100+ YouTube Trending Topics in Hindi 2023 – यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक

अगर आप एक नए यूट्यूबर हैं और YouTube पर सफलता पाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ trending topics पर लिखना चाहिए । यूट्यूब पर जो भी ट्रेंड चल रहा है, अगर आप उस ट्रेंड को target करके वीडियो कंटेंट बनाते हैं तो आप जल्दी सफल होंगे । इस आर्टिकल में मैं आपको उन्हीं YouTube Trending Topics in Hindi की जानकारी दूंगा ।

YouTube Trending Topics in Hindi 2022 की सूची के बाद मैं आपको यह भी बताऊंगा की आप कैसे ट्रेंडिंग विषय खोज सकते हैं । इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और पसंद आए तो शेयर करें ।

YouTube Trending Channel Ideas

यूट्यूब के ट्रेंडिंग टॉपिक्स बताने से पहले मैं आपको कुछ ऐसे channel ideas बताना चाहता हूं जो वर्तमान समय में तेजी से grow कर रहे हैं । आप इन चैनल आइडियाज में से कोई एक चुनकर अपने vlogging journey की शुरुआत कर सकते हैं । आप जो भी चैनल चुनें उससे जुड़े trending YouTube video topics आपको नीचे मिल जायेंगे जिन्हें समय समय पर अपडेट किया जायेगा ।

  • Movie Reviews ( Horror, Science Fiction, Mystery, Etc.)
  • Book Reviews ( Business Books )
  • Daily Current Topics Explained ( Russia Ukrain War Explained )
  • Travel Vlog ( Haunted Places, Most Sacred Places, Most Dangerous Places)
  • Sports & Fitness
  • Interviews ( My Favourite YouTube Channel Idea )
  • Funny Challanges ( No Vulgarity )
  • Daily Use Products Review
  • Education Related News, Topics
  • Comparison
  • Company Reviews

YouTube Trending Topics in Hindi

मैं आपको नीचे जिन YouTube Trending Topics की जानकारी दे रहा हूं, उन पर आप विडियोज बना सकते हैं । इससे आप जल्द ही यूट्यूब पर सफलता पा लेंगे । इसके साथ ही मैं समय समय पर इस सूची को बदलता रहूंगा ताकि आप समय के साथ बदलने वाले trends से updated रहें ।

अगर आप किसी भी डिजिटल चैनल के लिए कंटेंट चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें. यूट्यूब स्क्रिप्ट से लेकर ब्लॉग पोस्ट तक सभी डिजिटल कंटेंट आपको उच्च गुणवत्ता की मिल जाएँगी. अधिक जानकारी के लिए Hindi content writing service पर जाएँ.

ज्यादातर इंटरनेट पर यूट्यूब चैनल आइडियाज शेयर कर रहे हैं, लेकिन मैं आपसे उन विषयों को शेयर करूंगा जिनपर आप विडियोज बना सकते हैं । तो चलिए देखते हैं कि वे टॉपिक्स कौन कौनसे हैं । इस सूची के बाद मैं आपको जानकारी दूंगा इन चर्चित विषयों पर वीडियो कैसे बनाएं ?

नीचे जिन भी टॉपिक्स की जानकारी दी जायेगी, वे सभी अलग अलग विषयों से जुड़े होंगे । Technology, Movies, Online Earning, Facts, Cooking जैसे अन्य ढेरों विषयों के trending topics को नीचे जोड़ा गया है ।

क्रम संख्याYouTube Trending Topics
1.Crypto Currency में ट्रेडिंग कैसे करें ?
2.Online Earning कैसे करें ?
3.Online Earning For Students
4.How to invest in stocks for beginners
5.How to check ( Latest Exam Result )
6.Why Kashmiri Pandits Exodus ?
7.How to top in board exams
8.12th में टॉप कैसे करें ?
9.Hindi Facts About World
10.How to reset UPI pin in Google Pay
11.Project File Decoration Ideas
12.Project File कैसे बनाएं ?
13.Case study methods
14.Roasting Food Vloggers
15.Roasting bts
16.Memes Compilation
17.Memes on RRR
18.Memes on KGF
19.Recipe of Palak Paneer
20.How to make ice cream at home
21.How to make momos at home
22.Job for students online at home
23.Job vacancy 2022
24.How to create pdf file in mobile
25.How to create Google form
26.Facts about north korea
27.Facts about space
28.Russia vs Ukraine war updates
29.Russia Ukraine Conflict Explained
30.How to delete Instagram account
31.How to link Pan card to Aadhar card
32.e-shram card कैसे बनाएं ?
33.Why do we fall ill class 9
34.Hindi horror movies explained in Hindi
35.Most viewed trailer on YouTube
36.Most eligible bachelor movie
37.Sigma Rule meme
38.Alpha male meme
39.BGMI Hack
40.BGMI Gameplay
41.ब्लॉगिंग कैसे करें
42.Blogging से पैसे कैसे कमाएं ?
43.Share Market कैसे सीखें
44.Tour planner bag
45.Tour vlog in Hindi
46.Hindi cartoons for kids
47.Funny Moments of ( topic )
48.Shark Tank India Memes
49.Car Review चैनल कैसे बनाएं ?
50.Harley Davidson Iron 883
51.Company Reviews
52.DIY Home ideas
53.Yoga for beginners
54.Business ideas 2022
55.Best movies of all time
56.Best movies on Amazon Prime
57.Netflix Korean
58.How to draw map easily
59.How to draw eyes
60.Narendra Modi speech
61.Arvind Kejriwal Education Model
62.Why Hindi medium students not selected in UPSC
63.Makeup कैसे करें ?
64.Case study of Vanitas
65.India की सबसे ऊंची बिल्डिंग
66.Funny vlogs
67.Is Truecaller safe to use
68.How to Optimise YouTube Channel
69.बैटरी कैसे बनाते हैं ?
70.भारत कैसे आजाद हुआ था ?
71.Hindi TED Talks
72.History of pharmacy in Hindi
73.Tina Dabi
74.Neeraj Chopra
75.RRR Box office collection
76.How to download RRR movie
77.How to download Pushpa movie
78.The Kashmir Files review
79.Akhanda movie review
80.How to get v badge in Free Fire
81.फेसबुक अकाउंट lock कैसे करें
82.Vaccine registration कैसे करें
83.PhonePe
84.Google id कैसे बनाएं ?
85.Bajaj finance card कैसे बनाएं ?
86.Sridevi Drama Company
87.FDC Limited
88.Startup web series
89.Best startup ideas in Hindi
90.Ashneer Grover
91.Google Pixel 6 Pro
92.April Current Affairs 2022
93.Rojgar With Ankit
94.Emotional Damage Meme
95.Shot on iphone meme
96.NEET 2023 Preparation
97.IELTS
98.बोर्ड एग्जाम कब होगा 2022
99.Army Lover Status
100.IPL 2022

YouTube Trending Topics पर वीडियो कैसे बनाएं ?

Creators की सबसे बड़ी समस्या यह नहीं है कि उन्हें YouTube Trending Topics नहीं मिलते बल्कि उन्हें उन विषयों पर वीडियो कैसे बनाएं, यह नहीं सूझता है । तो चलिए मैं आपको संक्षेप में बताता हूं कि आप यूट्यूब चर्चित विषयों पर वीडियो कैसे बना सकते हैं ।

1. Keyword Research करें

किसी भी कंटेंट को तैयार करने से पहले यह जरूरी है कि आप Keyword Research करें । कीवर्ड रिसर्च के लिए आप Keyword.io या YouTube Trending Section को चेक कर सकते हैं । Blogging की ही तरह Vlogging में भी SEO की जरूरत पड़ती है जिसके लिए कीवर्ड रिसर्च करना जरूरी होता है । अपने वीडियो को अगर आप सही ढंग से optimise करना चाहते हैं तो कीवर्ड रिसर्च करें ।

इसी कीवर्ड रिसर्च में आपको ट्रेंडिंग #tags, related keywords और thumbnail ideas इकट्ठे कर लेने हैं । इसके बाद जब आप वीडियो बनाकर तैयार कर लें तो इन keywords और hastags का इस्तेमाल कर सकते हैं । अगर आप कीवर्ड रिसर्च के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो Keyword Research Guide in Hindi 2022 जरूर पढ़ें ।

2. YouTube Trending Videos को एनालाइज करें

जाहिर सी बात है कि आपको बिल्कुल भी copycat नहीं बनना है । लेकिन, अगर आप YouTube Trending Topics पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो पहले से ही ट्रेंडिंग विडियोज पर एक नजर जरूर डालें । इससे आपको content presentation कैसे करें की जानकारी हो जायेगी ।

कोई भी वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक पर कैसे बनाई गई है, thumbnail किस प्रकार का लगाया गया है, time duration क्या है आदि पहलुओं का विश्लेषण करके आप एक बढ़िया यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं । अगर आप एक बढ़िया यूट्यूब थंबनेल बनाना चाहते हैं तो YouTube Thumbnail कैसे बनाएं पढ़ सकते हैं ।

3. Content को अन्य से ज्यादा आकर्षक बनाएं

आप न सिर्फ YouTube Trending Topics पर वीडियो बनाना चाहते हैं बल्कि अपने वीडियो को भी ट्रेंड करना चाहते हैं तो उसे अन्य से अलग बनाना होगा । आपकी वीडियो पहले से trending videos या similar videos से ज्यादा बेहतर, engaging और attracting होना चाहिए । इसके लिए आप ज्यादा बेहतर एडिटिंग कर सकते हैं ।

इसके साथ ही एक अच्छा thumbnail, बेहतरीन YouTube video script, प्रेजेंटेशन का तरीका और अंत में storytelling की मदद से आप अपने वीडियो को भी ट्रेंड करवा सकते हैं । हालांकि आप जो विषय चुनें वह आपके expertise से जुड़ा हुआ होना चाहिए ।

YouTube Trending Topics 2022 कैसे खोजें ?

मैंने आपको ऊपर ही 100+ YouTube Trending Topics 2022 दे दिया है । आप इन विषयों पर आसानी से वीडियो बना सकते हैं । अगर आप यूट्यूब के चर्चित विषयों को खोजने में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं तो नीचे दिए steps को फॉलो करें ।

1. YouTube Trending की मदद से

Step 1: सबसे पहले अपने Laptop या Smartphone में YouTube खोल लें ।

Step 2: YouTube App के left hand corner में आपको Explore का विकल्प दिखेगा । इसपर क्लिक करें ।

Step 3: यहां आपको Trending Section के अलावा अन्य कई सेक्शन दिखेंगे । आप नीचे दिए screenshot को देख सकते हैं ।

Step 4: इसके बाद Trending विकल्प पर क्लिक करें । यहां आपको category के हिसाब से ट्रेंडिंग विडियोज मिल जायेंगे । इसका एक screenshot आप नीचे देख सकते हैं ।

Step 5: यहां से आप अपने YouTube Channel के हिसाब से किसी भी category की विडियोज के trending videos के बारे में पता चलेगा ।

Trending Videos को देखकर आप उनके around videos बना सकते हैं । उदाहरण के तौर पद, इस आर्टिकल को लिखते वक्त KGF Chapter 2 Trailer Trending पर है । अगर आप KGF Chapter 2 के ट्रेलर को देखते हुए इस विषय पर वीडियो बनाते हैं तो ज्यादातर संभावना है कि आपकी वीडियो को भी views मिलेंगे । इन चर्चित विडियोज की मदद से आप अपना content आसानी से प्लान कर सकते हैं ।

2. YouTube Search Bar की मदद से

आप YouTube Search Bar की मदद से भी Trending Topics को खोज सकते हैं । हालांकि, इसके लिए आपके पास एक main keyword का होना बहुत जरूरी है । मान लेते हैं कि आपका मुख्य कीवर्ड Online Earning है ।

आपको YouTube खोलना है और फिर YouTube के सर्च बार में Online Earning टाइप करना है । आपको नीचे दिए स्क्रीनशॉट जैसा रिज़ल्ट देखने को मिलेगा ।

इसमें आप साफ साफ देख पा रहे होंगे कि ऑनलाइन अर्निंग से जुड़े कौन कौन से YouTube Trending Topics हैं । जैसे Online Earning App सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है, इसके बाद Online Earning Without Investment फिर इसी क्रम में trending search घटता चला जाता है । इसी तरह आप भी किसी कीवर्ड से जुड़े Trending YouTube Topics की तलाश कर सकते हैं ।

3. Google Trends की मदद से

Trending Video Keywords खोजने के लिए Google Trends एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है । यहां से आप आसानी से नए YouTube Trending Topics आसानी से खोज सकते हैं । चलिए इसके बारे में मैं आपको step by step जानकारी देता हूं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं ।

Step 1: सबसे पहले Google Trends पर जाएं ।

Step 2: गूगल ट्रेंड्स पर किसी भी प्रकार का कोई keyword research, analysis इत्यादि के लिए आपको प्लेटफार्म पर अकाउंट रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।

Step 3: इसके बाद आपको सर्च बार से अपना main keyword सर्च करना होगा । उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आपका कीवर्ड Listening Skills है । इस कीवर्ड को सर्च बार में डालकर एंटर करें ।

Step 4: इसके बाद ने पेज में आपको कोने में दिए विकल्प पर क्लिक करके Web Search को बदल कर YouTube Search पर क्लिक करना है ।

Step 5: जैसे ही आप यूट्यूब सर्च पर क्लिक करेंगे आपको उस कीवर्ड से जुड़े Trending YouTube Topics आसानी से मिल जायेंगे । आप उन्हें अपने notes में इकट्ठा करके रख सकते हैं और विडियोज बना सकते हैं ।

इस तरह मैंने आपको YouTube Trending Topics खोजने के कुल 3 तरीके बताएं हैं । अगर आपको कोई अन्य तरीका यूट्यूब चर्चित विषय खोजना का पता है तो जरूर कॉमेंट करके बताएं ।

Conclusion

YouTube Trending Topics in Hindi 2022 के इस वीडियो में मैंने न सिर्फ आपको बेहतरीन channel ideas बताए बल्कि trending video topics की भी जानकारी दी है । मैंने पूरी कोशिश की है कि हर कीवर्ड के trending topic पर बात करूं । इस लिस्ट की समय समय पर update कर दिया जायेगा ।

अगर आपके मन में इस विषय से जुड़े प्रश्न हैं तो नीचे कमेंट करके पूछें । आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह भी कॉमेंट करें । इस important information को दूसरों के साथ शेयर जरूर करें ।

2 thoughts on “100+ YouTube Trending Topics in Hindi 2023 – यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक”

Leave a comment