileen Lee ने उन कंपनियों के लिए किया जिनका वैल्युएशन 1 बिलियन से अधिक था । इसके बाद इसी नाम को Venture Capitalism की दुनिया में अपना लिया गया । जिस प्रकार यूनिकॉर्न दुर्लभ हैं उसी प्रकार 1 बिलियन डॉलर से अधिक की वैल्युएशम वाली कंपनियां भी दुर्लभ हैं ।
1 बिलियन से अधिक की वैल्युएशन वाली कंपनियों को यूनिकॉर्न कहने के पीछे कारण भी यही था कि जिस प्रकार यूनिकॉर्न दुर्लभ होते हैं, उसी प्रकार 1 बिलियन डॉलर से अधिक की वैल्युएशन वाली कंपनियां भी सीमित मात्रा में ही हैं । असल में अगर हम Animal Kingdom में देखें तो यूनिकॉर्न का अर्थ एक सींग वाला जानवर या घोड़ा 🦄 होता है । यह नाम वर्ष 2013 में रखा गया था ।
Terms Related to Unicorn
ज्यादातर लोगों को सिर्फ और सिर्फ Unicorn शब्द की ही जानकारी है । जिन कंपनियों की वैल्युएशन 1 बिलियन डॉलर से अधिक हो जाए, उन्हें यूनिकॉर्न कह दिया जाता है । लेकिन उन कंपनियों को क्या कहा जाता है जो 10 बिलियन डॉलर की वैल्युएशन पर हैं या जो 1 बिलियन डॉलर की वैल्युएशन पर पहुंचने ही वाली हैं ? चलिए जानते हैं ।
1. Minicorn
Minicorn का दर्जा उन स्टार्टअप को दिया जाता है जिनका मूल्यांकन 1 मिलियन डॉलर से अधिक का है और वे तेजी से एक Unicorn Company बनने की तरफ बढ़ रहे हैं । कह सकते हैं कि किसी कंपनी की सफलता और विकास की पहली सीढ़ी 1 मिलियन डॉलर का होता है ।
Minicorn Companies को स्टार्टअप इकोसिस्टम से भी भरपूर सहायता मिलती है और वे 1 बिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश में प्रयासरत रहते हैं । भारत में ऐसी सैंकड़ों मिनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनकी वैल्यूएशन 1 मिलियन डॉलर से अधिक की है ।
2. Soonicorn
Soonicorn उन कंपनियों को कहा जाता है जो जल्द ही Unicorn Company बनने यानि 1 बिलियन डॉलर की वैल्युएशन तक पहुंचने के करीब हैं । कंपनियों के Financial Forecast और अन्य ढेरों फैक्टर्स को ध्यान में रखकर कहा जा सकता है कि कोई कंपनी जल्द ही यूनिकॉर्न बन सकती है ।
Indian Soonicorn Companies की सूची में Book My Show, Bright Champs, CueMath आदि शामिल हैं । इन कंपनियों को Angel Investors और Venture Capitalists से फंडिंग प्राप्त होती है ।
3. Decacorn
Decacorn Company का दर्जा उन कंपनियों को दिया जाता है जिनकी कुल वैल्युएशन 10 बिलियन डॉलर या उससे अधिक हो जाए । दुनिया में काफी कम ही ऐसी कंपनियां हैं जिनकी कुल वैल्युएशन 10 बिलियन डॉलर से अधिक हो । ध्यान दीजिए कि कोई भी कंपनी डिकाकॉर्न, यूनिकॉर्न आदि की कैटेगरी में तभी आती हैं जब वे प्राइवेट होती हैं ।
यानि जैसे ही वे IPO के लिए लिस्ट हो गईं, वैसे ही वे पब्लिक कंपनियां बन जाती हैं और फिर उन्हें Unicorn Company आदि का दर्जा नहीं दिया जाता है । भारत में Swiggy, OYO और Byjus आदि डिकाकॉर्न कंपनियां हैं ।
4. Hectocorn
अंत में आते हैं Hectocorn । Hectocorn Company उन कंपनियों को कहा जाता है जिनका कुल वैल्युएशन 100 बिलियन डॉलर से अधिक का हो । इन्हें Super Unicorn भी कहा जाता है । विश्वभर में चुनिंदा कंपनियां ही ऐसी हैं जिन्हें Hectocorn का दर्जा दिया जाता है ।
उदाहरण के तौर पर Apple, Google, Microsoft, Facebook, Oracle और Cisco Hectocorn Companies की श्रेणी में आते हैं ।
Unicorn Companies किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर कैसे ?
हम वैश्विक दृष्टिकोण से नहीं बल्कि भारतीय दृष्टिकोण से देखें तो Unicorn Companies भारत के लिए काफी फायदेमंद रही हैं । एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में यूनिकॉर्न कंपनियों ने लगभग 2,72,000 लोगों को औपचारिक रूप से रोजगार प्रदान किया है । अगर हम अनौपचारिक रूप से देखें तो इन कंपनियों द्वारा प्रदान किए गए रोजगार की संख्या लाखों में होगी ।
इसके अलावा आप किसी भी Unicorn Company को उठा कर देख लीजिए, इन्होंने भारतीय जनता की समस्याओं का अनोखा समाधान ही किया है । दवाइयों से लेकर होटल बुकिंग तक, सबकुछ अब आज से कुछ वर्षों पूर्व के मुकाबले काफी आसान हो चुका है । इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय अर्थव्यवस्था को कई लाभ प्राप्त हो रहे हैं ।
कई अर्थशास्त्रियों का यह भी मानना है कि अगर भारत में यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई तो भारत की अर्थव्यवस्था मौजूदा स्तिथि से 3 से 4 गुना अधिक होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा । Global Innovation Index में भारत की स्तिथि आज वर्ष 2014 से बेहतर है, इसका कारण भी Indian Startups और यूनिकॉर्न कंपनियां ही हैं ।
FAQs
1. भारत में कितनी यूनिकॉर्न कंपनियां हैं ?
भारत में कुल 108 Unicorn Companies हैं तो वहीं पूरे विश्वभर में यूनिकॉर्न कंपनियों की गिनती 1200 से भी ज्यादा है । सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न कंपनियां अमेरिका में हैं ।
2. यूनिकॉर्न का नाम यूनिकॉर्न क्यों है ?
यूनिकॉर्न दरअसल एक सिंग के जानवर या घोड़े होते हैं जो दुर्लभ होते हैं । 1 बिलियन डॉलर से अधिक की वैल्युएशन वाली कंपनियों की संख्या भी कम ही है इसलिए ऐसी कंपनियों को भी यूनिकॉर्न कहा गया । कंपनियों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले Aileen Lee ने किया था ।
3. कुछ भारतीय यूनिकॉर्न कंपनियां कौन सी हैं ?
Zerodha, Zoho, PayTM, BharatPe, OYO Rooms, Razorpay, Groww आदि भारतीय यूनिकॉर्न कंपनियों के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं । भारत में कुल 108 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं ।
4. क्या Physics Wallah एक यूनिकॉर्न है ?
Physics Wallah एक यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है जिसकी कुल वैल्युएशन 1 बिलियन डॉलर से भी अधिक है । यह एक Indian Education Platform है जिसके संस्थापक अलख पांडे हैं ।
5. Unicorn Meaning in Hindi क्या है ?
Unicorn का हिंदी अर्थ एक सींग वाला जानवर होता है लेकिन बिजनेस की दुनिया में यह शब्द उन कंपनियों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है जिनकी वैल्यू 1 बिलियन डॉलर से अधिक की होती है ।