आपने अवश्य ही कुछ लोगों को स्वेच्छा से साफ सफाई करते, बड़ी संख्या में रक्तदान देते या ठंडी के दिनों में गरीबों को कंबल बांटते देखा होगा । ऐसे कार्यों को करने वाले लोग ही समाज सेवक कहलाते हैं और इनके द्वारा किए गए सामाजिक भलाई के कार्यों को सामाजिक कार्य या Social Work कहा जाता है ।
ये सामाजिक कार्यकर्ता कई बार किसी NGO से जुड़कर कार्य करते हैं तो कई बार ये स्वतंत्र रूप से भी समाज सेवा करते हैं । किसी देश के उत्थान और विकास में इन समाजसेवियों का भी एक बड़ा योगदान है जिसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता । इस लेख में हम इसी विषय से संबंधित बिंदुओं पर बात करेंगे:
- What is social work in Hindi
- सामाजिक कार्यकर्ता कौन होते हैं ?
- सामाजिक कार्यों के अंतर्गत आने वाले कार्य
- सामाजिक कार्य के फायदे
- सोशल वर्क कोर्स
What is Social Work in Hindi
Social Work यानि सामाजिक कार्य एक अभ्यास-आधारित पेशा है जो सामाजिक परिवर्तन, विकास, सामंजस्य और लोगों और समुदायों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है । जिसमें प्रशिक्षित पेशेवर कमजोर (आर्थिक, सामाजिक.सांस्कृतिक) लोगों की मदद करने के लिए समर्पित हैं ।
उदाहरण के तौर पर महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिराव फुले आदि न सिर्फ समाज सुधारक थे बल्कि समाज सेवी भी थे । महात्मा ज्योतिराव फुले को हम एक महान भारतीय समाज सुधारक कह सकते हैं जिन्होंने भारत में पिछड़े वर्ग और महिलाओं के उत्थान के लिए कई सफल प्रयास किए ।
दूसरा उदाहरण आप एक ऐसे व्यक्ति का ले सकते हैं जो स्कूली या कॉलेज छात्रों को Counselling और Mental Therapy देने का कार्य करता हो । कई बार Social Work बिना किसी फल की प्राप्ति की उम्मीद किए बिना भी होती है तो कई बार यह एक पेशे के रूप में अपनाया जाता है । भारत सहित दुनियाभर के कई समाज सेवक महीने का अच्छा खासा रूपया भी कमाते हैं ।
Who is Social Worker in Hindi
समाज सेवा करने वाले व्यक्तियों को Social Worker या समाज सेवक कहा जाता है । समाज सेवक कई प्रकार से समाज और देश की मदद करते हैं । वे सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना, सामाजिक कार्य आचार संहिता को अपनाना, विविध समुदायों के सदस्यों के लिए सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए अधिवक्ता बनने जैसे कार्यों को करते हैं ।
भारत में भी बड़े पैमाने पर Social Work किया जाता है । भारत के कुछ महान समाज सेवक कुछ इस प्रकार हैं:
- अन्ना हजारे
- विनोबा भावे
- ज्योतिबा फुले
- अरुणा रॉय
- मेधा पाटकर
- कैलाश सत्यार्थी
वर्तमान समय में देखें तो कैलाश सत्यार्थी एक बड़े Social Worker हैं और उन्हें समाज सेवा के लिए नोबेल शांति पुरस्कार भी दिया गया था । एक भारतीय समाज सुधारक हैं जिन्होंने भारत में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया और शिक्षा के सार्वभौमिक अधिकार की वकालत की । समाज सेवा करने के ढेरों प्रकार हैं और आप अपने सहूलियत के अनुसार Social Work कर सकते हैं ।
समाज कार्य के अंतर्गत क्या आता है ?
समाज कार्य के अंतर्गत कई सारी चीजें आती हैं । गांवों में स्वच्छता और साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने से लेकर गरीबी, बलात्कार, अपहरण, बाल श्रम जैसे विषयों पर अपनी आवाज उठाने तक, सब कुछ समाज कार्य के अंतर्गत आता है । Social Work के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य आते हैं:
- सार्वजनिक क्षेत्रों में साफ सफाई
- वनीकरण
- सामाजिक समस्याओं, शिक्षा और स्वच्छता जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने वाले जुलूस
- जागरूकता रैलियां
- स्वास्थ्य शिविरों के लिए डॉक्टरों को आमंत्रित करना
- सामुदायिक सर्वेक्षण
- सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जुलूस और नारे, पोस्टर
- गरीबों में खाद्य सामान वितरण
- जरूरतमंदों को मानसिक चिकित्सा उपलब्ध कराना
- अशिक्षित छात्रों/व्यक्तियों को शिक्षित करना
ऐसे ही कई कार्य हैं जो Social Work के अंतर्गत आते हैं । इसका कोई निश्चित प्रारूप नहीं है कि इसके अंतर्गत आप सिर्फ पूर्वनिर्धारित कार्य ही कर सकते हैं । हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हुई थी जिसमें एक व्यक्ति सड़क के गड्ढों को मुफ्त में भरने का कार्य करते हैं ।
हालांकि समाज कार्य का अर्थ हमेशा ध्यान में रखा जाना चाहिए और उसके अनुरूप ही कार्य किए जाने चाहिए । समाज सेवा का अर्थ है ऐसे कार्य जो सच में समाज का उत्थान करे, किसी एक व्यक्ति का नहीं । समाज सेवा का उद्देश्य ही किसी वर्ग या समूह का उत्थान है ।
Benefits of Social Work in Hindi
बात करें अगर Benefits of social work की तो इसका सबसे बड़ा फायदा देश की नीतियों और कानूनों से जुड़ा हुआ है । भारत में समाज कार्य और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वजह से क्रांतिकारी बदलाव आए हैं । महात्मा गांधी से लेकर कैलाश सत्यार्थी तक, इन्होंने देश की आजादी से लेकर बाल श्रम और अनिवार्य शिक्षा पर बल देकर देश में बड़े बड़े परिवर्तन किए ।
भारत के कई कानूनों और नीतियों पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से समाज कार्य से संबंधित आंदोलनों का प्रभाव है । इसके अन्य फायदे इस प्रकार हैं:
- सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष
- जीवन और समुदायों में सुधार
- प्रणालीगत अन्याय को मिटाने वाली विधायी नीतियों को आकार देना
- चुनौतियों से पार पाने में दूसरों की मदद करना
- समाज में लोगों के जीवन में सुधार
इसके अलावा अगर आप Social Work करते हैं तो आपका भविष्य भी बेहतर बनता है और आपके लिए कई क्षेत्रों में नौकरियों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं । इसके फायदे न सिर्फ समाज तक सीमित हैं बल्कि जो समाज सेवी इस कार्य में संलग्न हैं, उन्हें भी कई फायदे मिलते हैं । आप इंटरनेट की मदद से ढेरों NGO को ढूंढकर उनके साथ जुड़ सकते हैं ।
Social Worker कैसे बनें ?
अगर आप एक पेशेवर Social Worker बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोर्स करना होगा । किसी भी शैक्षिक पृष्ठभूमि के लोग सामाजिक कार्य के क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं । हालांकि, एक पेशेवर शुरुआत के लिए, आपको पहले सामाजिक कार्य में अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी, उसके बाद मास्टर डिग्री पूरी करनी होगी ।
आप Social Work में B.S.W/B.A (SW) कार्यक्रम भी कर सकते हैं । सामाजिक कार्य में स्नातक की डिग्री इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए बेहतरीन है । आप निम्नलिखित सोशल वर्क कोर्स करके इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं:
- Bachelor’s Degree in Social Work
- Master’s Degree in Social Work
आप समाज सेवा कोर्स करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद भी ले सकते हैं । ऑनलाइन घर बैठे आप इस कोर्स को करके सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं । ये online social work courses हैं:
Social Worker Course Fee & Salary
समाज कार्य कोर्स करने के लिए आपको ज्यादा रुपए खर्च नहीं करने होंगे । बात करें अगर Bachelor’s Degree in Social Work की तो इसके लिए आपको ₹6,800 से लेकर ₹12,000 तक देने पड़ेंगे । यह कोर्स 3 वर्ष का होता है जिसके बाद आप सीधे तौर पर समाज कार्य क्षेत्र में कदम रख सकते हैं । कुछ कॉलेजेस जिनमें आप प्रवेश ले सकते हैं:
- IGNOU
- Annamalai University
- Karnataka State Open University
- Brescia University
- California State University
एक बार जब आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आपको अच्छा खासा सैलरी भी दिया जाता है । Indeed की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक समाज सेवक को औसतन ₹18,328 प्रतिमाह मिलते हैं । अनुभव और एक्सपर्टाइज के साथ ही आपकी सैलरी भी बढ़ती चली जायेगी । आप कोर्स करने के बाद निम्नलिखित कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं:
- Max India Ltd
- SCTIMST
- National Health Mission
- Delhi Police
- Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology
Conclusion
समाज सेवा न सिर्फ समाज को सही दिशा में अग्रसर करता है बल्कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होता है । अगर आपके अंदर समाज की मदद करने का जज्बा है और उनकी परेशानियां आपको भी परेशान करती हैं तो इस क्षेत्र का दरवाजा आपके लिए हमेशा से खुला है । हमें उम्मीद है कि आपको Social work meaning in Hindi समझ गए होंगे ।
- Million Dollar Smile Meaning in Hindi
- Corporate User क्या होता है ?
- हिंदी में लिखकर पैसे कैसे कमाएं ?
- दो अलग अलग फोटो को कैसे जोड़ें ?
- Coding क्या है ?
- Content Writing क्या है ?
- Word meaning in Hindi
- DBT Govt Payment क्या है ?
अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित अन्य कोई भी प्रश्न हैं तो आप उन्हें नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं । इसके साथ ही अगर आपको दी गई जानकारी पसंद आई तो आर्टिकल को शेयर करना न भूलें ।