क्या आप अपने YouTube Videos Ka Views Badhana चाहते हैं ? क्या आप चाहते हैं कि आपकी यूट्यूब वीडियो टॉप पर रैंक करे ? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं । इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे YouTube SEO Tips in Hindi 2021 जिसकी मदद से आपके चैनल पर ज्यादा subscriber और views आएंगे ।
दोस्तों , YouTube की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी Entertain , Engage और Rank कर सकता है । इसके लिए सिर्फ आपके Content के दम होना चाहिए और साथ ही वह लोगों का देर तक Attention भी खींच सके । पर यह आसन बिल्कुल नहीं है । इसके लिए आपको YouTube SEO करना होगा । इसलिए इस पोस्ट में हम आपको YouTube SEO Tips in Hindi 2021 बताएंगे –
अगर आप किसी भी डिजिटल चैनल के लिए कंटेंट चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें. यूट्यूब स्क्रिप्ट से लेकर ब्लॉग पोस्ट तक सभी डिजिटल कंटेंट आपको उच्च गुणवत्ता की मिल जाएँगी. अधिक जानकारी के लिए Hindi content writing service पर जाएँ.
YouTube SEO क्या है ?
YouTube SEO एक प्रक्रिया है जिसकी मदद से अपने Videos , Playlists , Channel को YouTube के Organic Search में किसी क्वेरी के लिए सबसे ऊपर रैंक किया जाता है ।
सबसे पहले आपको एक बात समझनी है कि Blogging और YouTubing दोनों के लिए SEO कुछ मायनों में बिल्कुल एक जैसा ही है । इन दोनों में सबसे Common बात यह है कि Viewers / Visitors आपके कंटेंट से जितना ज्यादा Engage करेंगे , उतना ही आपका Content अच्छे से Search Engines में रैंक करेगा ।
इसलिए आगे बढ़ने से पहले हम आपको बताते चलते हैं कि YouTube SEO के अलावा आपको आपके Content को बेहद ही रोचक , interactive , engaging और entertaining बनाने पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए । Content is always King ! इस बात का हमेशा ध्यान रखना रखें तभी आप Online दुनिया में सफल हो पाएंगे ।
YouTube SEO Tips in Hindi 2021
तो चलिए जानते हैं YouTube SEO tips in Hindi जिसकी मदद से आप अपने videos को सबसे ऊपर रैंक करा सकते हैं –
1. YouTube के लिए Keyword Research करें
यह सबसे जरूरी YouTube SEO Tip है कि आपको Keyword Research करना चाहिए । यह इसलिए जरूरी है ताकि आप अपने videos को सही Keyword / Query के लिए रैंक करा पाएं । Organic Views के लिए आपको सबसे पहले अपने Keywords को target करना चाहिए ।
कीवर्ड रिसर्च के लिए हमारे हिसाब से आपको Keywordtool.io का इस्तेमाल करना चाहिए । इसमें आप हिंदी , English और बांग्ला में भी आसानी से keyword research कर सकते हैं । यह Free Tool है जिसको आप आसानी से उपयोग में ला सकते हैं । ज्यादातर लोग इसी टूल का इस्तेमाल करते हैं ।
इसके अलावा भी आप ahrefs , semrush , keywords everywhere इत्यादि का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं । हालांकि , यह सभी टूल्स Pro Level के भी हैं और साथ ही महंगे भी । एक Beginner के लिए इतना ज्यादा investment करने की कोई भी जरूरत नहीं है इसलिए आप keywordtool.io को ही चुनें ।
आप YouTube की मदद से भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं । जैसे मान लीजिए कि आपका Targeted कीवर्ड ” Digital Marketing ” है तो आप सर्च बॉक्स में कीवर्ड डालकर देख सकते हैं कि कौनसी queries ज्यादा सर्च की जा रही है और आप उस हिसाब से वीडियो को optimise कर सकते हैं ।
2. बेहतरीन Script लिखें
Keyword Research के बाद अगला YouTube SEO tip है कि आपको अपने Script को engaging बनाना चाहिए । सब कुछ इसी पर निर्भर करता है कि आपका Content कितना बेहतरीन है । कई लोगों को लगता है कि Script लिखना फिजूल है परन्तु वे गलत हैं । खासकर के एक beginner के लिए एक बेहतरीन script का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है ।
YouTubeScript होने की वजह से आप वीडियो को बनाते समय कहीं फंसते नहीं हैं । इसके साथ ही एक बेहतरीन YouTube स्क्रिप्ट आपके कंटेंट को बेहतर तरीके से design और represent करने में भी मदद करता है । खासकर के जो लोग Voiceover Videos बनाना चाहते हैं , उनके लिए एक स्क्रिप्ट का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है ।
आपको एक बात याद रखना है कि आपके पास मुश्किल से 15 सेकंड्स होते हैं किसी भी व्यूअर को अपने वीडियो पर रोकने के लिए । उन 15 सेकंड्स में आपको अपने व्यूअर का ध्यान खींचना है और उन्हें इस तरह से engage करना है ताकि वे आपका वीडियो पूरा देखें । हालांकि , आप कभी भी 100% Average View Duration तो नहीं पा सकते , पर आपको बेहतरीन करने का प्रयास करना चाहिए । इसके लिए अपकेंपस स्क्रिप्ट होना चाहिए ।
3. अपने Title को ऑप्टिमाइज़ करें
अब जबकि आपके पास Keywords भी हैं और Script भी , तो आप अपने वीडियो के Title कि अच्छे से Optimise कर सकते हैं । Title Optimisation के लिए आपको अपने Main Keyword को सही तरीके से टाइटल में जोड़ना चाहिए । परन्तु , सिर्फ अपने टाइटल म Keywords को include कर देने भर से ही आपकी videos rank नहीं होगी ।
इसके लिए आपको अपने टाइटल को compelling यानी कि आकर्षक बनाना होगा । आपका Title जितना आकर्षक होगा , उतने ही ज्यादा Clicks आएंगे । इसके लिए आपको अपने टाइटल में लोगों से Promising Words भी लिखने चाहिए । जैसे कि ” इन skills को सीखने के बाद आपकी नौकरी हो जाएगी पक्की ! ” अब जैसे कि आप नीचे दिए गए Screenshot पर गौर करें –
इसमें आप देख पा रहे होंगे कि Main Keyword नौकरी पाएं के साथ ही अन्य आकर्षक शब्द भी टाइटल में जोड़े गए हैं । तीसरे नंबर पर रैंक कर रहे वीडियो का टाइटल सबसे आकर्षक और बेहतरीन है । आपको भी इसी तरह से main keyword के साथ ही अन्य आकर्षक शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए ।
4. अपने Description को ऑप्टिमाइज़ करें
Title Optimisation के बाद आपको Description Optimisation की तरफ ध्यान देना चाहिए । यूट्यूब आपके डिस्क्रिप्शन के 125 words को ही डिस्प्ले करता है , इसके बाद के डिस्क्रिप्शन को पढ़ने के लिए आपको More के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है । इसलिए अपने Main Keyword को Description के शुरुआती लाइनों में ही लिखें ।
इससे YouTube Algorithm और Viewers दोनों को आपका कंटेंट समझने और जानने में आसानी होगी । इसके साथ ही यह जरूरी है कि आपका डिस्क्रिप्शन आपके वीडियो के बारे में लिखा गया हो और in depth हो । आप ज्यादा से ज्यादा चीजें अपने वीडियो के बारे में डिस्क्रिप्शन में लिख सकते हैं । इसके साथ ही कई लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि वे Description में किस भाषा का प्रयोग करें हिन्दी , इंग्लिश या Hinglish ?
इसका उत्तर है कि आपको अपने Keyword के हिसाब से डिस्क्रिप्शन लिखना चाहिए । अगर आप एक हिंदी Vlogger हैं तो ज्यादातर Hinglish में लिखना सही रहेगा क्योंकि लोग इसी भाषा में सर्च करते हैं । Hinglish यानि ” YouTube ke liye seo tips 2021 ” ।
Description लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें –
- अपने Focus Keywords को शुरुआती लाइनों में include करें ।
- वीडियो के बारे में विस्तार से लिखें और कहीं से भी Copy बिल्कुल न करें । आप जो भी लिखें वो पूरी तरह से Original होना चाहिए ।
- अगर आपकी कोई वेबसाइट है जिसपर आप Related Content पोस्ट करते हैं , तो आपको Description में वेबसाइट का url जरूर डालना चाहिए ।
5. वीडियो से जुड़े Trending Tags का इस्तेमाल करें
YouTube SEO Tips में यह एक महत्वपूर्ण प्वाइंट है । आपको सबसे पहले अपने वीडियो से रिलेटेड Trending Tags को ढूंढना चाहिए । इसके बाद उन्हें आपको इस्तेमाल करना चाहिए । इसके साथ ही अपने Focus Keywords को अवश्य Tags में include करें । यह आपके Video SEO में मदद करता है ।
Tags को रिसर्च करने के लिए आप Keywordtool.io का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके साथ ही आप चाहें तो Chrome Extention जोकि Tube Buddy है , को भी इस्टॉल कर सकते हैं । इसके अलावा आप VidlQ ऐप के इस्तेमाल से यह पता लगा सकते हैं कि आपके Competitors कौनसा tags यूज कर रहे हैं ।
Tags में Keywords को इंक्लूड करना बिल्कुल भी न भूलें । जैसे कि अगर आपका वीडियो Whatsapp Tricks in Hindi है तो आपको –
- Whatsapp Tricks
- Whatsapp Tricks in Hindi
- Tips & Tricks
- Whatsapp Tips
- Tricks in Hindi
जैसे Tags का इस्तेमाल करना चाहिए । यह YouTube SEO के लिए बेहतरीन हैं और आप अपने वीडियो को High Rank करा सकते हैं ।
6. अपने Videos को बड़ा रखें
कई लोगों का मानना है कि Videos को short यानी कि छोटा रखना चाहिए । परन्तु , जब हमनें YouTube में SEO Tips in Hindi सर्च किया तो हमें ये Results देखने को मिले –
इसमें आप देख सकते हैं कि ज्यादातर Videos की length बड़ी है । हमने Scroll किया तो हमें ज्यादातर विडियोज बड़ी length वाले ही देखने को मिले । इसलिए आपको Longer Videos बनाने पर ध्यान देना चाहिए ।
YouTube को बड़े विडियोज ज्यादा informative और in depth लगते हैं इसलिए वह उन्हें ऊपर रैंक करता है । इसके साथ ही अगर वीडियो लंबी होगी , Users interact होंगे तो उपसर ज्यादा Ads दिखाई देंगी जो YouTube और Uploader दोनों के लिए फायदेमंद है । इसका यह मतलब नहीं है कि अपने Videos में आप कुछ भी भर दें , हमेशा Informative Content ही रखें ताकि आपके Viewers वीडियो से bounce back न हों ।
- किसी भी Video को Audio में कैसे बदलें ? Convert video to audio in Hindi
- Blogging और Vlogging में क्या अंतर है ? आज के समय में आपको क्या चुनना चाहिए ?
- Search Engine Optimization in Hindi 2020 ( Expert SEO tutorial )
7. आकर्षक Thumbnail को डिजाइन करें
कहते हैं कि First impression is the last impression ! यह पूरी तरह से YouTube Videos पर फिट बैठता है । आप किसी भी वीडियो पर क्लिक करने से पहले उसके Thumbnail को देखते हैं । थंबनेल जितनी ज्यादा Compelling होगी , उतने ही ज्यादा Clicks आएंगे ।
आप Canva App की मदद से एक जबरदस्त Thumbnail बना सकते हैं और यह पूरी तरह से Free भी है । इसको डिजाइन करते समय आपको एक बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप Clickbait से जितना हो सके , उतना बचें । Clickbait यानि कि आपके Thumbnail में कोई अलग बात कही गई हो और वीडियो में कंटेंट अलग हो । इससे Viewers आपके वीडियो पर क्लिक करते ही Bounce Back हो जाएगा ।
YouTube को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है और अगर आपके वीडियो से user experience खराब होगा तो आपकी वीडियो की Ranking बुरी तरह से प्रभावित होगी ।
8. Social Media पर अपने वीडियो शेयर करें
यह YouTube SEO tip आपके लिए बहुत जरूरी है । अगर आप अभी Beginner Video Creator हैं तो Social Media ही आपका सहारा है । शुरुआती Views , Subscribe और Likes आपके यहीं से आएंगे । इसलिए अपने Videos को Facebook , Instagram , Pinterest , Twitter पर शेयर जरुर करें ।
अपने Videos को Share करने से न सिर्फ आपको Views मिलते हैं , बल्कि आपकी Branding भी होती है । आपको लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने Videos के बारे में बताना चाहिए । Branding के लिए एक सबसे बेहतरीन जगह Quora भी है । यहां पर आप अपने वीडियो से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देते हुए अपने YouTube Video को जरूर जोड़ें ।
इसके अलावा आप Reddit पर भी अपने विडियोज पोस्ट कर सकते हैं । कुल मिला जुलाकर आपको अपने Videos का ज्यादा से ज्यादा Promotion और उन्हें Share करना चाहिए ।
9. Videos को अपने वेबसाइट में embed करें
अगर आपकी एक website भी है तो यह सोने पर सुहागा होगा । आप अपने विडियोज को blog posts में आसानी से embed कर सकते हैं जिससे आपके blog और YouTube channel दोनो को फायदा होगा । आपके Blog को यह फायदा होगा कि आपका कंटेंट ज्यादा Interactive और useful हो जायेगा तो वहीं दूसरी तरफ आपके YouTube Video पर ज्यादा व्यूअर्स आपके पोस्ट से आयेंगे ।
साथ ही embedding यूट्यूब के लिए एक positive signal है जिससे आपकी वीडियो ज्यादा useful लगेगी और high rank करेगी । अगर आप लिंकिंग और एंबेडिंग के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो Linking & Embedding in Hindi के बारे में पढ़ सकते हैं ।
10. अपने व्यूअर्स को comment करने के लिए प्रोत्साहित करें
चाहे YouTube हो या Google , वह उसी कंटेंट को प्राथमिकता देता है जिसकी वजह से users खुश हैं । यानि अगर व्यूअर्स आपके कंटेंट से ज्यादा engage कर रहे हैं , जिसमें comments करना भी शामिल है तो आपकी रैंकिंग में सुधार होगा । इसके साथ ही , यूट्यूब आपके विडियोज को browse feature में जगह देगा और आपकी ट्रैफिक में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी ।
इसलिए अपने viewers को हमेशा कॉमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करें । आप कॉमेंट करने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए उनसे वीडियो से जुड़े रोचक प्रश्न पूछ सकते हैं , वीडियो में सबसे बढ़िया पार्ट क्या था उसके बारे में कॉमेंट करने के लिए भी बोल सकते हैं । यह YouTube SEO tip हमेशा ध्यान रखें ।
11. लोगों को subscribe करने के लिए प्रोत्साहित करें
मैंने ज्यादातर नए YouTuber को देखा है कि वे लोगों से चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नहीं कहते । अगर आप उनसे पूछेंगे ऐसा क्यों ? तो उनका जवाब होगा कि मेरा कंटेंट अगर बढ़िया होगा तो लोग सब्सक्राइब करेंगे ही । पर सच मानिए , आपका कंटेंट पसंद आने पर भी ज्यादातर लोग सब्सक्राइब नहीं करते ( कुछ ही channels इसके अपवाद हैं ! )
अगर आप Key Moments पर अपने व्यूअर्स को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे तो ज्यादातर चांसेज हैं कि लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करें । अगर आपके subscribers ज्यादा होंगे तभी आपके विडियोज अच्छे से यूट्यूब पर रैंक होंगे । यह एक बहुत ही जरूरी SEO tip है ।
YouTube SEO Tips in Hindi
- YouTube के लिए Keyword Research करें
- बेहतरीन Script लिखें
- Video का Title Optimisation करें
- वीडियो का Description Optimisation करें
- Video से जुड़े Trending Tags का इस्तेमाल करें
- अपने Videos की length बड़ी रखें
- आकर्षक Thumbnails डिजाइन करें
- सोशल मीडिया पर videos को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
- Videos को अपने वेबसाइट में embed करें
- अपने viewers को कॉमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करें
- लोगों को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए अवश्य कहें
हम आगे भी YouTube SEO Tips in Hindi को जोड़ते रहेंगे क्योंकि YouTube में रैंक करने के ढेरों तरीके हैं । आपको यह पोस्ट कैसा लगा और आपके क्या Questions हैं , उन्हें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं जिनका जवाब हम अवश्य देंगे ।
5 Comments
Movie kaise upload Kare bina copyright ke
आप फिल्में बिना कॉपीराइट स्ट्राइक के अपलोड नहीं कर सकते हैं । इसके लिए आपको सबसे पहले कॉपीराइट ऑनर से संपर्क करके अनुमति लेनी होगी ।
बहुत सुंदर आर्टिकल है sir ji
nice article sir keep sharing
youtube ka discription hindi mein likhe ya engllish mein ?
शुक्रिया 🙂
आपको YouTube का डिस्क्रिप्शन उस भाषा में लिखना चाहिए जिस भाषा में आपका कीवर्ड है । जैसे अगर आपका कीवर्ड ” यूट्यूब क्या है ” है तो हिन्दी में ही लिखें । परंतु , अगर यह ” YouTube kya hai ” है तो Hinglish में लिखना ज्यादा सही रहेगा ।
Recommend करता हूं कि आप Hinglish में ही डिस्क्रिप्शन लिखें क्योंकि इसी में लोग सर्च करते हैं । आशा करता हूं कि आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा ।