वर्तमान समय में बड़ी तेजी से Forum लोकप्रिय हो रहे हैं । इनकी मदद से किसी भी प्रकार की समस्या का हल जल्दी पता चल जाता है और साथ ही धीरे धीरे इनकी वजह से लोगों के बीच चर्चा की प्रवृति भी बढ़ी है । फोरम की मदद से आज उन प्रश्नों का जवाब भी मिल पाना संभव हो सका है, जिनपर लोग बातें करने से भी कतराते थे । आने वाले समय में इनकी संख्या तेजी से बढ़ेगी, यह सम्भावना है ।
लेकिन आपके मन में यह प्रश्न आता होगा कि आखिर फोरम क्या है ? फोरम के फायदे, प्रकार, सॉफ्टवेयर और इस्तेमाल करने का तरीका क्या है । इस आर्टिकल में हम विस्तार से इन सभी बिंदुओं पर आपको जानकारी देंगे । अगर आप खुद का फोरम बनाना चाहते हैं तो भी यह आर्टिकल आपके लिए सहायक साबित होगा क्योंकि फोरम कैसे बनाएं पर भी विस्तृत जानकारी दी जायेगी ।
Forum Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से समझने से पहले इतना जान लीजिए कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म या स्थान है जहां कई लोग एक या एक से अधिक विषयों पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं, जानकारी सांझा कर सकते हैं और एक दूसरे से डिस्कशन भी कर सकते हैं । कैसे ? आगे समझेंगे ।
Forum Meaning in Hindi
Forum का हिंदी अर्थ मंच होता है जहां लोग एक जैसी रुचियों या समस्याओं को सांझा करते हैं और किसी खास विषय पर अन्य लोगों के साथ डिस्कशन करते हैं । दूसरे शब्दों में, फोरम एक जगह, स्थिति या घटना है जिसमें लोग विचारों का आदान-प्रदान करते हैं और उन मुद्दों पर चर्चा करते हैं जो उनके लिए महत्वपूर्ण हैं ।
इंटरनेट पर आपको ढेरों फोरम प्लेटफॉर्म मिल जायेंगे जिनपर आप रजिस्ट्रेशन करके चर्चा का हिस्सा बन सकते हैं । उदाहरण के तौर पर phpBB, Reddit, Quora, BuddyPress और Discord । आप सभी Quora Platform से अवश्य परिचित होंगे जिसपर आप रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सैंकड़ों विषयों पर डिस्कशन कर सकते हैं ।
राजनीति से लेकर खेल और साहित्य तक, सब कुछ आप इस प्लेटफॉर्म पर डिस्कस कर सकते हैं । Reddit भी कोरा से काफी मिलता जुलता सा है । इसके बाद Discord पर मुख्य रूप से Social Gaming को लेकर चर्चाएं होती हैं । ये सभी Best Forum Examples in Hindi हैं ।
Benefits of Forum in Hindi
Forum के व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर कई फायदे होते हैं । व्यक्तिगत स्तर पर यह फायदा होता है कि आप अपने प्रश्नों का जल्द से जल्द उत्तर पाने में कामयाब होते हैं, अपने जैसे लोगों से जुड़ पाते हैं और सामाजिक स्तर पर इसका फायदा होता है कि यह समाज में वर्चुअल ही सही, चर्चा को बढ़ावा देता है जो समाज के लिए अच्छा है ।
इन फोरम प्लेटफॉर्म पर अलग अलग मानसिकता, विचारधारा, शिक्षण पृष्ठभूमि पर लोग मौजूद होते हैं और सभी किसी विषय पर अपनी राय देते हैं । इससे सबको बोलने का मौका मिलता है और सबके विचारों को समझने का महत्व भी समझ में आता है । फोरम के फायदे निम्नलिखित हैं:
- फोरम की मदद से सूचनाओं का बड़े स्तर पर आदान प्रदान होता है
- फोरम लोगों को आपस में जोड़ता है और उनके बीच समरसता का भाव जागृत करता है
- इसकी मदद से उन प्रश्नों का जवाब भी मिल जाता है, जो कहीं अन्य नहीं मिल सकता
- फोरम रोजमर्रा आने वाली समस्याओं से निजात पाने में मदद करता है
- इनकी मदद से सोचने समझने की क्षमता में विकास होता है और कई नई चीजें सीखने को मिलती हैं
- ये Right to Speech को समर्थन देते हैं और सबको बोलने का सामान अधिकार प्रदान करते हैं
Types of Forum in Hindi
Types of Forum in Hindi की बात करें तो ये मुख्य रूप से 5 होते हैं । नीचे हम संक्षेप में फोरम के प्रकार और उदाहरण पर बात करेंगे ।
1. Discussion forums
इंटरनेट पर सबसे कॉमन है Discussion Forums, यानि वे ऑनलाइन मंच जहां आप दूसरों के साथ पोस्ट डालकर विचार विमर्श कर सकते हैं । आमतौर पर ये सिर्फ एक नहीं बल्कि कई विषयों पर आधारित होते हैं, जैसे आप Quora और Reddit का उदाहरण ले लीजिए । इन दोनों प्लेटफॉर्म पर कई विषयों पर आधारित पोस्ट किए जा सकते हैं और अन्य यूजर्स के साथ विचार विमर्श किया जा सकता है ।
डिस्कशन फोरम में हर यूजर को यह क्षमता दी जाती है कि वे दूसरों के विचारों पर अपने विचार कॉमेंट कर सकें, उनके विचार को like या dislike भी कर सकें ।
2. Question and answer forums
दूसरे स्थान पर आते हैं Question and answer forums । इन फोरम का उद्देश्य किसी खास विषय या उत्पाद पर आधारित प्रश्नों को पूछने और उत्तर प्राप्त करने पर आधारित है । इनपर कोई भी यूजर किसी खास उत्पाद या सर्विस पर आधारित प्रश्न पूछ सकता है और कोई अन्य यूजर उन प्रश्नों के उत्तर दे सकता है । उदाहरण के तौर पर आप Yahoo Answers, Ask MetaFilter और Answers.com को ले सकते हैं ।
अगर आपका एसी खराब है, लैपटॉप हैंग हो रहा है, वेबसाइट में कोई एरर दिखा रहा है तो ऐसे प्रश्नों के लिए आप इन फोरम्स की मदद ले सकते हैं । इसके अलावा आप किसी खास विषय पर आधारित अन्य कई प्रश्नों का उत्तर इनकी मदद से जान सकते हैं ।
3. Support forums
कई बार ऐसा होता है कि आपने Web Hosting खरीदी लेकिन अब उसे कंफीगर करने में दिक्कत हो रहा है । आपने फ्रिज खरीदा लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह सही से काम नहीं कर रहा है आदि । तो इस परिस्थिति में आप इस उत्पाद/सर्विस के ही Support forum की मदद ले सकते हैं । सपोर्ट फोरम वे वर्चुअल स्थान होते हैं जहां से आप किसी खास उत्पाद या सेवा से आधारित सपोर्ट प्राप्त करते हैं ।
Apple Support Communities, Microsoft Community और WordPress Support सपोर्ट फोरम के कुछ सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं । WordPress Support का ही उदाहरण ले लीजिए, वर्डप्रेस एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसकी मदद से आप वेबसाइट बिना कोडिंग के तैयार कर सके हैं । अगर आपको इस सिस्टम से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप वर्डप्रेस सपोर्ट फोरम पर जा सकते हैं ।
4. Feedback forums
Feedback forums उन फोरम को कहा जाता है जिन्हें कंपनियां सिर्फ इसलिए ही डिजाइन करती हैं ताकि यूजर्स से वे Feedback प्राप्त कर सकें । किसी भी कम्पनी के लिए फीडबैक बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसकी मदद से वे अपने प्रोडक्ट/सर्विस में जरूरी बदलाव या सुधार करते हैं । फीडबैक की ही मदद से उन्हें पता चल पाता है कि उनके प्रोडक्ट/सर्विस को कितना पसंद किया जा रहा है ।
Google Product Forums, Amazon Customer Discussions और Airbnb Community Center फीडबैक फोरम के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं । ये सभी बड़ी कंपनियां हैं और इनके फीडबैक फोरम पर आप इनके उत्पादों/सेवाओं पर फीडबैक दे सकते हैं ।
5. Professional forums
क्या आपने कभी LinkedIn का नाम सुना है ? यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है पर फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह नहीं । बल्कि यह एक business और employment-focused social media platform है जिसकी मदद से आप अन्य व्यवसायों से कनेक्ट हो सकते हैं, नौकरी ढूंढ सकते हैं और नौकरी व्यवसाय आदि विषयों पर चर्चा कर सकते हैं ।
इन्हें Professional Forum के कैटेगरी में रखा जा सकता है । प्रोफेशनल फोरम यानि वह वर्चुअल स्थान जो मुख्य रूप से पेशेवर लोगों और उनकी रुचियों पर आधारित हो । GitHub Community Forum और Designer News इसके अन्य दो बेहतरीन उदाहरण हैं ।
Forum कैसे इस्तेमाल करें ?
Forum का इस्तेमाल अगर आप करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बेहद सरल है । आप मात्र कुछ ही स्टेप्स में फोरम का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं । हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है कि आप किस प्रकार फोरम इस्तेमाल कर सकते हैं:
Step 1: सबसे पहले अपनी सहूलियत के हिसाब से एक फोरम की तलाश करें । Quora, GitHub, Reddit, Discord आदि कुछ टॉप फोरम प्लेटफॉर्म हैं ।
Step 2: इसके पश्चात इस Forum पर अपना अकाउंट क्रिएट करें । अकाउंट क्रिएट करके ही आप फोरम की सभी फंक्शन को एक्सेस कर सकेंगे । गूगल अकाउंट ज्यादातर साइट पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
Step 3: अब आपको उस फोरम के सभी रूल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना है । पढ़ने का उद्देश्य यह है कि आप किसी भी प्रकार से बनाए नियमों का उल्लंघन न करें नहीं तो फोरम आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है ।
Step 4: फोरम को अच्छे से नेविगेट करें और इसके हर फंक्शन को समझ लें । आप चाहें तो यूट्यूब ट्यूटोरियल्स की मदद भी ले सकते हैं । इससे आपको Forum इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी ।
Step 5: इसके पश्चात अपने रुचि का कोई टॉपिक खोजें जैसे Distance Education । इसके बाद आप इस टॉपिक के अंतर्गत प्रश्नों और उत्तरों को पढ़ सकते हैं । अगर आप चाहें तो इसी विषय के अंतर्गत रहकर कोई प्रश्न, उत्तर, विचार आदि पोस्ट भी कर सकते हैं ।
Step 6: आपको फोरम में हमेशा अच्छे तरीके से व्यवहार करना चाहिए और सबसे आदर से इंटरैक्ट करना चाहिए । आप फोरम के नियमों को ध्यान में रखकर पोस्ट करना शुरू कर सकते हैं ।
Forum Website कैसे बनाएं ?
Forum Meaning in Hindi जानने के पश्चात आपके मन में भी एक प्रश्न आ रहा होगा कि फोरम कैसे बनाएं । इंटरनेट के इस युग में आप कुछ भी ऑनलाइन क्रिएट कर सकते हैं, फोरम भी । एक फोरम प्लेटफार्म बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी; डोमेन नेम, होस्टिंग और एक CMS जैसे WordPress ।
सबसे पहले आपको Bluehost की मदद से कम से कम 2 वर्षों की होस्टिंग खरीदनी चाहिए, जिसके साथ आपको एक डोमेन नेम एक वर्ष के लिए मुफ्त मिलेगा । इसके बाद आप ब्लूहोस्ट के ही प्लेटफॉर्म से वर्डप्रेस को फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर फोरम डिजाइन करना शुरू कर सकते हैं । Forum Website Design करने के लिए आपको कुछ प्लगिन की जरूरत पड़ेगी जैसे:
- Akismet
- RankMath
- bbPress
- BuddyPress
- WPForms
ये सभी आपको वर्डप्रेस पर मुफ्त में मिल जायेंगी । इसके पश्चात एक बढ़िया सा फोरम थीम भी आप वर्डप्रेस से ही डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं । जैसे Asgaros Forum, BbPress, ForumPress आदि कुछ अच्छे फोरम थीम हैं ।
Top Governmental Forum in India
ऊपर हमने आपको सिर्फ और सिर्फ Virtual Forum की जानकारी दी है । लेकिन कुछ सरकारी फोरम भी हैं जिनका इस्तेमाल कई कारणों से होता है । उदाहरण के तौर पर Consumer Forums मुख्य रूप से उपभोक्ता संबंधी विवादों, समस्याओं और शिकायतों से निपटता है । भारत के कुछ अन्य बड़े सरकारी फोरम हैं:
- National Green Tribunal (NGT)
- State Human Rights Commissions (SHRC)
- Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal (TDSAT)
- National Company Law Tribunal (NCLT)
- Real Estate Regulatory Authority (RERA)
FAQs on Forum Meaning in Hindi
1. फोरम का मतलब क्या होता है ?
फोरम का मतलब एक ऐसा मंच होता है जहां लोग एक जैसी रुचियों या समस्याओं को सांझा करते हैं और किसी खास विषय पर अन्य लोगों के साथ डिस्कशन करते हैं ।
2. इंटरनेट फोरम का क्या अर्थ है ?
इंटरनेट फोरम का अर्थ है ऐसा वर्चुअल स्थान जहां इंटरनेट की मदद से कई लोग अपने विचार सांझा कर सकें और एक दूसरे से इंटरैक्ट कर सकें ।
3. फोरम कैसे काम करता है ?
फोरम के काम करने का तरीका बहुत ही सरल है । सबसे पहले यह किसी यूजर से प्रश्न प्राप्त करता है और फिर उस प्रश्न को उन लोगों को दिखाता है जो संभावित रूप से उत्तर दे सकते हैं ।
4. District forum meaning in Hindi क्या है ?
District Forum का हिंदी अर्थ जिला फोरम कहते हैं । इसका कार्य उन शिकायतों पर विचार करना है जहां वस्तुओं या सेवाओं के मूल्य और मुआवजे, यदि कोई हो, का दावा किया गया हो ।
5. Redressal forum meaning in Hindi क्या है ?
Redressal Forum का हिंदी अर्थ निवारण मंच होता है । यह उन शिकायतों पर विचार करता है जहां दावा किए गए मुआवजे सहित माल/सेवाओं का मूल्य, यदि कोई हो, 1 करोड़ रुपये से अधिक है ।