इंटरनेट पर किसी ऐप या वेबसाइट में लॉगिन करते समय आपने अक्सर Invalid Login Credentials लिखा हुआ देखा होगा । फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य वेबसाइट्स में लॉगिन के समय ही यह मैसेज पॉपअप होता है । लेकिन इंवालिड लॉगिन क्रिडेंशियल्स होता क्या है और यह संदेश दिखाई देने पर क्या करें ?
यह संदेश किस परिस्थिति में दिखाया जाता है और इसे आप कैसे हटा सकते हैं ? आर्टिकल के अंत में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपना पासवर्ड कभी नहीं भूलेंगे और आप किसी भी ऐप या वेबसाइट में आसानी से लॉगिन कर सकेंगे । इन सभी प्रश्नों का उत्तर मैं आपको विस्तार में उदाहरण सहित इस आर्टिकल में दूंगा । इसलिए आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें और पसंद आए तो शेयर करें ।
Invalid Login Credentials Meaning in Hindi
Invalid Login Credentials का हिंदी अर्थ है अमान्य लॉगिन परिचय/जानकारी । यह संदेश तब दिखाई देता है जब हम किसी ऐप या वेबसाइट में लॉगिन करते समय गलत यूजरनेम या पासवर्ड डाल देते हैं । इसके अलावा गलत जन्मदिन, स्थान, तस्वीर, बायोमेट्रिक जानकारी डालने पर भी यह एरर दिखाई देता है ।
अगर आप SBI या ICICI Bank के खाताधारक हैं तो ऑनलाइन अकाउंट लॉगिन करते समय आपने अवश्य ही यह मैसेज देखा होगा । कई बार Social Media Accounts जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर या अन्य वेबसाइटों में लॉगिन करते वक्त यह संदेश दिखलाई पड़ता है । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लॉगिन के समय में मांगी गई जानकारियां आपने गलत भरी हैं ।
गलत जानकारी देने की वजह से सिस्टम आपको verify नहीं कर पाता है । जब आप अकाउंट बनाने हैं तभी आपको एक username/email id और password चुनने का विकल्प दिया जाता है । जैसे ही आप अपने लिए एक यूजरनेम और पासवर्ड चुन लेते हैं तो ऐप या वेबसाइट का सिस्टम आपको याद रखने और वेरिफाई करने के लिए हर बार वही यूजरनेम और पासवर्ड मांगेगा । अगर आप उन्हें गलत डालते हैं तो आपको Invalid Login Credentials दिखाई देगा ।
Invalid Login Credentials को कैसे हटाएं ?
अगर आपने किसी भी Website या App में लॉगिन करते वक्त Invalid Login Credentials देखा है तो आपको नीचे दिए कुछ मुख्य बिंदुओं को ध्यान देना है । इनकी मदद से आप आसानी से यह मैसेज हटा सकते हैं ।
1. अपने Username और Password की जांच करें
इंवालिड लॉगिन क्रिडेंशियल का संदेश तभी दिखाई देता है जब आपका यूजरनेम और पासवर्ड गलत होता है । इसलिए सबसे पहले आपको जांच करनी चाहिए कि आपने जो भी यूजरनेम या पासवर्ड डाला है, वह सही है या नहीं । ध्यान दें कि सभी यूजरनेम और पासवर्ड case sensitive होते हैं । अगर आपने पासवर्ड बनाते समय capital letter का इस्तेमाल किया है तो आपको कैपिटल लेटर में ही पासवर्ड डालना होगा ।
इसी तरह यूजरनेम में भी capital letter और small letter एक साथ होते हैं । Login करते समय उसी पैटर्न को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता है नहीं तो फिर आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे । अगर बात करें एक strong password की तो यह कुछ ऐसा हो सकता है: $F6yQ=’9 । लॉगिन करते समय बिल्कुल इसी पैटर्न में आपको पासवर्ड डालने की जरूरत पड़ती है ।
2. Forgot Password विकल्प की मदद लें
अगर आप password या login credentials भूल गए हैं तो आपको फॉरगेट पासवर्ड की मदद लेनी होगी । लॉगिन करते समय या गलत जानकारी की वजह से लॉगिन न होने के बाद आपने अवश्य ही forgot password का विकल्प देखा होगा । इसकी मदद से आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं ।
अकाउंट बनाते समय ही आपसे phone number और email की मांग की जाती है । इनकी जरूरत न सिर्फ अकाउंट रजिस्ट्रेशन के लिए होती है बल्कि भविष्य में अगर आप लॉगिन नहीं कर पाते हैं तो उस परिस्थिति में आपकी मदद के लिए भी होती है । जब आप forgot password पर क्लिक करेंगे तो आपके registered email id या phone number पर कोई OTP या login लिंक आएगा ।
इसकी मदद से आप आसानी से लॉगिन कर सकेंगे । लॉगिन करने के बाद आपको तुरंत पासवर्ड बदल देना चाहिए ।
3. App/Website administrator से संपर्क करें
Invalid Login Credentials को हटाने के लिए अगर आप ऊपर बताए दोनों तरीके आजमा चुके हैं लेकिन सफलता नहीं मिली है तो ऐसे में आप administrator से संपर्क कर सकते हैं । आप किसी भी वेबसाइट या ऐप के contact page या about page पर जाकर कॉन्टैक्ट डिटेल्स निकाल सकते हैं । इसके बाद आपको उन्हें email करके अपनी समस्या बतानी है ।
किसी भी बिजनेस/वेबसाइट/ऐप के लिए उनके ग्राहक बहुत कीमती होते हैं और उन्हें वे आसानी से खोना बिल्कुल नहीं चाहते हैं । अगर आप उनसे संपर्क करके अपनी समस्या बताते हैं तो ज्यादातर संभावना है कि आपकी मदद की जायेगी और आप दोबारा से अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे ।
4. अपने ब्राउज़र के cookies और cache को क्लियर करें
कई बार Invalid login credentials संदेश दिखने का मुख्य कारण cookies & cache होते हैं । बार बार कोशिश करने पर भी लॉगिन न होने पर आपको अपने ब्राउजर के कुकीज और कैश को डिलीट कर देना चाहिए । नीचे दिए steps की मदद से आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं:
Step 1: सबसे पहले अपने ब्राउजर में जाएं । आपको ज्यादातर मामलों में Chrome का इस्तेमाल ही करना चाहिए ।
Step 2: इसके बाद आपको left upper corner में 3 dots दिखाई देंगे । आपको उसपर क्लिक करना है और फिर Settings पर जाना है ।
Step 3: Settings में स्क्रॉल करके Security & Privacy विकल्प पर क्लिक करें और clear browsing data पर जाएं ।
Step 4: यहां आप अपने हिसाब से cookies और cache को डिलीट कर सकते हैं । ध्यान दें कि आपको ज्यादा से ज्यादा browsing history, cache और cookies ही डिलीट करना है ।
इसके बाद आप दोबारा अपने login page पर आएं और लॉगिन करें । अगर आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर पा रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि कुकीज और कैश की वजह से लॉगिन में समस्या आ रही थी ।
Invalid Login Credentials से कैसे बचें ?
क्या हो अगर आप Invalid login credentails का सामना करें ही न तो ? जी हां, यह बिल्कुल मुमकिन है । जब भी आप किसी भी वेबसाइट या ऐप पर अकाउंट बनाएं तो सबसे पहले:
- Password Generator या Norton की मदद से एक बढ़िया और मजबूत पासवर्ड बनाएं जोकि कम से कम 10 अंकों का हो ।
- इसके बाद उस पासवर्ड के इस्तेमाल से अकाउंट रजिस्ट्रेशन करें ।
- अकाउंट रजिस्टर करने के उपरांत आपको अपने मोबाइल के Notes App में जाना है ।
- यहां आपको Username/Email id और password कॉपी पेस्ट करना है जिसकी मदद से आपने अकाउंट बनाया था ।
आपको अपने notes में सबसे पहले ईमेल आईडी या यूजरनेम लिखना है और फिर ठीक उसके सामने पासवर्ड लिख दें । आप bracket बनाकर उस वेबसाइट का नाम भी लिख सकते हैं जहां आपने अकाउंट क्रिएट किया है । इसके अलावा, आप प्लेस्टोर से Dashlane या Norton Password Manager ऐप इंस्टॉल करके भी उनमें अपने सभी पासवर्ड सुरक्षित कर सकते हैं ।
इस तरह आप Bad credentials meaning या Invalid combination of credentials समझ गए होंगे । अगर आप एक मजबूत पासवर्ड बनाने की पूरी जानकारी चाहते हैं तो Password कैसे बनाएं ? आर्टिकल पढ़ सकते हैं ।
Frequently Asked Questions
1. क्रिडेंशियल्स का मतलब क्या होता है ?
क्रिडेंशियल्स का मतलब परिचय या योग्यता होता है । यह किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की योग्यता या पहचान को निर्धारित करता है ।
2. मैं अमान्य क्रिडेंशियल्स कैसे ठीक करूं ?
अमान्य क्रिडेंशियल्स ठीक करने के लिए अपने पासवर्ड और यूजरनेम की दोबारा से जांच करें । इसके बाद सही प्रारूप में अपने पासवर्ड को फिर से डालें । आप forgot password विकल्प की मदद से पासवर्ड को रीसेट भी कर सकते हैं ।
3. लॉगिन क्रिडेंशियल्स क्या होता है ?
Login Credentials में यूजरनेम, पासवर्ड मुख्य रूप से आते हैं । इनके अलावा बायोमेट्रिक जानकारी, पता, नाम, फोन नंबर भी इसमें शामिल हैं ।
Conclusion
Invalid Login Credentials meaning in Hindi के इस आर्टिकल में आपने विस्तार से जाना कि इंवालिड लॉगिन क्रिडेंशियल्स क्या होते हैं और इन्हें आप कैसे हटा सकते हैं । मैंने आपको एक अच्छा पासवर्ड बनाने और स्टोर करने की भी जानकारी दी है जिससे आप इस मैसेज से बच सकते हैं ।
- Yono SBI का इस्तेमाल कैसे करें ?
- VI Sim का डेटा कैसे चेक करें ?
- PDF को MS Word में कैसे कन्वर्ट करें ?
- Video को audio में कैसे बदलें ?
- पुस्तक समीक्षा कैसे लिखें ?
- Review Other Devices Meaning in Hindi
- Bachelor Degree क्या होता है ?
- Field of study meaning in Hindi
- What is Auditing in Hindi
अगर आपके मन में अन्य कोई भी प्रश्न हैं तो उन्हें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें ।
1 Comment
Many time I try to login but no result