Deutsche Bank एक German Multinational Investment Bank है जिसकी शुरुआत 10 March 1869 को हुई थी । भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक ड्यूश बैंक आज दुनियाभर में फैला हुआ है । खासकर कि इनके नेटवर्क अमेरिका, यूरोप और एशिया के देशों में फैला हुआ है । वर्ष 2021 में संपत्ति के मामले में यह दुनिया का 21वां सबसे बड़ा बैंक भी बना ।
अगर आप बैंक से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, कोई रिसर्च कर रहे हैं या केस स्टडी तैयार कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी सहायक साबित होगा । बैंक के इतिहास से लेकर इसमें आप नौकरी कैसे कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको दी जायेगी । कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जिनपर आप जानकारी प्राप्त करेंगे, वे हैं:
- ड्यूश बैंक क्या है ?
- ड्यूश बैंक का इतिहास
- ड्यूश बैंक के प्रमुख्य उत्पाद एवं सेवाएं
- बैंक से संबंधित विवाद
- Deutsche Bank में नौकरी कैसे करें
- ड्यूश बैंक में सैलरी
Deutache Bank क्या है ?

Deutsche Bank एक German Multinational Investment Bank है जिसकी शुरुआत वर्ष 1869 में हुई थी । यह दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में से एक है और अपने ग्राहकों को कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग, संपत्ति और धन प्रबंधन, और खुदरा बैंकिंग सहित वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है । लगभग 70 देशों में बैंक के ऑफिस मौजूद हैं ।
ड्यूश बैंक अपने क्लाइंट्स को कई प्रकार से सहायता करता है ताकि वे वैश्विक अर्थव्यवस्था में उभर सकें । बैंक ने अबतक हजारों की संख्या में छोटे बड़े व्यवसायों और व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान किया है और ये मुख्य रूप से बड़े क्लाइंट्स के साथ ही डील करते हैं । बैंक का हेडक्वार्टर फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में है । चलिए नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से बैंक की कुछ जानकारियां समझ लेते हैं:
Particulars | Description |
---|---|
बैंक का नाम | ड्यूश बैंक |
संस्थापन वर्ष | वर्ष 1869 |
संस्थापक | Hermann Zwicker और Anton Adelssen |
कुल कार्यरत कर्मचारी | 82,556 |
वेबसाइट | db.com |
Deutsche Bank का इतिहास
Deutsche Bank के इतिहास पर आगे हम गौर करें तो इसकी शुरुआत होती है वर्ष 1870 से । इसकी शुरुआत दो मुख्य उद्देश्यों के साथ हुई थी, पहला जर्मन निर्यात को बढ़ावा देना और दूसरा विदेशी व्यापार के लिए वित्तीय सहायता देना । बैंक ने जर्मनी में वित्तीय सेवा उद्योग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । इसकी सबसे बड़ी वजह इनका बिजनेस मॉडल था ।
इनके बिजनेस मॉडल के तहत इन्होंने Industrial Customers को वित्तीय सहायता प्रदान करना शुरू किया । इसकी शुरुआत के कुछ वर्षों पश्चात इसे बैंक का स्टेटस दिया गया । 10 मार्च, 1870 को बैंक को Banking License प्रदान किया गया और इसके पश्चात यह बैंक की तरह कार्य करने लगा । हालांकि शुरू से ही इनका उद्देश्य मुख्य रूप से जर्मनी और यूरोपियन देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना ही था ।
Deutsche Bank ने अपना पहला ओवरसीज बैंक संघाई और फिर लंदन में खोला । स्थापना के मात्र 2 से 3 वर्षों पश्चात ही बैंक प्रगति करने लगा था । शुरुआती दौर में दो बड़े प्रोजेक्ट्स जो बैंक ने पूरा करने में सहयोग दिया वह था, पहला अमेरिका में Northern Pacific Railroad और दूसरा Baghdad Railway । वर्ष 1929 में कई बैंकों के साथ इसका विलय हुआ जिसकी वजह से इन्होंने नाम बदलकर Deutsche Bank and Disconto-Gesellschaft रखा ।
- Bandhan Bank History in Hindi
- ICICI Bank History in Hindi
- HDFC Bank History in Hindi
- Axis Bank History in Hindi
लेकिन फिर वर्ष 1937 में वापस से कंपनी ने नाम बदलकर ड्यूश बैंक रख दिया । इसके कई वर्षों बाद वर्ष 2001 में बैंक को New York Stock Exchange में लिस्ट किया गया । इसके पश्चात बैंक ने अन्य कई छोटे बड़े संगठनों का एक्विजिशन जारी रखा । वर्ष 2017 में चीन का HNA Group इनका सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बना जिनके पास 9.90% शेयर था । पनामा और मनी लांड्रिंग को लेकर ये लगातार विवादों में भी रहे ।
वर्ष 2014 के बाद से कम्पनी ने सीधे वर्ष 2021 में $135.6 million का प्रॉफिट कमाया । जब इसकी शुरुआत की गई थी तो इसके सीईओ Hermann Josef Abs थे तो वहीं वर्तमान में Christian Sewing बैंक के सीईओ हैं, जो वर्ष 2018 से लगातार पदासीन हैं । आपको पता होना चाहिए कि भारतीय मूल के Anshu Jain भी वर्ष 2012 से लेकर वर्ष 2015 तक बैंक के को सीईओ रह चुके हैं ।
Deutsche Bank Products & Services
Deutsche Bank कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लॉन्च कर चुका है जिससे कई व्यवसाय और व्यक्ति फायदा प्राप्त कर चुके हैं । चलिए इनके कुछ प्रोडक्ट और सर्विसेज को संक्षेप में समझते हैं ।
1. Retail Banking: ड्यूश बैंक बचत और चालू खातों, व्यक्तिगत ऋण, क्रेडिट कार्ड और बीमा उत्पादों सहित ग्राहकों को खुदरा बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है ।
2. Asset Management: ड्यूश बैंक संस्थागत और खुदरा निवेशकों को पोर्टफोलियो प्रबंधन, निवेश सलाह और जोखिम प्रबंधन सहित संपत्ति प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है ।
3. Corporate and Investment Banking: ड्यूश बैंक निगमों, संस्थागत ग्राहकों, सरकारों और वित्तीय प्रायोजकों को ऋण और इक्विटी वित्तपोषण, विलय और अधिग्रहण सलाह, जोखिम प्रबंधन समाधान और पूंजी बाजार सेवाएं जैसी सेवाएं प्रदान करता है ।
4. Foreign Exchange: बैंक ग्राहकों को उनके विदेशी मुद्रा जोखिम का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए विदेशी मुद्रा उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें स्पॉट और फॉरवर्ड विदेशी मुद्रा लेनदेन, विकल्प और संरचित उत्पाद शामिल हैं ।
5. Trade Finance: बैंक आयातकों और निर्यातकों के लिए दस्तावेजी क्रेडिट, गारंटी पत्र और वित्तपोषण जैसे व्यापार वित्त समाधान प्रदान करता है ।
Deutsche Bank से सम्बन्धित विवाद
Deutsche Bank स्थापना से लेकर अबतक कई विवादों में पड़ चुका है । भारत सहित कई देशों में उसे परेशानियों का सामना भी करना पड़ चुका है । Panama Papers से लेकर Money Laundering तक, कई विवादों में बैंक का नाम आ चुका है । चलिए कुछ विवादों के बारे में जानते हैं:
1. Money Laundering: बैंक कई बार मनी लांड्रिंग से जुड़े विवादों में पड़ चुका है । खासकर कि इनका नाम प्रसिद्ध Russian Laundromat में आया था जिसमें बैंक पर आरोप लगा था कि इसमें रूस के माध्यम से करोड़ों रुपए की मनी लांड्रिंग की थी ।
2. Insider Trading: वर्ष 2017 में इनसाइडर ट्रेडिंग और रूस मनी लांड्रिंग के केस में बैंक पर $630 million का जुर्माना लगाया गया था ।
3. Tax Evasion: 2012 में, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में अपनी अपतटीय सहायक कंपनी के माध्यम से धनी ग्राहकों द्वारा कर चोरी की सुविधा के लिए ड्यूश बैंक की जांच की गई थी ।
Deutsche Bank में नौकरी कैसे करें ?
Deutsche Bank समय समय पर नौकरियां निकालता रहता है । बैंक में नौकरी करने के लिए आपके पास सभी जरूरी डिग्री और स्किल होना चाहिए । इसके साथ ही अगर आप पहले से ही किसी अन्य बैंक में Internship कर लेते हैं तो यह आपके लिए प्लस पॉइंट होगा, इससे आपको नौकरी मिलने में आसानी हो जायेगी ।
अगर आप ड्यूश बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको हमेशा बैंक के ऑफिशियल साइट पर जाकर Careers वाले सेक्शन को चेक करते रहना होगा । इसके अलावा आप बैंक के LinkedIn Handle को भी जरूर फॉलो करें क्योंकि वर्तमान समय में ज्यादातर बड़ी कंपनियां लिंक्ड इन के माध्यम से ही हायरिंग कर रही हैं ।
इसके अलावा आप Naukri.com, Shine, Indeed, Apna जैसे प्लेटफार्म पर लगातार एक्टिव रहें, जहां आपको ड्यूश बैंक सहित अन्य कई बैंकों की नौकरियां मिल सकती हैं । आपको बस अपना Resume तैयार करके रखन है और अच्छे से Interview की तैयारी कर लेनी है ।
Deutsche Bank Salary
Deutsche Bank India में अगर आप नौकरी करते हैं तो पद के हिसाब से आपकी सैलरी अलग अलग होगी । लेकिन बैंक में सैलरी अच्छी खासी दी जाती हैं । Ambition Box के मुताबिक, ड्यूश बैंक में एक ऑफिस बॉक्स की वार्षिक सैलरी ₹1.7 Lakhs होती है तो वहीं डायरेक्टर फाइनेंस की सैलरी ₹95.6 Lakhs होती है ।
Operation Analyst को बैंक में ₹3.9 Lakhs की सैलरी तो वहीं Financial Analyst को बैंक की तरफ से ₹4.7 Lakhs प्रतिवर्ष की सैलरी दी जाती है । एक Back Office Executive Fresher के तौर पर आपको ड्यूश बैंक में ₹2.2 Lakhs प्रतिवर्ष की सैलरी तो वहीं Technology Analyst के तौर पर आपको ₹16.5 Lakhs प्रतिवर्ष की सैलरी मिलती है ।
Deutsche Bank Branches in Hindi
Serial Number | Deutsche Bank Branches/ATMs |
---|---|
1. | Ahmedabad |
2. | Aurangabad |
3. | Bangalore |
4. | Chennai |
5. | Delhi |
6. | Gurgaon |
7. | Kolhapur |
8. | Kolkata |
9. | Ludhiana |
10. | Moradabad |
11. | Mumbai |
12. | Noida |
13. | Pune |
14. | Salem |
15. | Surat |
16. | Vellore |