अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप सही किताबों की मदद लें । सही किताबों की मदद से ही आप आसानी से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं । इसलिए इस लेख में 20+ Competition Exam Books in Hindi जोड़ा गया है जो सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं । ये सभी किताबें आपको आसानी से Amazon और Flipkart पर मिल जायेंगी ।
लेख में जोड़ी गईं सभी किताबें की पूरी जानकारी जैसे page count, description, ratings और importance पर जानकारी दी जायेगी । आर्टिकल के अंत में आपको एक लिंक दिया जायेगा जिसकी मदद से आप लिस्ट की ज्यादातर किताबों को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं । हालांकि अगर आप परीक्षा की तैयारी के प्रति सीरियस हैं तो किताब अवश्य खरीदें ।
1. भारत की राजव्यवस्था
Competition Exam Books की सूची में पहले स्थान पर एम. लक्ष्मीकांत जी द्वारा लिखी गई किताब भारत की राजव्यवस्था सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी सहायक है । 880 पृष्ठों की इस किताब में भारतीय संविधान के हर पहलू को कवर किया गया है । इसकी विषय सूची है:
- अंतरिम सरकार
- संविधान सभा
- मूल अधिकार
- राष्ट्रीय आपातकाल
- नागरिकता
- भारतीय क्षेत्र
Amazon पर किताब को 4.5/5 की ऑनलाइन रेटिंग मिली है तो वहीं अन्य शॉपिंग प्लेटफार्म्स पर भी किताब को प्रतियोगी परीक्षार्थी ने काफी पसंद किया है । इस किताब की मदद से आप SSC, UPSC, RRB आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं ।
2. भाषा एवं साहित्य का वस्तुनिष्ठ इतिहास
Competition Exam Books की अगली किताब का नाम भाषा एवं साहित्य का वस्तुनिष्ठ इतिहास है जिसे सरस्वती पाण्डेय और गोविंद पाण्डेय ने लिखा है । अगर आप हिंदी भाषा के इतिहास और इसके साहित्य की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो किताब खरीद कर जरूर पढ़ें । सिविल सेवा परीक्षा के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी हिंदी विषय और साहित्य से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं ।
पुस्तक की कुछ विषय सूची इस प्रकार है:
- भाषा की परिभाषा और उत्पत्ति सिद्धांत
- विश्व की भाषाएं और वर्गीकरण
- हिंदी की बोलियां
- लिपि
- राजभाषा और राष्ट्रभाषा
- हिंदी साहित्य के विभिन्न काल
- दलित, नारी साहित्य
ऐसे ही कई रोचक विषयों पर विस्तृत जानकारी पुस्तक में आपको प्रदान की जाती है । किताब को Amazon पर 4.2/5 की रेटिंग मिली है और इसे पाठकों ने काफी पसंद भी किया है । किताब आपको उचित दाम पर ऑनलाइन मिल जायेगी ।
3. शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता
जो छात्र भविष्य में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए Competition Exam Books की यह किताब महत्वपूर्ण है । किताब में नेट, सेट और जेआरएफ के पहले पेपर संबंधी प्रश्नोत्तरी मिलती है । किताब में बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं । एनटीए के UGC द्वारा पूछे गए प्रश्नों को ध्यान में रखकर सिलेबस के हिसाब से प्रश्नों को तैयार किया गया है ।
किताब में आपको मिलेगा:
- नई शिक्षा नीति, 2020
- वर्ष 1997 से वर्ष 2021 तक के सभी हल किए प्रश्नपत्र
- अभ्यास के लिए अध्यायों के अंत में प्रश्न
- तथ्य आंकड़े और आरेख
इतना सब कुछ आपको इस किताब में मिलेगा । लगभग 24 वर्षों का प्रश्नपत्र किताब में मौजूद है जिससे आपकी परीक्षा की तैयारी काफी बेहतर हो जायेगी । किताब शिक्षण वर्ग में एक बेस्ट सेलर भी है जिसे खरीदकर आप अपनी तैयारी को पंख लगा सकते हैं ।
4. General Studies Manual Paper-1 2020 Hindi
General Studies Manual Paper-1 2020 Hindi इस सूची की अगली किताब है जिसमें सामान्य अध्ययन के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई है । किताब में कुल 1632 pages हैं यानि आप समझ सकते हैं कि किताब में कितनी सारी जानकारियां उपलब्ध हैं । Arihant Publication के इस पुस्तक को Amazon पर 4.4/5 की रेटिंग मिली है ।
किताब के कुछ पाठक्रम इस प्रकार हैं:
- संवैधानिक विकास
- भारतीय संविधान: प्रस्तावना एवं विशेषताएं
- संघीय क्षेत्र एवं राज्यों का पुनर्गठन
- नागरिकता
- मूल अधिकार और कर्तव्य
- राज्य के नीति निदेशक तत्व
ऐसे ही भूगोल, इतिहास, विज्ञान जैसे कई विषयों पर विस्तृत जानकारी किताब में दी गई है । किताब की सबसे खास बात यह है कि आपको हर विषय के लिए अलग से कोई किताब लेने की आवश्यकता नहीं है । यह किताब हर विषय को बारीकी से कवर करने का काम करती है । किताब आप Amazon से खरीद सकते हैं ।
5. NCERT सार संग्रह
Competition Exam Books in Hindi सूची की अगली किताब का नाम NCERT सार संग्रह है । जिसमें आपको कक्षा 6th से लेकर कक्षा 12th तक की एनसीईआरटी पुस्तकों का निचोड़ मिलता है । आको अच्छे से पता होगा कि एनसीईआरटी किताबों का महत्व प्रतियोगी परीक्षाओं में कितना बढ़ चुका है और इनसे कई प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । UPSC तक की परीक्षा के लिए एनसीईआरटी का काफी महत्व है ।
Cosmos Publication की इस किताब को महेश कुमार ने तैयार किया है । किताब में आपको हजारों one liner मिल जायेंगी जिन्हें पढ़कर आप प्रतियोगी परीक्षाओं को क्लियर कर सकते हैं । किताब में हर विषय से संबंधित वन लाइनर दिए गए हैं । इसके अलावा किताब में रिवीजन नोट्स भी मिलते हैं जो आपकी परीक्षा को क्रैक करने के मदद करेंगे ।
6. CUET 2022
भारत सरकार ने हाल ही में देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है । अब जो भी छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन पाना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले CUET की परीक्षा देनी होगी । CUET यानि Central Universities Entrance Test की परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जायेंगी जिसमें देश की सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय हिस्सा लेंगे । ऐसे में अगर आप परीक्षा को क्रैक कर एडमिशन पाना चाहते हैं तो CUET 2022 Competition Exam books जरूर खरीदें ।
Educart द्वारा प्रकाशित किया गया किताब Educart NTA CUET Hindi Section I को आप आसानी से अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं । किताब में आपको 10 solved practice papers और 2 unsolved practice papers मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं ।
किताब में न सिर्फ MCQs दिए गए हैं बल्कि साथ में ही detailed explanation भी दिया गया है । इसमें परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई है ।
7. Master Reasoning Book Verbal, Non-Verbal & Analytical
Competition Exam Books in Hindi की अगली किताब का नाम मास्टर रीजनिंग है जिसे Arihant Publication द्वारा प्रकाशित किया गया है । इसमें आपको verbal, non verbal और analytical रीजनिंग प्रश्न आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें हल करके आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बाजी मार सकते हैं । UPSC, SBI, SSC, RRB, B.Ed. जैसी कई बड़ी परीक्षाओं में यह पुस्तक आपके लिए सहायक साबित होगी ।
किताब में आपको कुल 970 pages मिल जाते हैं जिसमें हजारों प्रश्न दिए गए हैं । किताब का कुछ पाठक्रम इस प्रकार हैं:
- श्रृंखला
- सादृश्यता
- वर्गीकरण
- आकृति पूर्ति
- आकृतियों की गिनती
- न्याय निगमन
- कथन एवं पूर्वाधारणाएं
8. Fast Track वस्तुनिष्ठ अंकगणित
Fast Track वस्तुनिष्ठ अंकगणित किताब उन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए है जिन्हें अंकगणित कठिन लगता है । 1032 पृष्ठों की यह किताब हिंदी भाषा में है और इसे 1 जनवरी 2017 को प्रकाशित किया गया था । किताब की कुछ खूबियां इस प्रकार हैं:
- सभी अध्यायों में theory और और exercise का टॉपिक वाइस विभाजन
- 5000+ परीक्षा आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
- मूल विधि के साथ ही शॉर्ट कट मैथड का भी इस्तेमाल
किताब में न सिर्फ प्रश्नों को मूल विधि से हल करके दिखाया गया है बल्कि शॉर्ट ट्रिक की भी जानकारी दी गई है । संख्या श्रेणी, साधारण एवं दशमलव भिन्न, करण, औसत, सरलीकरण, ब्याज जैसे सभी महत्वपूर्ण अंकगणित के विषयों पर क्रमवार ढंग से प्रश्नोत्तरी आपको मिल जायेगी ।
9. तर्कशक्ति परीक्षण
लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में रीजनिंग यानि तर्कशक्ति परीक्षण को देखते हुए Competition Exam Books in Hindi सूची में इस किताब को जोड़ा गया है । Verbal और Non Verbal Reasoning के प्रश्नोत्तर आपको आसानी से किताब में ट्रिक के साथ मिल जाते हैं जिसकी वजह से आपको प्रश्न समझने और उत्तर देने में आसानी होती है । किताब देशभर की विभिन्न महत्वपूर्ण परीक्षाओं में सहायक है ।
किताब के विषय सूची की बात करें तो इसमें निम्नलिखित विषयों पर तर्कशक्ति परीक्षण प्रश्न मिलते हैं:
- वर्गीकरण
- रक्त संबंध
- सादृश्यता
- शृंखला
- न्याय निगमन
- तर्क वितर्क
- पात्रता परीक्षण
किताब में यथोचित तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है । अमेजन पर किताब को 4.2/5 की रेटिंग प्राप्त हुई है और पाठकों ने किताब को काफी पसंद भी किया है ।
10. Complete General English Book
Complete General English Book जिसे Yashpal Sharma जी ने लिखा है, उन अभ्यर्थियों के लिए है जो SSC, UPSSC, UPSC, Banking परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं । किताब की सबसे अच्छी बात यह है कि यह bilingual है यानि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है । किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अंग्रेजी सेक्शन को क्लियर करने के लिए यह किताब काफी है ।
किताब की विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- 600+ applied Grammar rules
- 1500+ examples based on applied Grammar rules
- 4000+ important questions related to competitive exams
इतना सबकुछ आपको इस किताब में मिल जाता है कि आपको अन्य किताब पढ़ने/खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती है । किताब को अमेजन पर 4.2/5 की रेटिंग प्राप्त हुई है ।
इनके अलावा अन्य Competition Exam Books in Hindi जिन्हें आप Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं, वे हैं:
- Drishti IAS Prelims Solved Papers
- 27 varsh UPSC IAS/IPS (prarambhik) topic wise solved paper
- Bharat Evam Vishwa ka Bhugol – Majid Hussain
- Drishti Nibandh Drishti Dr. Vikas Divyakirti
- Drishti Paryavaran avam paristhitiki
- Bharatiya Kala Evam Sanskriti
- Oxford Student Atlas (Hindi) for Competitive Exams
- Bharat ka Bhugol – 9th Edition | Hindi
- Ravi P Agrahari – Ravi P Agrahari
Download Competition Exam Books in Hindi
अगर आप ऊपर दी गई Competition Exam Books को डाउनलोड करके पढ़ना चाहते हैं बजाय कि खरीद के, तो नीचे दिए गए Telegram Channel लिंक पर जाएं । यहां से आप ढेरों किताब के चैनल ज्वाइन करके इन किताबों को ढूंढें । इसके बाद आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं । इसके अलावा आप सभी किताब का नाम और अंत में .pdf download लिंखकर गूगल में सर्च कर सकते हैं ।
हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रति गंभीर हैं तो किताबों को खरीद कर ही तैयारी करें । इससे आप ज्यादा बेहतर ढंग से किसी भी परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे । ये सभी किताबें आपको काफी कम दाम में विभिन्न शॉपिंग साइट्स पर मिल जायेंगी ।
Conclusion
20+ Competition Exam Books in Hindi – प्रतियोगिता परीक्षा की किताबें के इस लेख में आपने जाना कि कौन कौन सी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें आपके लिए महत्वपूर्ण हैं । इन किताबों को आप ऑनलाइन डाउनलोड करके या खरीद कर पढ़ सकते हैं । लेख में सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, अंकगणित, तर्कशक्ति परीक्षण आदि की पुस्तकें जोड़ी गई हैं ।
- RRB NTPC GK Quiz in Hindi
- 200+ GK Questions in Hindi
- Gk questions for class 5 in Hindi
- Book & Author Quiz in Hindi
- Agriculture Quiz in Hindi
- Animal Husbandary Quiz in Hindi
- Best History Quiz in Hindi
- Bharat Ko Jano Quiz in Hindi
- Road safety quiz in Hindi
- Best GK books in Hindi
अगर आप अलग से किसी बेहतरीन Competition books की सलाह देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं । अगर आपके मन में इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में पूछें । आर्टिकल पसंद आया हो तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से इसे शेयर करें ।