आपने अक्सर कहीं न कहीं Field of study के बारे में पढ़ा या सुना होगा । अक्सर यह पंक्ति आपने शिक्षा के क्षेत्र में सुना होगा । इसके अलावा कई बार Resume में भी फील्ड ऑफ स्टडी का इस्तेमाल किया जाता है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह क्या होता है ? इसके अंतर्गत कौन कौन से अध्ययन क्षेत्र आते हैं ? इसका क्या महत्व है ?
इन सभी प्रश्नों का उत्तर मैं आपको इस आर्टिकल में विस्तार से दूंगा । रिज्यूमे में अध्ययन क्षेत्र में क्या भरना चाहिए की जानकारी भी आपको आर्टिकल में दी जायेगी । इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और पसंद आए तो इसे शेयर करें ।
Field of study meaning in Hindi
अध्ययन के क्षेत्र का अर्थ उच्च शिक्षा के मानक में स्थापित शिक्षा के वर्गीकरण का एक हिस्सा है जो अध्ययन के एक व्यापक समूह से संबंधित है और जिसमें समान सैद्धांतिक आधार वाले पाठ्यक्रम के समूह शामिल हैं ।
उदाहरण के तौर पर अर्थशास्त्र एक अध्ययन क्षेत्र है । लेकिन अगर आप Labour Economics यानि श्रम अर्थशास्त्र इस अध्ययन क्षेत्र का एक विषय है । जब हम अध्ययन क्षेत्र की बात करते हैं तो उसका स्वरूप काफी विस्तृत होता है । एक अध्ययन के क्षेत्र को ज्ञान की शाखा के रूप में जाना जाता है । इस तरह आप Field of study meaning example समझ गए होंगे ।
Field of study definition in Hindi
अध्ययन क्षेत्र के अन्य कई परिभाषाएं हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए । चलिए देखते हैं कि field of study की अन्य कौन कौन सी परिभाषाएं हैं ।
1. अध्ययन के क्षेत्र का अर्थ उच्च शिक्षा के मानक में स्थापित शिक्षा के वर्गीकरण का एक हिस्सा है जो अध्ययन के एक व्यापक समूह से संबंधित है और जिसमें समान सैद्धांतिक आधार वाले पाठ्यक्रम के समूह शामिल हैं ।
2. अध्ययन के क्षेत्र का अर्थ है अध्ययन का एक व्यापक सीमांकन जिसके भीतर अध्ययन के छोटे-छोटे क्षेत्रों की पहचान की जा सकती है ।
3. अध्ययन के क्षेत्र का अर्थ उस क्षेत्र से है जिसमें प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या डिग्री प्रदान की जाती है । एक प्रमाण पत्र/डिप्लोमा अर्जित किया जो उसी शैक्षणिक क्षेत्र में डिप्लोमा/एसोसिएट की डिग्री के लिए प्रगति करता है ।
4. अध्ययन के क्षेत्र का अर्थ है एक सामान्य कैरियर क्षेत्र, जिसमें अध्ययन के कई विशिष्ट कार्यक्रम और शिक्षा के विभिन्न स्तर हो सकते हैं ।
Desired field of study meaning in hindi
Desired field of study का हिंदी अर्थ है अध्ययन का वांछित क्षेत्र । इसका आसान भाषा में अर्थ यह है कि आप किस अध्ययन क्षेत्र में जाने के इच्छुक हैं । उदाहरण के तौर पर, आप अभी अपने 12th कक्षा में हैं और भविष्य में Nanotechnology पढ़ना चाहते हैं । नैनोटेक्नोलॉजी science and engineering के अंतर्गत आता है ।
यानि कि science and engineering को आप अपना Desired field of study का सकते हैं जिसके अंतर्गत आप नैनोटेक्नोलॉजी पढ़ने के इच्छुक हैं । जब हम किसी भी विषय की बात करते हैं तो उस विषय की मूल शाखा ही फील्ड ऑफ स्टडी कहलाती है । अगर आप उस फील्ड ऑफ स्टडी में अध्ययन करने के इच्छुक हैं तो फिर वह आपके लिए अध्ययन का वांछित क्षेत्र बन जाता है ।
Field of study list in Hindi
मैं आपको Field of study examples की एक सूची दे देता हूं ताकि आप उनमें से किसी एक को चुन सकें । मैंने नीचे सूची में जितने भी अध्ययन क्षेत्र की बात की है, उन सभी की अलग अलग शाखाएं या विषय हैं । उदाहरण के तौर पर जहां भौतिकी एक अध्ययन क्षेत्र है तो वहीं खगोल भौतिकी उसकी एक शाखा या विषय है ।
- मनोविज्ञान
- शिक्षा
- विज्ञान
- अभियांत्रिकी
- गणित
- व्यवसाय
- इतिहास
- भूगोल
- कला
इनके अलावा अन्य कई अध्ययन क्षेत्र हैं । आप इन्हीं अध्ययन क्षेत्रों में से किसी शाखा या विषय की पढ़ाई अपने higher education में करते हैं ।
Field of study meaning in CV
CV यानि Resume में भी field of study का जिक्र आता है । अक्सर यह confusion बनी रहती है कि अध्ययन क्षेत्र में क्या लिखना चाहिए या क्या नहीं । लेकिन अब इस कन्फ्यूजन को दूर करिए और नीचे दिए लिस्ट की सभी जानकारियों को आप फील्ड ऑफ स्टडी में जोड़ सकते हैं:
- विशेषज्ञता का मुख्य क्षेत्र
- कोर्स पूरा करने के उपरांत डिग्री
- आपके शैक्षणिक संस्था का नाम
- संस्था का पता
- आपको डिग्री मिलने का वर्ष
अध्ययन क्षेत्र के अंतर्गत आप ऊपर दिए गए सभी बिंदुओं को जोड़ कर एक अच्छा सा रिज्यूमे तैयार कर सकते हैं । विशेषज्ञता का मुख्य क्षेत्र में आपको अपने मुख्य अध्ययन क्षेत्र की जानकारी देनी है जैसे मनोविज्ञान, जिसके बारे में मैंने आपको पहले ही जानकारी दे दी है । इस तरह आप field of study in CV समझ गए होंगे ।
Synonyms of Field of Study
- Discipline
- Subject
- Subject Area
- Subject Field
- bailiwick
- branch of knowledge
- knowledge domain
Conclusion
Field of study meaning in Hindi के इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार से जानकारी दी है । इसका हिंदी अर्थ अध्ययन क्षेत्र होता है और यह अलग अलग विषयों का एक व्यापक समूह है जिसकी कई शाखाएं हैं । इसके अंतर्गत कई अलग अलग मुख्य विषय आते हैं जिनकी पढ़ाई की जाती है ।
- Appearing Student Meaning in Hindi
- Deemed University Meaning in Hindi
- What is counselling in college in Hindi
- Hindi Essay and speech topics in Hindi
- Reporting Time क्या है ?
- Feedback क्या होता है और इसके प्रकार
- Key Skills in Hindi
- Education Qualification in Hindi
अगर आपके मन में इस विषय से जुड़े अन्य प्रश्न हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । आर्टिकल helpful लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ।