आपने डेबिट कार्ड का नाम अवश्य सुना होगा या हो सकता है कि आप उसका उपयोग भी कर रहे हों । लेकिन क्या आप जानते हैं कि Virtual Debit Card क्या होता है ? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपको इस विषय पर पूरी जानकारी देगा । देश दुनिया में टेक्नोलॉजी का विकास तेज गति से हो रहा है जिसकी वजह से Education से लेकर Banking तक, हर क्षेत्र विकसित टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं ।
खासकर कि भारत के परिप्रेक्ष्य में देखें तो भारत तेज गति से डिजिटल इकोनॉमी की ओर बढ़ रहा है । Cashless Economy पर जोर दिया जा रहा है जिसकी वजह से UPI की अपार सफलता देखने को मिल रही है । लेकिन कैशलेस अर्थव्यवस्था में सिर्फ यूपीआई ही नहीं बल्कि वर्चुअल डेबिट कार्ड भी अपना योगदान दे रहे हैं ।
लेकिन कैसे ? इसके बारे में हम विस्तार से इस आर्टिकल में समझेंगे । Virtual Debit Card क्या होते हैं, इन्हें कब और क्यों इश्यू किया जाता है, इसके फायदे क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें जैसे ढेरों प्रश्नों का उत्तर आपको एक एक करके दिया जायेगा ।
Virtual Debit Card क्या है ?
Virtual Debit Card को डिजिटल डेबिट कार्ड भी कहा जाता है जिसे बैंक खाताधारक मोबाइल ऐप की मदद से जेनरेट कर सकते हैं । यह डेबिट कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक रूप होता है लेकिन इसका इस्तेमाल एक सामान्य डेबिट कार्ड की तरह ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जा सकता है ।
उदाहरण के तौर पर अगर आपका बैंक खाता खुला है तो आपको एक डेबिट कार्ड दिया गया होगा । यह डेबिट कार्ड Physical Form में होता है यानि आप इसे अपने वॉलेट या जेब में रख सकते हैं । इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन लेनदेन के लिए करते हैं । लेकिन एक वर्चुअल डेबिट कार्ड डिजिटल रूप में आपके मोबाइल में मौजूद होता है यानि आप इसे छू या पकड़ नहीं सकते ।
लेकिन इसका इस्तेमाल एक सामान्य डेबिट कार्ड की तरह किया जा सकता है, एटीएम मशीन से रूपए निकालने के अलावा । इस Virtual Debit Card का अपना Card Number, CVV और Expiry Date होती है जिसकी मदद से Online Transaction किया जा सकता है । हालांकि इसका इस्तेमाल आप एटीएम मशीन से रूपए निकालने के लिए नहीं कर सकते हैं ।
Features of Virtual Debit Card
अगर आपके पास एक Virtual Debit Card है या आप बनवाने की सोच रहे हैं तो आपको इसकी विशेषताओं के बारे में पता होना चाहिए । तो चलिए एक नजर डालते हैं वर्चुअल डेबिट कार्ड की विशेषताओं पर और जानते हैं इसकी खासियत:
1. वर्चुअल डेबिट कार्ड को आप घर बैठे जेनरेट कर सकते हैं । इसके अलावा आप इसे जब चाहें Block या Unblock भी कर सकते हैं । यह सब कुछ आप अपने बैंक के ऑफिशियल मोबाइल ऐप की मदद से कर सकते हैं जिसके बारे में हमने Debit Card Hotlisting में भी जानकारी दी है ।
2. आप अपने मनमुताबिक वर्चुअल डेबिट कार्ड का Per Day Limits भी तय कर सकते हैं । इस कार्ड की मदद से आप एक दिन में कितनी बार ट्रांजेक्शन कर सकते हैं या कितनी राशि तक का लेनदेन कर सकते हैं, यह खुद आप तय कर सकते हैं ।
3. इसका इस्तेमाल आमतौर पर सभी Merchant Sites या Platforms पर किया जा सकता है जहां डेबिट कार्ड स्वीकार किया जाता है । हालांकि आपका वर्चुअल डेबिट कार्ड किस कंपनी का है यह इसके इस्तेमाल पर असर डाल सकता है ।
4. Virtual Debit Card के इस्तेमाल से आपको रिवार्ड पॉइंट्स, कैशबैक, स्पेशल ऑफर आदि प्राप्त हो सकता है । यानि यह पूरी तरह से एक फिजिकल डेबिट कार्ड की ही तरह फायदे प्रदान करता है ।
5. सबसे खास बात तो यह है कि इसे चुराया नहीं जा सकता है और न ही यह नॉर्मल डेबिट कार्ड की तरह खो सकता है । हालांकि अगर आपको लगता है कि आपके वर्चुअल डेबिट कार्ड से संबंधित कोई संदेहजनक एक्टिविटी हुई है तो आप ऐप की मदद से इसे तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं ।
Virtual Debit Card कब इश्यू किया जाता है ?
Virtual Debit Card आमतौर पर तब इश्यू किया जाता है जब आप किसी बैंक में नया नया खाता खुलवाते हैं । तुरंत बैंक खाता खुलवाते ही आपको डेबिट कार्ड इश्यू नहीं किया जा सकता है । लेकिन आप बैंक के मोबाइल ऐप की मदद से तुरंत ही एक वर्चुअल डेबिट कार्ड जेनरेट कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन शुरू कर सकते हैं ।
कई बार वर्चुअल डेबिट कार्ड सिर्फ अस्थाई रूप से जेनरेट किया जा सकता है । जब तक बैंक आपके पते पर प्लास्टिक डेबिट कार्ड कुरियर नहीं कर देता, तब तक आप वर्चुअल डेबिट कार्ड का अस्थाई रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं । आज के डिजिटल युग में कई लोग अब डिजिटल रूप से खाता खुलवाते हैं, बिना बैंक जाए । ऐसे में उन्हें वर्चुअल डेबिट कार्ड इश्यू करने की सुविधा दी जाती है ।
आपको Internet Banking के लिए जरुरी जानकारियां प्रदान की जाती हैं जिनकी मदद से आप बैंक के ऑफिशियल ऐप में लॉगिन कर सकते हैं । इसके पश्चात आप बड़े ही आसानी से घर बैठे Virtual Debit Card Generate कर सकते हैं ।
Benefits of Virtual Debit Card
एक Virtual Debit Card के ढेरों फायदे हैं । इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आपको इसे अपने साथ हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं है और न ही इसके खो जाने या चोरी हो जाने का तनाव लेना है । चलिए बिंदुवार ढंग से जानते हैं कि वर्चुअल डेबिट कार्ड के क्या फायदे हैं:
1. प्लास्टिक से बने डेबिट कार्ड के मुकाबले यह ज्यादा सुरक्षित होते हैं और इनके खोने या चोरी होने का डर बिल्कुल नहीं रहता है ।
2. वर्चुअल डेबिट कार्ड इसलिए भी ज्यादा सुरक्षित होते हैं क्योंकि ये पूरी तरह से Password Protected होते हैं । इन्हें सिर्फ आप ही अपने Mobile Banking Application की मदद से एक्सेस कर सकते हैं ।
3. आप इन कार्ड्स को बिना बैंक जाए घर बैठे आसानी से Block या Unblock कर सकते हैं । आपको बस अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करके कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करना है ।
4. आप अपने हिसाब से Per Day Limits भी सेट कर सकते हैं । यानि कि आपके Virtual Cardsl से एक दिन में कितनी धनराशि खर्च होनी चाहिए, यह भी आपके कंट्रोल में रहेगा ।
5. Plastic Cards की ही तरह वर्चुअल कार्ड के इस्तेमाल पर भी आपको कई प्रकार के ऑफर, डिस्काउंट और कैशबैक मिलते हैं । Foods, Shopping, Online Bills का भुगतान करने पर आपको डिस्काउंट, रिवार्ड प्वाइंट या कैशबैक मिल सकता है ।
वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे प्राप्त करें ?
Virtual Debit Card को बैंक द्वारा इश्यू नहीं किया जाता है बल्कि आप इसे खुद से मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन की मदद से जेनरेट कर सकते हैं । लगभग सभी बैंक अपने खाताधारकों को इसकी सुविधा डिजिटल माध्यमों से प्रदान करते हैं । उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आप एक State Bank of India Cardholder हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए स्टेप्स की मदद से कार्ड जेनरेट कर सकते हैं:
1. सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाकर अपने बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें । आप चाहें तो अपने YONO SBI में भी लॉगिन कर सकते हैं ।
2. इसके पश्चात Requests सेक्शन पर क्लिक करें ।
3. Requests Section में जाने के पश्चात आपको State Bank Virtual Card पर क्लिक करना है ।
4. अब आपके समाने वो सभी वर्चुअल कार्ड डिस्प्ले हो रहे होंगे जिन्हें आपने जेनरेट किया है या जो आपके बैंक खाता से जुड़े हुए हैं । इसमें Card Number, creation date, Expiry, limit amount, used amount, status आदि लिखा होगा ।
5. अब आप इस सेक्शन की ही मदद से एक Virtual Debit Card Generate कर सकते हैं । यहां से आप अपने कार्ड को मैनेज भी कर सकते हैं ।
Conclusion
Virtual Debit Card बैंकों द्वारा मान्यता प्राप्त डिजिटल कार्ड्स होते हैं जिन्हें खाताधारक घर बैठे अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन की मदद से जेनरेट कर सकता है । इसका इस्तेमाल Online Transactions के लिए किया जा सकता है । यह प्लास्टिक डेबिट कार्ड जैसे ही फायदे प्रदान करता है ।
Interesting Articles:
- Debit Card Hotlisting क्या है ?
- Debit by Transfer क्या है ?
- Payment Processed का अर्थ क्या है ?
- Could Not Initiated Transaction का अर्थ
- POS Transaction क्या होता है ?
- Debit और Credit में अंतर क्या है ?
- UPI ID कैसे बनाएं ?
उम्मीद है कि आपके सभी प्रश्नों का उत्तर इस आर्टिकल में मिल गया होगा । अगर आपके मन में इस विषय से सम्बन्धित अन्य कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । साथ ही अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें ।