आज के समय में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज की प्रसिद्धि देश दुनिया में बढ़ी है । ढेरों OTT Platforms जैसे Netflix, Amazon Prime, Hotstar, ULLU इत्यादि हाल के कुछ एक दो सालों में काफी पॉपुलर हुए हैं । आपने भी अवश्य ही कई वेब सीरीज देखी होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि What is web series in Hindi ?
यानि कि एक वेब सीरीज क्या होता है ? हम किस एंटरटेनमेंट या सिनेमा को वेब सीरीज का दर्ज देंगे ? Web series example क्या क्या हैं ? इन सभी प्रश्नों का विस्तृत उत्तर मैं आपको इस आर्टिकल में दूंगा । फिल्मों और वेब सीरीज के साथ ही फिल्म सीरीज और वेब सीरीज के अंतर को भी आपको समझाऊंगा । इसलिए आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें ।
What is Web Series in Hindi
एक Web Series किसी एक ही विषय या कहानी पर बनाई गई episodes या serials का संग्रह है । यह टेलीविजन सीरियल या सीरीज की ही तरह होता है लेकिन इसकी अवधि कम होती है । इसके अलावा वेब सीरीज बनाने में टीवी सीरीज बनाने के मुकाबले कम खर्च आता है ।
उदाहरण के तौर पर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक टेलीविजन सीरीज या सीरियल है तो वहीं The Family Man एक वेब सीरीज है । जब हम बात करते हैं वेब सीरीज की तो इसे मुख्य रूप से OTT Platform के दर्शकों के लिए बनाया जाता है । लेकिन टीवी सीरीज टेलीविजन के दर्शकों के लिए तैयार किया जाता है । इस तरह आप फिल्म और वह सीरीज के अंतर को समझ गए होंगे ।
Web Series कहां देख सकते हैं ?
अबतक आप समझ चुके हैं कि What is web series in Hindi । लेकिन, अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आप कहां से इन्हें देख सकते हैं ? इन्हें ज्यादातर OTT Platforms ही बनाते हैं या rights खरीदकर दिखाते हैं । कुछ पॉपुलर प्लेटफार्म्स हैं:
- Netflix
- Amazon Prime
- Disney Hotstar
- Ullu
- ALTBalaji
- MX Player
- Voot
ज्यादातर platforms paid हैं यानि कि अगर आप इन प्लेटफॉर्म की मदद से सीरीज को देखना चाहते हैं तो आपको एक निश्चित राशि देनी होगी । इसके अलावा, आपके पास pirated sites से भी web series देखने का मौका है जैसे PRmovies की मदद से । लेकिन, यह एक illegal तरीका है जो कानूनन जुर्म है । इसके अलावा, पायरेटेड साइट्स से कंटेंट एक्सेस करना जोखिम भरा है ।
Web Series in Hindi with Example
अब तक आप समझ गए जिन्हें कि वेब सीरीज क्या है । चलिए अब मैं आपको एक उदाहरण के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से समझाता हूं । अगर आपने कभी Sex Education वेब सीरीज देखी है या आप नेटफ्लिक्स की मदद से इसे देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि यह एक खास विषय पर आधारित है । यह पूरी वेब सीरीज teens के मन में सेक्स से जुड़े प्रश्नों, रिश्ते नाते और दोस्ती पर आधारित है ।
जब आप इस वेब सीरीज को देखते हैं तो पाते हैं कि इसके कई episodes हैं । जब हम फिल्में देखते हैं तो कोई कहानी एक ही वीडियो में शुरू होकर अंत हो जाती है । लेकिन, वेब सीरीज के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है । इसमें कहानी या विषय तो एक होगा लेकिन इसके episodes अलग अलग होंगे । इसके अलावा जहां एक फिल्म ज्यादातर 2 घंटे की होती है तो एक वेब सीरीज का एक एपिसोड 45 से 50 मिनट का हो सकता है ।
Sex Education Web Series के अब तक कुल 3 Seasons रिलीज किए जा चुके हैं । वेब सीरीज में सीजन का अर्थ होता है अध्याय । तो वहीं episodes का अर्थ होता है एक मुख्य अध्याय की छोटी छोटी घटनाएं । सेक्स एजुकेशन के इन तीनों सीजन के अबतक कुल 24 episodes को रिलीज किया जा चुका है । मुझे उम्मीद है कि आपको Web Series meaning in Hindi समझ आ गया होगा ।
Top 10 Hindi Web Series
मैं आपको नीचे Top 10 Hindi Web Series List दे रहा हूं जिन्हें आप देख सकते हैं । सभी वेब सीरीज आपको हिंदी में या Hindi dubbed आसानी से मिल जायेंगी । हालांकि मैने पहले से Best Hindi Hot Web Series और Hollywood Web Series in Hindi की एक विस्तृत लिस्ट तैयार की है, जिसे आप चेक कर सकते हैं ।
- The Family Man
- Special Ops
- Death Note
- 13 Reasons Why
- Money Heist
- Vikings
- Money Heist
- Dark
- Rudra
- Panchayat
वेब सीरीज और फिल्म सीरीज में अंतर
आपने यह तो अच्छे से जान लिया कि What is web series in Hindi । लेकिन क्या आप जानते हैं कि Film Series क्या होती है ? आपने अक्सर फिल्म सीरीज के बारे में सुना होगा और आज के समय में तो काफी मात्रा में फिल्म सीरीज भी बन रही हैं । लेकिन ये होती क्या हैं ?
देखिए, जब भी बात सीरीज की आती है तो बस आप इतना समझ लीजिए कि इसका अर्थ होता है शृंखला या क्रम । इसी प्रकार से फिल्म सीरीज का अर्थ हुआ फिल्मों की शृंखला या क्रम और वेब सीरीज का अर्थ हुआ सीरियल्स या एपिसोड्स की शृंखला । उदाहरण के तौर पर X Men Movie Series को आप ले सकते हैं । सबसे पहले X-Men फिल्म वर्ष 2000 में आई, लेकिन फिल्म का अंत काफी रोचक होने और लोगों को पसंद आने की वजह से अन्य फिल्में भी इसी नाम से आने लगी ।
X-Men की अलग अलग फिल्में अलग अलग वर्षों में आईं लेकिन ज्यादातर कहानी एक जैसी ही थी और किरदार भी । इसी तरह आप The Avengers movie series को देख सकते हैं जिसमें Iron Man, Thor, Hulk इत्यादि आए और ये सभी कहीं न कहीं एक दूसरे से जुड़े थे । इनकी कहानियां कहीं न कहीं एक दूसरे से जुड़ी थीं और अंत में Avengers Endgame आया । इस तरह से आप वेब सीरीज और फिल्म सीरीज में भी अंतर समझ गए होंगे ।
Conclusion
जब किसी विषय या कहानी को केंद्र में रखकर एक से ज्यादा episodes या serials बनाए जाते हैं तो उसे वेब सीरीज कहते हैं । ये एक टीवी सीरियल से कई मायनों में अलग होते हैं । इसी प्रकार किसी विषय, घटना या व्यक्ति को केंद्र में रखकर अगर फिल्मों की शृंखला बनाई जाती है तो इसे फिल्म सीरीज कहेंगे । इससे आपको समझ आ गया होगा कि What is web series in Hindi with example!
- The Conjuring Film Series in Hindi
- Flesh Web Series in Hindi
- Top Hindi Horror Movies in Hindi
- Top erotic movies in Hindi
- Vikings All Parts Dubbed in Hindi
- Resident Evil Film Series in Hindi
- Top Share Market Movies in Hindi
अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित अन्य प्रश्न हैं तो उन्हें आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, कॉमेंट करके बताएं । अगर आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ।