Out For Delivery Meaning in Hindi – आउट फॉर डिलीवरी क्या है ?

अगर आपने कभी ऑनलाइन शॉपिंग की है तो आपने Out For Delivery लिखा हुआ अवश्य देखा होगा । जब भी हम अपने orders को ट्रैक करते हैं तो एक साथ कई चीजें हमें देखने को मिलती हैं जिनमें आउट फॉर डिलीवरी भी लिखा होता है । लेकिन इसका अर्थ क्या होता है ? इससे जुड़े अन्य जरूरी टर्म्स जैसे Online tracking, Shipped, Order Processing क्या होता है ?

इन सभी Online shopping terms के बारे में हम एक एक करके जानेंगे । आज के समय में ऑनलाइन खरीददारी अपनी चरम सीमा पर है । लोग घर बैठे बैठे ऑनलाइन सामान खरीद रहे हैं लेकिन इसके साथ ही ऑनलाइन खरीददारी से जुड़ी कुछ जरुरी चीजों की जानकारी होना भी जरूरी होता है । इसलिए इस आर्टिकल में आपको न सिर्फ Out For Delivery Meaning in Hindi बल्कि अन्य संबंधित टर्म्स के बारे में आपको हम जानकारी देंगे ।

Out For Delivery Meaning in Hindi

Out For Delivery का हिंदी अर्थ वितरण के लिए रवाना होता है । यह ऑनलाइन खरीददारी के संबंध में इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है जिसका अर्थ होता है कि आपने जिस भी उत्पाद की ऑनलाइन खरीदारी की थी, उसे आपको सौंपने के लिए वितरण गाड़ी या डिलीवरी बॉय आपके नजदीकी सेंटर से रवाना हो चुका है ।

आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं जिसमें उत्पाद अभी Shipped हुआ है जिसके बारे में भी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं ।

Out for delivery example

अगर आपने कभी Flipkart, Amazon, Myntra, Nykaa आदि किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में यह लिखा हुआ देखा या आपको आउट फॉर डिलीवरी का मैसेज प्राप्त होता है तो इसका अर्थ यह है कि आपने जो सामान ऑनलाइन मंगवाया था, वह जल्द ही आपको प्राप्त होगा । जब आउट फॉर डिलीवरी का संदेश खरीदार को भेज दिया जाता है तो उसका अर्थ यह है कि जल्द से जल्द उसे वह सामान प्राप्त होगा ।

जहां तक बात रही Flipkart की तो अगर आपका सामान Out For Delivery हो चुका है तो आपको एक मोबाइल नंबर भी दिया जाता है । इसके साथ ही आपको 4 या 6 अंकों का कोड भी दिया जायेगा ताकि आप अपने आप को वेरिफाई कर सकें । इसके बाद आप दिए नंबर पर संपर्क करके पूछ सकते हैं कि कितने समय में आपको आपका प्रोडक्ट प्राप्त होगा । इसे आसानी से track किया जा सकता है ।

Out For Delivery के कितने समय बाद सामान आपको प्राप्त होगा ?

अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है कि अगर Out For Delivery का मैसेज आ गया या ऑनलाइन शॉपिंग ऐप में ट्रैक करते वक्त आउट फॉर डिलीवरी दिखा तो मुझे वह सामान कब तक प्राप्त होगा ? इसका उत्तर है कि यह निर्भर करता है । अगर आप किसी remote area में रहते हैं या ऐसी जगह पर आपने delivery location डाली है जहां आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता तो आपका सामान प्राप्त होने में काफी समय लग सकता है ।

वहीं इसके उलट अगर आपका डिलीवरी लोकेशन किसी मुख्य रास्ते पर है या उस स्थान पर है जहां उत्पाद पहुंचाना आसान है तो आपको जल्द ही प्रोडक्ट प्राप्त होगा । दूसरी परिस्थिति यह बनती है कि मान लेते हैं कि आपकी लोकेलिटी में कई लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की थी और उसी समय उन सभी का सामान भी out for delivery हो गया ।

इस परिस्थिति में जिनका डिलीवरी लोकेशन पहले पड़ेगा, उन्हें उनका सामान पहले प्राप्त होगा । ज्यादातर परिस्थितियों में आउट फॉर डिलीवरी होने के बाद व्यक्ति को सामान उसी दिन जल्द से जल्द प्राप्त हो जाता है । शायद ही ऐसे केसेज देखने को मिले हैं जिसमें आउट फॉर डिलीवरी मैसेज प्राप्त होने के अगले दिन व्यक्ति को उसका प्रोडक्ट प्राप्त हुआ हो ।

Frequently Asked Questions Related to Out For Delivery

Out For Delivery से सम्बन्धित अन्य कई ऐसे प्रश्न हैं जिन्हें अक्सर पूछा जाता है । इसलिए उन अभी प्रश्नों का FAQs तैयार किया गया है ताकि इनके उत्तर आपको मिल सकें । इसमें कई प्रश्न online shopping से जुड़े हैं जिनका उत्तर आप नीचे पढ़ सकते हैं ।

Conclusion

इस लेख में आपने विस्तारपूर्वक उदाहरण सहित जाना कि Out of delivery Meaning in Flipkart In Hindi क्या है । आउट ऑफ डिलीवरी का नोटिफिकेशन या मैसेज कब और क्यों दिखाई देता है, इससे जुड़े अन्य online shopping terms क्या हैं आदि के बारे में भी आपको जानकारी दी गई है ।

अगर आपके मन में parcel is out for delivery / पार्सल डिलीवरी के लिए निकल चुका है से संबंधित अन्य कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । आर्टिकल मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

Leave a comment