आपने अक्सर Designation के बारे में पढ़ा या सुना होगा । अक्सर रिज्यूमे और अन्य जरूरी दस्तावेजों में डिजिग्नेशन लिखा हुआ होता है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शब्द का अर्थ क्या है, इसे क्यों इस्तेमाल में लाया जाता है ? यह job role से कैसे अलग है ? और अंत में रिज्यूमे में इसे कैसे लिखना चाहिए ?
इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आर्टिकल में दिया जायेगा । कई बार परीक्षा का फॉर्म भरते समय, नौकरी के लिए अप्लाई करते समय या किसी को पत्र लिखते समय भी डिजिग्नेशन शब्द का इस्तेमाल किया जाता है । यह किसी व्यक्ति के विशेषज्ञता और अनुभव को दर्शाने का कार्य करता है ।
Designation Meaning in Hindi
Designation को हिंदी में पदनाम कहा जाता है । इसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति को पदवी, उपाधि या पदनाम दिया जाता है । व्यक्ति के अनुभव, विशेषज्ञता और किसी विशेष कार्य के लिए नियुक्ति देने पर डिजिग्नेशन दिया जाता है । उदाहरण के तौर पर शिक्षक एक पदनाम है ।
इसे आसान उदाहरण से समझें । मान लेते हैं कि कोई मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसमें कई लोग अलग अलग स्तर पर काम करते हैं । अब जो भी व्यक्ति management के सभी कार्यों को देखता होगा उसे हम पदनाम यानि designation देंगे मैनेजर का । इसी तरह से Human Resource Manager, Chartered Accountant, Company Secretary इत्यादि भी डिजिग्नेशन ही हैं ।
Designation में क्या भरना चाहिए ?
अक्सर इंटरनेट पर यह प्रश्न पूछा जाता है कि Designation कॉलम के अंदर क्या भरा जाना चाहिए ? इसके लिए आप सबसे पहली स्तिथि और नियुक्ति पर ध्यान दें । अगर आप किसी स्कूल में एक शिक्षक हैं तो आपका डिजिग्नेशन शिक्षक यानि Teacher का होगा । उसी तरह अगर आप किसी हॉस्पिटल में नर्स हैं तो आप Certified Nursing Assistant भर सकती हैं ।
सबसे ज्यादा प्रश्न छात्रों की तरफ से होता है कि उन्हें पदनाम में क्या भरना चाहिए । अगर आप एक छात्र हैं और आपसे पदनाम पूछा जाए या भरने के लिए कहा जाए तो आपको छात्र (Student) ही भरना चाहिए । उसी प्रकार आपके कॉलेज/स्कूल के प्रिंसिपल पदनाम में Principal लिखेंगे । आपको जो भी ओहदा या स्थान किसी कंपनी या संस्था में दया गया है, वहीं आपका Designation है । उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि Designation me kya likhe ।
Job Role vs Designation in Hindi
आप में से कई लोग इस confusion में होंगे कि डिजिग्नेशन जॉब रोल से कैसे अलग है ? चलिए नीचे दिए टेबल की मदद एल्स इन दोनों के बीच के अंतर को समझते हैं ।
Job Role | Designation |
---|---|
1. Job Role के लिए लगातार कुछ नया सीखना या नए पद पर जाना आवश्यक नहीं | 1. सतत शिक्षा पाठ्यक्रमों के माध्यम से आपको पदनाम बनाए रखने चाहिए |
2. Job role किसी कंपनी या संगठन में किसी के स्तर और स्थिति का वर्णन करते हैं | 2. पदनाम यानि Designation उस विशेषज्ञता और योग्यता को संदर्भित करते हैं जिसे एक व्यक्ति को कुछ कार्यों को पूरा करना चाहिए |
3. Job role को प्राप्त करने के लिए शायद ही कभी अतिरिक्त शिक्षा की आवश्यकता होती है | 3. पदनामों के लिए आमतौर पर अतिरिक्त शिक्षा और परीक्षण की आवश्यकता होती है |
4. आप किसी भी राज्य या देश में जॉब रोल का उपयोग कर सकते हैं | 4. आप हर राज्य में अपने पद का उपयोग तब तक नहीं कर सकते जब तक कि आप उस राज्य में प्रमाणित या लाइसेंस प्राप्त न हों |
Resume में डिजिग्नेशन कैसे लिखें ?
अगर Resume में designation लिखने की जरूर पड़ती है तो आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए:
- सबसे पहले कंपनी में अपनी स्थिति का सही से जायजा लें ।
- डिजिग्नेशन लिखने के बाद उसके नीचे अपना पूरा नाम लिखें ।
- आप अपने पदनाम की विस्तारपूर्वक जानकारी भी जरूर लिखें । इसमें आप अपना अनुभव, कार्य वर्ष इत्यादि जोड़ सकते हैं ।
- अगर आप एक से ज्यादा पदों पर हैं तो उन्हें भी लिख सकते हैं । इसके साथ ही सर्टिफिकेट्स की भी जानकारी अवश्य दें ।
- कभी भी गलत पदनाम न लिखें ।
- अगर आप किसी कंपनी में Sales Manager हैं तो Manager या Marketing Executive न लिखें ।
रिज्यूमे पर ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें: Professional Resume कैसे बनाएं ?
Example of Designations
आप नीचे दिए कुछ उदाहरणों को देखकर समझ सकते हैं कि डिजिग्नेशन कैसे लिखा जाना चाहिए । इसका सही तरीका कुछ इस प्रकार होता है:
- Avinash Sharma, Chartered Financial Analyst (CFA), Bengaluru
- Rajat Tiwari, Certified Supply Chain Professional (CSCP), New Delhi
- Sima Seth, Certified Personal Trainer, Varanasi
- Aakriti Maurya, Project Manager, Agra
- Ankit Singh, Marketing Communications Manager, Ranchi
- Ravi Raghav, Heavy Equipment Operator, Kolkata
- Prem Malhotra, Customer Care Associate, Mumbai
आप हिंदी में भी चाहें तो पदनाम लिख सकते हैं । लेकिन ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में ही designation लिखा जाता है । इससे संबंधित जानकारी:
Frequently Asked Questions
Designation meaning in Hindi से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं । उन सभी प्रश्नों का उत्तर मैंने आपको नीचे दे दिया है । आप भी कोई प्रश्न पूछ सकते हैं जिसका उत्तर आर्टिकल में न दिया गया हो ।
1. Designation address meaning in Hindi क्या है ?
Designation Address का अर्थ होता है पदनाम का पता । अगर कोई व्यक्ति शिक्षक है और उसका पता लालपुर, रांची है यानि लालपुर रांची डिजिग्नेशन एड्रेस कहलाएगा । अगर फॉर्म भरते समय डिजिग्नेशन एड्रेस पूछे तो व्यक्ति को अपना पता भर देना चाहिए ।
2. Father designation meaning in Hindi क्या है ?
Father Designation का अर्थ होता है कि व्यक्ति के पिताजी का पदनाम क्या है । मान लीजिए कि आपके पिताजी किसी कंपनी में Certified Public Accountant हैं तो फादर डिजिग्नेशन में आपको सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट ही भरना चाहिए ।
3. Self-designation meaning in Hindi क्या है ?
Self Designation का अर्थ होता है अपने लिए या अपनों के लिए लिया गया पदनाम । जब आप खुद से ही खुद को कोई पदनाम या किसी अपने को पदनाम देते हैं तो वहां सेल्फ डिजिग्नेशन होता है ।
4. डिजिग्नेशन का क्या मतलब होता है ?
डिजिग्नेशन का मतलब होता है पद या पदनाम । आप किसी कंपनी या संस्था में किस स्थिति में हैं या आपका कंपनी में ओहदा क्या है वहीं आपका डिजिग्नेशन होता है । अक्सर रिज्यूमे और इंटरव्यू में इस शब्द का प्रयोग किया जाता है । शिक्षक, वित्तीय विश्लेषक, छात्र इसके कुछ उदाहरण हैं ।
5. पदनाम क्या होता है ?
पदनाम किसी भी व्यक्ति का किसी संस्था या कंपनी में पद या ओहदा होता है । जब किसी पद पर किसी की नियुक्ति होती है तो उस व्यक्ति के साथ तुरंत एक पदनाम जुड़ जाता है । उदाहरण के तौर पर डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर एक पदनाम है ।
Conclusion
Designation meaning in Hindi के इस आर्टिकल में आपने जाना कि डिजिग्नेशन यानि पदनाम क्या होता है और इसे क्यों लिखा जाता है । इसके अलावा छात्रों को पदनाम में क्या लिखना चाहिए, रिज्यूमे में इसे कैसे जोड़ें आदि कई प्रश्नों का उत्तर मैंने आपको दे दिया है ।
- Field of study meaning in Hindi
- Creative Writing क्या होता है ?
- Deemed University meaning in Hindi
- Appearing student meaning in Hindi
- Data Roaming meaning in Hindi
- Desktop site meaning in Hindi
- Invalid login credentials meaning in Hindi
- Reporting Time meaning in Hindi
- Spam report meaning in Hindi
- Key Skills Meaning in Hindi
- Skill Development in Hindi
अगर आपके मन में अन्य प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।