वर्तमान समय में विभिन्न सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में Gk Questions in Hindi पूछे ही जाते हैं । चाहे आप UPSC की परीक्षा दें या UPSSSC की, सामान्य ज्ञान से प्रश्न अनिवार्य रूप से पूछे जाते हैं । ऐसा माना जाता है कि जनरल नॉलेज की तैयारी करना सबसे मुश्किल काम है और आप कितना भी पढ़ लें, आप ज्यादा अंक नहीं ला सकते । लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ।
अगर आप सही रणनीति के साथ Gk Questions in Hindi की तैयारी करें तो किसी भी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के सेक्शन में अच्छे अंक अर्जित किए जा सकते हैं । इसके लिए जरूरी होता है कि आप पिछले वर्ष के सभी प्रश्नपत्रों को हल करें, बार बार मॉक टेस्ट दें और बार बार परीक्षाओं में पूछे जा रहे प्रश्नों को खासकर कि तैयार करें । इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए हमने General Knowledge Test तैयार किया है ।
इसमें खेल, राजनीति, साहित्य, विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास आदि कई विषयों से बेहद ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को जोड़ा गया है । ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं और अक्सर परीक्षाओं में भी पूछे गए हैं । खासकर कि SSC की परीक्षाओं के लिए ये प्रश्न आपकी काफी मदद करेंगे और आप अच्छा अंक ला सकते हैं ।
200+ GK Questions in Hindi
फिलहाल 200+ General Knowledge Questions को नीचे जोड़ा गया है । आप इस GK Quiz को देकर आसानी से यह भी पता लगा सकते हैं कि आपकी तैयारी कितनी हो चुकी है । मैं आपको सुझाव दूंगा कि इस क्विज को कम से कम 2 बार अवश्य दें । एक बार क्विज देने के बाद जरूरी नहीं कि आपके बहुत अच्छे अंक आएं ।
इसलिए क्विज को सबमिट करने के बाद एक बार सभी सही उत्तरों को पढ़ लें । इसके बाद दोबारा से पेज को रिफ्रेश करें और GK Questions को reattempt करें । जब आप दोबारा इस क्विज को देंगे तो ज्यादातर प्रश्नों के उत्तर आपके दिमाग में छप जायेंगे । इस जनरल नॉलेज क्विज में हर विषय से प्रश्न जोड़े गए हैं यानि कि आपको अलग अलग विषयों के जनरल नॉलेज पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
भविष्य में इस GK Questions list in Hindi में अन्य प्रश्न भी जोड़े जाएंगे जो आपकी परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण होंगे । अगर आप इस क्विज को उत्तीर्ण करना चाहते हैं तो कम से कम 75% प्रश्नों का उत्तर आपको सही सही देना होगा । तो चलिए Gk in Hindi के इस क्विज की शुरुआत करते हैं ।
#1. इनमें से कौनसा त्योहार पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है ?
#2. कोबे ब्रायंट किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं ?
#3. बेंजीन की खोज किसने की ?
#4. डाक मीटर का अविष्कार किसने किया था ?
#5. वर्ष 1526 में पानीपत का युद्ध बाबर और किसके बीच लड़ा गया था ?
#6. निम्नलिखित में से बॉक्साइट का एक अयस्क/खनिज कौन सा है ?
#7. जवाहरलाल नेहरू का जन्म वर्ष क्या है ?
#8. दिलीप कुमार का असली नाम क्या है ?
#9. श्री अरबिंदो का जन्म किस वर्ष में हुआ था ?
#10. पुणे कभी किसकी राजधानी के रूप में जाना जाता था ?
#11. साल्जबर्ग महोत्सव किस देश में आयोजित किया जाता है ?
#12. सल्फर डाइऑक्साइड का प्रदूषण निम्नलिखित में से किसके अत्यधिक वृद्धि होने का सूचक है ?
#13. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ?
#14. कौन सा राज्य हरियाणा के साथ अपनी सीमा सांझा नहीं करता है ?
#15. आगरे के किले को किसके द्वारा बनवाया गया था ?
#16. बैरोमीटर की रीडिंग में अचानक गिरावट किसका तात्पर्य है ?
#17. गेटवे ऑफ इंडिया किसने बनवाया था ?
#18. भरतनाट्यम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
#19. पंचतंत्र को किसने लिखा था ?
#20. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है ?
#21. 'क्यू' पद किस खेल के संदर्भ में प्रयुक्त होता है ?
#22. बेकिंग सोडा क्या होता है ?
#23. डायनामाइट किसके द्वारा अविष्कार किया गया था ?
#24. भारत का सबसे बड़ा केंद्रशासित प्रदेश कौनसा है ?
#25. यदि राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जाता है, तो उसे कितनी बार संसद का अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक होता है ?
#26. आधुनिक आवृति सारणी का अविष्कार किसने किया था ?
#27. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 किसके बारे में था ?
#28. एलोरा की गुफाएं किस राज्य में हैं ?
#29. बक्सर की लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी ?
#30. किस ग्रह को एक बौना ग्रह भी कहा जाता है ?
#31. भूकंप को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?
#32. निम्न कथनों में से कौनसा कथन गलत है ?
#33. किसे वर्ष 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ऑस्कर मिला था ?
#34. जानवरों का वह सहयोग जिसमें दोनों भागीदार लाभान्वित होते हैं, उसे किस रूप में जाना जाता है ?
#35. चंद्रमा के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
#36. महाराणा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी क्या थी ?
#37. निम्नलिखित में से कौन मिट्टी में नाइट्रोजन नियतन को प्रेरित करता है ?
#38. जो कीड़े रोग संचारित करते हैं, उन्हें किस नाम से जाना जाता है ?
#39. रोमियो और जूलियट किसने लिखा था ?
#40. वह कौनसा मौसम होता है जब सूर्य भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर आता है ?
#41. मोनालिसा को किस पर पेंट किया गया था ?
#42. एलीफैंटा की गुफाएं किस राज्य में हैं ?
#43. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित प्रथम महिला का नाम बताइए ?
#44. चाणक्य को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
#45. सापेक्षता का सिद्धांत की खोज किसने की थी ?
#46. निम्नलिखित में से हीमोफीलिया का लक्षण कौन सा है ?
#47. कौन सा रंग मिलाने से कांच को हरा रंग मिलता है ?
#48. निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर के मस्तिष्क के नाम से भी जाना जाता है ?
#49. मैथिली भाषा मुख्य रूप से किस राज्य में बोली जाती है ?
#50. इकोलॉजी शब्द की रचना किसने की थी ?
#51. ट्रेन टू पाकिस्तान पुस्तक के लेखन कौन हैं ?
#52. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी क्या है ?
#53. निम्नलिखित मेंस प्रारंभ में किसे लॉन्गहॉर्न नामक कोड दिया गया था ?
#54. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बड़ी ज्ञात कोशिका है ?
#55. धातुएं विद्युत का वाहन क्यों करती हैं ?
#56. प्रथम फिल्मफेयर अवार्ड्स में किस अभिनेता ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीता था ?
#57. इनमें से कौनसा भारत का एक स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान है ?
#58. विश्व में कुल देश की संख्या कितनी है ?
#59. क्या जब सूर्य के संपर्क में आता है तो फोस्जिन में परिवर्तित हो जाता है ?
#60. किस राज्य में ट्रांसजेंडर को जेल के वार्डन के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था ?
#61. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे ?
#62. मधुमेह (डायबिटीज) होने का कारण है:
#63. दूरदर्शन की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
#64. एक डेटाबेस से डेटा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से किस लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है ?
#65. निम्न में से कौन सी पूर्ण प्रतियोगिता की एक धारणा नहीं है ?
#66. मोटर गाड़ियों के एक्सटोस्ट से निकलने वाली निम्नलिखित गैसों में से कौन सी गैस जहरीली होती है ?
#67. झींगा किस प्रजाति के अंतर्गत आता है ?
#68. सबसे बड़े और सबसे गहरे महासागर का नाम क्या है ?
#69. भारतीय नौसेना कानून कब पारित किया गया था ?
#70. औरंगजेब के पिता का क्या नाम था ?
#71. सीएफसी के उत्पादन को घटाने के लिए एक प्रोटोकॉल है, उसे किस नाम से जाना जाता है ?
#72. बैरोमीटर का आविष्कार किसने किया था ?
#73. भांगड़ा कहां का लोक नृत्य है ?
#74. नालंदा विहार साइट किस राज्य में है ?
#75. शकील ओनिल किस खेल से जुड़े हुए हैं ?
#76. क्योटो प्रोटोकॉल का उद्देश्य क्या है ?
#77. हवा महल किसने बनवाया था ?
#78. कौन सा नियम यह कहता है कि बुरा पैसा संचरण में अच्छा पैसा बाहर करता है ?
#79. कौन से बिल को राज्यसभा में पारित नहीं किया जा सकता ?
#80. जहांगीर का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
#81. किस राज्य में द्विसदनीय विधान मंडल नहीं है ?
#82. मैग्नीफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?
#83. निम्नलिखित भारतीय मिर्चियों में से कौन सी विश्व की सबसे तीखी मिर्चियों में से एक माना जाता है ?
#84. PDF का पूर्ण रूप क्या है ?
#85. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा प्राप्त सर्वोच्च नागरिक सम्मान है ?
#86. बैंकॉक किसकी राजधानी है ?
#87. उस वैज्ञानिक का नाम बताइए जिन्होंने साबित किया कि पेड़ों में प्राण होते हैं ?
#88. रेडियोकार्बन डेटिंग तकनीक का उपयोग किस लिए किया जाता है ?
#89. स्टीरियो का अविष्कार किसने द्वारा किया गया था ?
#90. निम्न में से कौन सा उत्तर भारत का एक शास्त्रीय नृत्य है ?
#91. निम्नलिखित में से कौन योजना आयोग (नीति आयोग) का भी अध्यक्ष होता है ?
#92. अमीबा किस प्रजाति के अंतर्गत आता है ?
#93. रिंगवर्म नामक बीमारी किसके कारण होती है ?
#94. कर्मा नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?
#95. पदार्थों की कठोरता को मापने के साधन को क्या कहा जाता है ?
#96. भारतीय संविधान ने भारत को निम्नलिखित में से किसे छोड़कर बाकी सभी होना घोषित किया है ?
#97. दालें निम्नलिखित में से किसकी प्रचुर स्रोत हैं ?
#98. चांद बीबी कहां की शासक थी ?
#99. केले की झाई पौधों की एक बीमारी है । यह किसके कारण होती है ?
#100. 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन स्थल क्या था ?
#101. बंध की लंबाई और बंध की ऊर्जा के बीच संबंध है ?
#102. डांडिया कहां की एक लोकप्रिय नृत्य शैली है ?
#103. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
#104. स्कर्वी किस विटामिन की कमी के करण होता है ?
#105. निम्नलिखित में से कौनसी कंप्यूटर की अस्थाई मेमोरी है ?
#106. डेलोनिक्स रजिया रिफन किसका वैज्ञानिक नाम है ?
#107. रामचरितमानस को किस भाषा में लिखा गया है ?
#108. विद्युत प्रतिरोध की इकाई क्या है ?
#109. केंचुए किस प्रजाति के अंतर्गत आते हैं ?
#110. डेजर्ट फेस्टिवल किस शहर में आयोजित किया जाता है ?
#111. राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
#112. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऋण आयन होगा ?
#113. रुक्मिणी देवी अरुंडेल किस नृत्य के साथ जुड़ी हुई हैं ?
#114. व्यापार संतुलन (बैलेंस ऑफ ट्रेड) किन दोनों के बीच अंतर है ?
#115. विधानसभा द्वारा राष्ट्रगान को कब अपनाया गया था ?
#116. कौन सा अनुच्छेद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने हेतु निर्दिष्ट करता है ?
#117. मकड़ियां किस प्रजाति के अंतर्गत आती हैं ?
#118. भारत में जैव भौगोलिक क्षेत्र की संख्या कितनी है ?
#119. निम्नलिखित खाद्य पदार्थों मेंस कौन सा एथलीटों को त्वरित ऊर्जा देता है ?
#120. नाइट्रोजन चक्र में शामिल निम्नलिखित अणुओं या आयनों में से किसमें ऑक्सीजन का परमाणु नहीं होता ?
#121. सोडियम कैल्शियम सिलिकेट को क्या कहते हैं ?
#122. कवकों के अध्ययन को कहा जाता है ?
#123. वे वस्तुएं जिनकी कीमत बढ़ने पर खपत बढ़ जाती है, उसे क्या कहते हैं ?
#124. राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप 2016 किसने जीती ?
#125. संभारकों में क्या होता है ?
#126. अजीत बजाज किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं ?
#127. मलयालम भाषा मुख्य रूप से किस राज्य में बोली जाती है ?
#128. प्रसिद्ध वृहदेश्वर मंदिर कहां स्थित है ?
#129. 4 बिट्स का एक समूह क्या बनाता है ?
#130. वनस्पति कोशिका भित्ति किससे बनी होती है ?
#131. विषुव दिवस क्या होते हैं ?
#132. 'मिलियन म्यूटनिटी नाव' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#133. 12 ईयर्स ए स्लेव नामक प्रसिद्ध किताब के लेखक कौन हैं ?
#134. मैलाकाइट का एक अयस्क/खनिज निम्नलिखित में से है ?
#135. निम्नलिखित पौधों में से किसकी जड़ों में गांठें होती हैं ?
#136. महासागर की गहराई को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
#137. राष्ट्रपति का समयकाल पूर्ण होने से पूर्व उन्हें हटाने की प्रक्रिया का प्रारंभ कौन कर सकता है ?
#138. पक्षियों द्वारा की जाने वाली परागण की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है ?
#139. सिकंदर ने हैदसपस के युद्ध में किसे हराया था ?
#140. टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था ?
#141. 'ग्लिमसेस ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री' पुस्तक को किसने लिखा ?
#142. लघुगणक का अविष्कार किसने किया था ?
#143. भारत के प्रधानमंत्री के सेवानिवृत होने की उम्र क्या है ?
#144. मोलिब्डेनाइट किसका एक अयस्क/खनिज है ?
#145. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कितने मिनट में पहुंचता है ?
#146. केंकडे किस प्रजाति के अंतर्गत आते हैं ?
#147. लेबोर्न जेब्स कौन सा अंतरराष्ट्रीय खेल खेलते हैं ?
#148. हर दो साल में राज्यसभा के कितने सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं ?
#149. संतुलन पर कीमत क्या है ?
#150. ब्रह्म समाज की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
#151. प्रथम प्रोग्रामिंग भाषा कौन सी है ?
#152. भारत की पहली महिला शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन है ?
#153. मानवों में सबसे बड़ा अंग कौन सा होता है ?
#154. जंतर मंत्र कहां स्थित है ?
#155. अर्थशास्त्र किसने लिखा है ?
#156. सांग किस राज्य का लोक नृत्य है ?
#157. DNS एक नेटवर्किंग शब्द है, जिसका पूर्ण रूप है:
#158. पुलित्जर पुरस्कार को किस वर्ष में शुरू किया गया था ?
#159. टेलीफोन एक्सचेंज का अविष्कार किसने किया था ?
#160. राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन कितने वर्षों की कालवधि के लिए होता है ?
#161. महात्मा गांधी का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
#162. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ?
#163. राज्यसभा का सदस्य होने के लिए किसी भी व्यक्ति की उम्र कम से कम कितनी होनी चाहिए ?
#164. पृथ्वी से बाहर निकलने का वेग क्या है ?
#165. किसी वस्तु में उत्पन्न हुआ दबाव उस पर लागू किए गए दबाव के सीधे समानुपातिक होता है, इसे क्या कहते हैं ?
#166. पाब्लो पिकासो किस देश का था ?
#167. आई एम अनादर यू पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#168. सूर्य के चमकीले भाग को क्या कहते हैं ?
#169. हॉलीवुड कहां स्थित है ?
#170. कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
#171. दीपिका कुमारी किससे संबंधित हैं ?
#172. ऑक्सीकरण की प्रक्रिया में क्या होता है ?
#173. टेक्टोना ग्रैंडिस लिन किसका वैज्ञानिक नाम है ?
#174. इलेक्ट्रिक ट्राम का अविष्कार किसने किया था ?
#175. निम्नलिखित में से कौनसी गैस यदि वातावरण में हो तो अपनी गंध से पहचानी जा सकती है ?
#176. सबसे गर्म ग्रह का नाम बताइए:
#177. निम्नलिखित में कौनसा सफेद फास्फोरस है ?
#178. वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्या कहते हैं ?
#179. खजुराहो समूह के प्रसिद्ध स्मारक किस राज्य में है ?
#180. प्रोसेस्ड डाटा को किस रूप में जाना जाता है ?
#181. सबूत बताते हैं कि पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व कब से है ?
#182. किसने अपने सौवें जन्मदिन पर भारत रत्न जीता था ?
#183. लिंबा राम किस खेल से जुड़े हुए हैं ?
#184. निम्नलिखित में से किसे आम जलकुंभी भी कहा जाता है ?
#185. त्वचा की सबसे बाहरी परत क्या होती है ?
#186. प्रोटॉन का द्रव्यम्न किसके द्रव्यमान के समान होता है ?
#187. पृथ्वी अपनी धुरी के चारों तरफ किस दिशा में घूमती है ?
#188. लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का मेस्कॉट क्या है ?
#189. शाहजहां ने किसकी याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था ?
#190. कोई भी व्यक्ति भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में अधिकतम कितने बार सेवारत हो सकता है ?
#191. निम्नलिखित में से किसका घनत्व सर्वाधिक होता है ?
#192. वनस्पतियों में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया कहां होती है ?
#193. रक्तचाप मापने के उपकरण का क्या नाम होता है ?
#194. टीपू सुल्तान को कहां का शेर कहा जाता है ?
#195. सोडा का अविष्कार किसने किया था ?
#196. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय महामार्ग कौन सा है ?
#197. महात्मा गांधी की हत्या किसने की थी ?
#198. राजस्थान के केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
#199. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है ?
#200. विधुतदर्शी का अविष्कार किसने किया था ?
#201. बुलंद दरवाजा किसके द्वारा बनवाया गया था ?
Gk in Hindi Questions
तो क्या रहा आपका Result ? आपका रिजल्ट जो भी रहा हो, एक बार दोबारा से आपको क्विज जरूर देना चाहिए । इससे आपके मन में सभी प्रश्नोत्तर छप जायेंगे और अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा में ये प्रश्न आए तो आप आसानी से उनका जवाब भी दे सकेंगे । ये सभी Gk Questions in Hindi को बड़े ही ध्यानपूर्वक चुना गया है जो आपको परीक्षा में अवश्य मदद करेंगे ।
आपको जो प्रश्न जीके क्विज में महत्वपूर्ण लगे, उन्हें आप अपनी नोटबुक में लिख लें । अगर आप रोज सिर्फ 30 Gk Questions Hindi को याद करें तो आपके पास सामान्य ज्ञान प्रश्नों का भंडार हो जायेगा । ऊपर दिए गए क्विज में जल्द ही अन्य सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जोड़ी जायेगी । हर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आपको 30 seconds मिलते हैं यानि एक प्रश्न का उत्तर आपको 30 सेकंड में देना होगा ।
Gk Questions in Hindi को याद करने का तरीका
अगर आप Gk in Hindi के प्रश्नों को याद रखना चाहते हैं तो निम्नलिखित tips को फॉलो करें:
- ज्यादा से ज्यादा Gk quiz in Hindi दें
- रोज कम से कम 2 mock test लगाएं
- महत्वपूर्ण प्रश्नों को नोटबुक में लिखें
- जीके क्वेश्चंस और उनके उत्तर को लिखकर जोर जोर से पढ़ें
- Revision करना बहुत जरूरी है
- किसी भी जीके प्रश्न को किसी गाना, कविता, कहानी या व्यवहार से जोड़कर याद करें
- एक ही जीके क्विज को बार बार दें
- परीक्षा संबंधित प्रश्नों को ही पढ़ें, फालतू के प्रश्नों से बचें
इस तरह आप आसानी से Gk Questions in Hindi को याद कर सकते हैं । इसके साथ ही अगर आप Current Affairs से updated रहना चाहते हैं तो न्यूजपेपर अवश्य पढ़ें । इसके अलावा Twitter पर एक्टिव रहने और सही handles को फॉलो करने पर आप रोचक ढंग से समसामयिकी के प्रश्नों को याद कर सकेंगे ।
Gk Quiz in Hindi – Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको यह Gk Questions in Hindi के प्रश्नोत्तर पसंद आए होंगे । इन सभी प्रश्नों को छांट छांटकर इस सूची में शामिल किया गया है यानि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिहाज से ये सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हैं । आप इन प्रश्नों को कैसे याद रख सकते हैं इसकी भी जानकारी आपको दी गई है । अगर आप कम अंक क्विज देने के उपरांत आया हो तो क्विज दोबारा पेज refresh करके जरूर दें ।
- General Knowledge Questions for class 5
- Animal Husbandry Quiz in Hindi
- Book & Author Quiz in Hindi
- Agriculture Quiz in Hindi
- RRB NTPC Quiz in Hindi
- History Quiz in Hindi
- Bharat Ko Jano Quiz in Hindi
- Road Safety Quiz in Hindi
- Am i in love Quiz in Hindi
आपको Gk in Hindi के सभी प्रश्नोत्तर कैसे लगे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा । किसी प्रश्न या उत्तर में किसी प्रकार की त्रुटी के लिए क्षमा करें और कमेंट बॉक्स में अवगत कराएं । अगर आप अपने दोस्तों से प्रतियोगिता करना चाहते हैं कि सबसे ज्यादा अंक किसका आया तो उन्हें क्विज शेयर करें ।