अक्सर ऐसा होता है कि हमारे पास कोई बढ़िया आइडिया होता है, जो वाकई दुनिया बदल सकता है । हम इस आइडिया को असलियत का रूप भी देना चाहते हैं और पूरी योजना भी हमारे पास होती है, लेकिन फिर बाधा आती है पैसों की । लेकिन अब इंटरनेट ने यह बाधा भी दूर कर दी है, Crowdfunding के द्वारा । जी हां, अब आप अपने प्रोजेक्ट/आइडियाज को बिना पैसों की चिंता किए पूरे कर सकते हैं ।
लेकिन आखिर क्राउफंडिंग क्या है और इसकी मदद से आप अपने सपने कैसे पूरे कर सकते हैं ? इस प्रश्न का उत्तर हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे । आपको क्राउडफंडिंग कैसे करें पर स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जायेगी और साथ ही इस विषय से संबंधित कई अन्य प्रश्नों को भी हम कवर करेंगे ।
हाल ही में आई एक खबर में हमें यह देखने को मिला था कि एक लड़की ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से Human Development and Education Program में मास्टर्स करने के लिए Crowdfunding का सहारा लिया था । यह खबर काफी वायरल हुई थी । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्राउडफंडिंग कैसे आपके लिए भी सहायक हो सकता है ।
Crowdfunding क्या है ?

Crowdfunding किसी प्रोजेक्ट या व्यवसाय के लिए इंटरनेट की मदद से फंड एकत्रित करने की एक विधि है । इसके तहत सबसे पहले अपने प्रोडक्ट या आइडिया को लोगों के सामने रखा जाता है और अगर लोग विचार को पसंद करते हैं तो उसे वास्तविक रूप देने के लिए कुछ धनराशि योगदान देते हैं ।
इसे एक आसान से उदाहरण की मदद से समझिए । मान लेते हैं कि आप कोई ऐप बनाना चाहते हैं जिससे शारीरिक रूप से विकलांग लोगों की मदद हो सके । लेकिन ऐप को बनाने में आने वाला कुल खर्च आप वहन नहीं कर सकते हैं । इस परिस्थिति में आप क्राउड फंडिंग की मदद लेते हैं ।
क्राउडफंडिंग प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप किसी Crowdfunding Platform जैसे MILAAP पर जाकर fundraising compiagn तैयार कर सकते हैं । इस कैंपेन में आप लोगों से एक निश्चित अमाउंट की मांग कर सकते हैं, मान लीजिए 10,00,000 रुपए । इसके बाद आप लोगों को इनवाइट करेंगे ताकि वे आपके इस प्रोजेक्ट को फंड कर सकें । आपको जैसे ही तय धनराशि मिल जायेगी, कैंपेन का अंत हो जाएगा ।
Crowdfunding Benefits in Hindi
Crowdfunding के ढेरों फायदे हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप बिना किसी इन्वेस्टर के झमेले में पड़े अपने प्रोजेक्ट के लिए धनराशि प्राप्त कर सकते हैं । चलिए क्राउडफंडिंग के फायदे समझते हैं:
- पारंपरिक तौर पर लोन लेने या इन्वेस्टर्स की तलाश करने के मुकाबले क्राउडफंडिंग ज्यादा आसान है
- क्राउडफंडिंग की मदद से आपके उत्पाद/सर्विस/आइडिया का मुफ्त में प्रचार प्रसार हो जाता है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान पाते हैं
- इसकी मदद से आप आसानी से अपने प्रोजेक्ट को लेकर फीडबैक प्राप्त कर सकते हैं और इसके बाद आगे की रणनीति तैयार कर सकते हैं
- Crowdfunding की मदद से एक कम्युनिटी बनती है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ते हैं जो भविष्य के लिए फायदेमंद होता है
- क्राउडफंडिंग की मदद से फंड इकट्ठा करना काफी सस्ता होता है क्योंकि क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म की फीस काफी कम होती है
- क्राउडफंडिंग का उपयोग उन परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए किया जा सकता है जिनका सामाजिक प्रभाव पड़ता है
Crowdfunding कैसे प्राप्त करें ?
Crowdfunding करना बहुत मुश्किल काम नहीं है बशर्ते आपको सही रणनीति के बारे में पता हो । क्राउडफंडिंग के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा और आप आसानी से अपने प्रोजेक्ट/आइडिया के लिए fund raise कर सकते हैं । तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि क्राउडफंडिंग कैसे प्राप्त करें:
1. तय करें कि आपको कितना फंड चाहिए
अगर आप क्राउडफंडिंग करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है फंड की अधिकतम राशि निश्चित करना । यानि आप अपने विचार या प्रोजेक्ट के लिए लोगों से कुल कितना फंड प्राप्त करना चाहते हैं । इसके लिए आपके पास पूरा प्लान होना चाहिए और साथ ही प्रोजेक्ट का पूरा बजट भी होना चाहिए । इस बजट में लगने वाले कुल खर्च का ब्यौरा लिखा होना चाहिए ।
इसके अलावा आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको जितनी जरूरत हो, उतना ही fund raise करने का कैंपेन चलाएं । साथ ही आपका प्रोजेक्ट भी कुछ ऐसा होना चाहिए जो लोगों को आकर्षित करे और लोग योगदान देने के लिए राजी हो सकें ।
2. सही Crowdfunding Platform का चुनाव करें
Crowdfunding करने की प्रक्रिया में अगला पड़ाव सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करने का है । अबतक आपके पास आपका विचार है, पूरी प्लानिंग है और साथ ही आपने यह भी तय कर लिया है कि आपको कितना फंड चाहिए । इसके पश्चात जरूरी है कि आप सही क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म चुनें जहां आप कैंपेन चलाएंगे । कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स इस प्रकार हैं:
- MILAAP
- Impact GURU
- Ketto
- GoFundMe
- DONATEKART
इनमें से कोई भी एक प्लेटफॉर्म आप चुनकर कैंपेन शुरू कर सकते हैं । कोई भी प्लेटफॉर्म चुनने से पहले आपको उसकी credibility और authenticity चेक करनी है । आप जो भी प्लेटफॉर्म चुनने जा रहे हैं, उसके पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें ।
3. Fund Raising Campaign तैयार करें
अब आपको चुने हुए प्लेटफॉर्म पर Fund Raising Campaign तैयार करनी है ताकि आप फंड्स इकट्ठा कर सकें । यह सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है जहां आपको बड़े ही ध्यानपूर्वक कैंपेन तैयार करना है जो लोगों को रोचक लगे और साथ ही आपके आइडिया की सही जानकारी भी दे सके । आप कैंपेन क्यों चला रहे हैं, इस कैंपेन से क्या हासिल होगा, फंड देने वालों को क्या फायदा होगा जैसे प्रश्नों का उत्तर जरूर दें ।
इसके साथ ही अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें, वीडियो आदि जोड़ना बिल्कुल न भूलें । आपका कैंपेन जितना प्रोफेशनल और क्रिएटिव होगा, backers से सपोर्ट आपको उतना ही ज्यादा मिलेगा ।
4. कैंपेन को शुरू करें और लोगों तक पहुंचाएं
एक बार जब आपने अपने Crowdfunding Campaign तैयार कर लिया है तो उसे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव ले जाएं और साथ ही इसका प्रचार प्रसार भी करना शुरू कर दें । कैंपेन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आप Social Media, Email Newsletters और अन्य मार्केटिंग चैनल का सहारा ले सकते हैं ।
आप जितना ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने कैंपेन को पहुंचा पाएंगे, आपको उतना ही फंड प्राप्त होगा । इसके साथ ही जैसे जैसे आपको फंड प्राप्त होने लगे, वैसे वैसे आपको backers को अपडेट देते रहना है । यह जरूरी है कि आपको फंड प्रदान करने वाले आसानी से कैंपेन के प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकें । इसके साथ ही लगातार बैकर्स से संपर्क में रहें ।
5. अंत में कैंपेन का अंत करें
जब आपका कैंपेन चलाने का उद्देश्य पूरा हो जाए तो आप इसे बंद कर सकते हैं । कैंपेन अंत करने के पश्चात अपने बैकर्स का धन्यवाद करना न भूलें और साथ ही कैंपेन से जुड़ा आखिरी अपडेट भी सबको अवश्य दें । इसके पश्चात आपने जिस भी उद्देश्य से फंड प्राप्त किया था, उसपर तुरंत काम करना शुरू करें और लगातार अपने बैकर्स से जुड़े रहें ।
एक बात का आपको ध्यान देना है कि आज के समय में Crowdfunding के क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ चुका है और रोज सैंकड़ों हजारों नए fund raising campaigns चलाए जा रहे हैं । ऐसे में आपका कैंपेन उम्दा होना चाहिए ताकि लोगों को आकर्षित कर सके और आपका लक्ष्य पूरा हो सके ।
Crowdfunding Campaign कैसे तैयार करें ?
Crowdfunding करने के लिए आपको सबसे पहले एक कैंपेन तैयार करना होगा । एक कैंपेन की मदद से ही आप लोगों को अपने आइडिया/प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित कर सकेंगे । हमने Milaap Platform की मदद से क्राउडफंडिंग कैंपेन तैयार करने की पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी है ।
Step 1: सबसे पहले Milaap Official Website पर जाएं और यहां दिए Sign up बटन पर क्लिक करें । इसके पश्चात साइन अप करने के लिए मांगी गई सभी जानकारियां भर दें ।
Step 2: Sign Up करने के पश्चात आपको अलग अलग Campaign Types में से एक चुनना है । ये प्रकार होंगे personal, medical, nonprofit और creative ।
Step 3: इसके बाद आपको कैंपेन से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे Title, Description, Funding Goal और कुल अवधि भरनी है । इसे आपको बेहद ही ध्यानपूर्वक भरना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हो सकें ।
Step 4: इसके पश्चात कुछ High Quality Images & Videos कैंपेन से जरूर जोड़ें । आपका कैंपेन जितना ज्यादा creative और compelling होगा, उतनी ही फंडिंग आपको मिलेगी ।
Step 5: अगला कदम आपका होगा Payment Details भरने का । इसमें आपको Milaap Account से बैंक अकाउंट को जोड़ना होता है जिसमे आप फंड प्राप्त करना चाहते हैं ।
Step 6: अब आपको Funding Model चुनना है । आपके पास Fixed Funding, Flexible Funding और All-or-nothing Funding में से कोई एक चुनना होगा । इसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है ।
Step 7: अगले इंटरफेस में आपको अपने Backers के लिए reward या perks चुनना होगा । बैकर्स आपके प्रोजेक्ट को फंड कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें एक थैंक यू गिफ्ट देना जरूरी हो जाता है ।
Step 8: अंत में आपको अपना Crowdfunding Campaign लॉन्च कर देना है । लॉन्च करने के पश्चात आप इसे सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग और अन्य प्रमोशन चैनल के माध्यम से प्रमोट करना है ।
Types of Crowdfunding Models
आप जब किसी भी प्लेटफार्म की मदद से Crowdfunding Campaign Create करेंगे तो आपके सामने कई Funding Models में से एक चुनने का विकल्प आएगा । यह Fixed Funding, Flexible Funding, All-or-nothing Funding आदि में से कुछ भी हो सकता है । अगर आपको इनके बारे में नहीं पता तो आसान शब्दों में समझिए:
1. All-or-nothing
All-or-nothing Crowdfunding Model के अंतर्गत प्रोजेक्ट शुरू करने वाले व्यक्ति को फंड तभी प्राप्त होंगे जब उसके द्वारा तय धनराशि पूरी तरह से बैकर्स द्वारा सपोर्ट किया जाता है । इसे आसान से उदाहरण से समझिए । मान लीजिए कि आपने अपने क्राउडफंडिंग की लिमिट 1,00,000 रूपए रख दी है और इस मॉडल को अपनाया है ।
इस परिस्थिति में जबतक कुल 1,00,000 रूपए फंड के तौर पर प्राप्त नहीं हो जाते, तबतक आपको एक भी रुपए प्राप्त नहीं होंगे और बैकर्स से भी चार्ज नहीं लिया जायेगा ।
2. Fixed funding
Fixed funding model के अंतर्गत सबसे पहले प्रोजेक्ट क्रिएटर एक फंड लिमिट सेट कर देता है और बैकर्स प्रोजेक्ट को फंड करना शुरू कर देते हैं । इस मॉडल के तहत फंड लिमिट पूरी हो या नहीं, बैकर्स के फंड इकट्ठा भी किए जाते हैं और प्रोजेक्ट शुरू करने वाले व्यक्ति को दिए भी जाते हैं ।
यह मॉडल तब अपनाया जाता है जब किसी कार्य के लिए फंडिंग की आवश्यकता होती है भले ही फंड लिमिट पूरी हो या नहीं । यानि अगर लिमिट 1,00,000 रुपए पर सेट है लेकिन प्राप्त सिर्फ 45,000 रुपए ही हुए तब भी यह प्रोजेक्ट क्रिएटर के पास चला जायेगा ।
3. Flexible funding
फ्लेक्सिबल फंडिंग के अंतर्गत प्रोजेक्ट शुरू करने वाला व्यक्ति एक fund limit सेट कर देता है । इसमें भी फिक्स्ड फंडिंग की तरह बैकर्स के फंड को इकट्ठा किया जाता है भले ही फंडिंग लिमिट पूरी हुई हो या नहीं । इस Crowdfunding model की आवश्यकता तब होती है जब प्रोजेक्ट को कम फंड में भी पूरा किया जा सकता है ।
उदाहरण के माध्यम से समझिए । मान लेते हैं कि आपने अपनी तरफ से फंड लिमिट 10,00,000 रुपए सेट कर दी है । लेकिन प्राप्त सिर्फ 6,00,000 रूपए ही हुए लेकिन तब भी इस फंड को कलेक्ट किया जाएगा क्योंकि इससे भी प्रोजेक्ट पूरा किया जा सकता है ।
4. Donation-based
जब आप कुछ दान करते हैं तो वापसी में कुछ पाने की उम्मीद नहीं रखते । ठीक यही होता है Donation-based crowdfunding model में, जिसके अंतर्गत बैकर्स प्रोजेक्ट को फंड तो देते हैं लेकिन उन्हें बदले में कोई रिवार्ड या पर्क नहीं मिलता है ।
क्राउडफंडिंग में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
अगर आप क्राउडफंडिंग में सफलता हासिल करना चाहते हैं और अपने प्रोजेक्ट के लिए फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो आपको कुछ ज़रूरी बातों को ध्यान में रखना होगा ।
- आपका कैंपेन आकर्षक होना चाहिए और साथ ही एक सीधा संदेश देने वाला होना चाहिए जिससे दर्शक जुड़ाव महसूस कर सकें
- क्राउडफंडिंग कैंपेन में उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें और विडियोज जोड़ना बिल्कुल न भूलें
- एक realistic crowdfunding goal सेट करें जिसे पूरा करना संभव हो सके
- आपके प्रोजेक्ट को समर्थन देने वाले लोगों के लिए रिवार्ड्स और पर्क्स की व्यवस्था जरूर करें ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिल सके
- क्राउडफंडिंग कैंपेन को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें
- अपने कैंपेन से जुड़ी हर जरूरी जानकारियां लगातार अपने बैकर्स को देते रहें । आपने कितना प्रोग्रेस किया, फंड इकट्ठा होने के बाद प्रोजेक्ट का प्रोग्रेस आदि लगातार शेयर करते रहें
FAQs on Crowdfunding
1. क्राउडफंडिंग क्या है ?
क्राउडफंडिंग एक ऐसी तकनीक है जिसमें एक बड़ी संख्या में लोगों से छोटे-छोटे धनराशि योगदान के रूप में इकट्ठे किए जाते हैं ताकि उसका इस्तेमाल एक विशिष्ट परियोजना के लिए किया जा सके ।
2. भारत में कुछ बड़े क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म कौन से हैं ?
भारत में कुछ बड़े क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म इस प्रकार हैं:
1. Milaap
2. Ketto
3. Impact Guru
4. GoFundMe
5. DonateKart
3. क्राउडफंडिंग से पैसे कैसे मिलते हैं ?
क्राउडफंडिंग से पैसे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले किसी Crowdfunding Platform पर एक आकर्षक कैंपेन तैयार करना होता है और इसके बाद उसका प्रमोशन किया जाता है । जिन लोगों को कैंपेन से जुड़ा महसूस होता है या प्रोजेक्ट पसंद आता है, वे फंड प्रदान करते हैं । इस तरह क्राउडफंडिंग से पैसे मिलते हैं ।
4. क्या क्राउडफंडिंग पैसा जुटाने का एक अच्छा तरीका है ?
जी हां, क्राउडफंडिंग पैसा जुटाने का एक आसान और सबसे अच्छा तरीका है ।
5. क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म कितना चार्ज करती हैं ?
Milaap जैसे कई ऐसे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म हैं जो डोनेशन पर फीस चार्ज नहीं करती । हालांकि आमतौर पर ज्यादातर प्लेटफॉर्म कुल फंड लिमिट का 5% से 12% चार्ज करती हैं ।
2 Comments
मुझे अपना बिजनेस करना है हमें सहयोग की जरूरत है प्लीज सहयोग करें हमारे फैमिली मैं और मेरे हस्बैंड है मैं काम करने के काबिल नहीं हूं जिसमें मेरी प्रेग्नेंसी मिसकैरेज बार बार हो जाता है इसलिए मैं अपना कोई वेबसाइट खोल कर और अपना इलाज करवाना चाहती हूं मेरी औलाद भी नहीं जिसके वजह से मैं बहुत ही ज्यादा परेशान रहती हूं प्लीज हेल्प करें हमारी
वेबसाइट खोलने से सम्बंधित काफी जानकारी आपको हमारी साईट पर मिल जाएँगी. साथ ही आप YouTube की मदद से भी अपना वेबसाइट बनाने के बारें में सीख सकती हैं. आप बिना इन्वेस्टमेंट के फ्रीलांसिंग शुरू कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं अगर आपके पास कोई हुनर है तो.