Chartered Accountant बनना ज्यादातर कॉमर्स के छात्रों का सपना होता है । यह एक प्रतिष्ठित नौकरी है जिसमें आपको अच्छा पैसा, नाम, सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं । लेकिन सीए बनने की प्रक्रिया मुश्किल होती है जिसके लिए आपको एक सही रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहिए । हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र सीए की तैयारी करते हैं लेकिन सफल कुछ गिने चुने होते हैं ।
इसके कई कारण हैं, जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे । इसके साथ ही आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी जैसे सीए कोर्स, सिलेबस, फीस, कॉलेज, नौकरी, सैलरी आदि । अगर आप सीए बनने का सपना देखते हैं तो सबसे पहला काम आपको अपने जॉब प्रोफाइल और उसे हासिल करने की पूरी स्ट्रेटजी को समझ लेनी चाहिए ।
इसके बाद अपनी तैयारी की शुरुआत करनी चाहिए । इस आर्टिकल में आपके लिए एक बोनस प्वाइंट हमने यह जोड़ा है कि Chartered Accountant in Hindi पहले से कर रहे लोगों के सफलता टिप्स क्या हैं, उन्हें भी हम जोड़ेंगे ।
Chartered Accountant क्या है ?
Chartered Accountant जिसे सनदी लेखाकार कहते हैं, एक पेशेवर है जो अकाउंटेंसी और फाइनेंस से संबंधित उच्च स्तर की जानकारी रखता है और कठिन परीक्षाओं की श्रृंखला को उत्तीर्ण किया है । एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्य मुख्य रूप से किसी व्यवसाय या व्यक्ति के लिए अकाउंटिंग संबंधित कार्य करना और जरूरी वित्तीय सलाह देना है ।
दुनियाभर के व्यवसायों को सुचारु रूप से चलाने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । एक सीए किसी व्यवसाय का Financial analysis, Budgeting, Financial reporting आदि करता है ताकि व्यवसाय प्रोडक्शन पर मुख्य रूप से फोकस कर सकें । हम आगे विस्तार से एक सीए के कार्य को समझेंगे ।
सीए की नौकरी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक मानी जाती है और इसलिए इसे हासिल करना मुश्किल होता है । इसके लिए आपको तीन मुश्किल पड़ाव पार करने होते हैं, तब जाकर आप एक Chartered Accountant in Hindi बनते हैं । इन पड़ावों को भी हम आसान शब्दों में समझेंगे । आगे बढ़ने से पहले समझ लें कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का हिंदी अर्थ सनदी लेखाकार या अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार होता है ।
Chartered Accountant के कार्य
आपके मन में एक प्रश्न अवश्य आया होगा कि आखिर चार्टर्ड अकाउंटेंट का क्या काम होता है ? एक चार्टर्ड अकाउंटेंट कई प्रकार के कार्य करता है, इसलिए संक्षेप में हम आपको सीए के कार्यों के बारे में नीचे जानकारी दे रहे हैं ।
1. Finance Reporting
Chartered Accountant का सबसे मुख्य कार्य होता है फाइनेंस रिपोर्टिंग को लेकर । फाइनेंस रिपोर्टिंग के अंतर्गत Financial Statements जैसे बैलेंस शीट, कैश फ्लो स्टेटमेंट आदि तैयार करना शामिल है । व्यवसाय चाहे छोटा हो या बड़ा, अगर वह रजिस्टर्ड है तो उसके पास फाइनेंशियल रिपोर्ट का होना जरूरी है । इसी रिपोर्ट के आधार पर यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय की वित्तीय स्तिथि क्या है ।
साथ ही इसी Finance Reporting की मदद से टैक्स बचाने, स्टेकहोल्डर्स को अपडेट देने और व्यवसाय सम्बन्धित सही निर्णय लिया जाता है । इस तरह आप समझ सकते हैं कि एक चार्टर्ड अकाउंटेंट किस प्रकार व्यवसायों के लिए मददगार है ।
2. Auditing
फाइनेंस रिपोर्टिंग के पश्चात एक Chartered Account ऑडिटिंग भी करता है । ऑडिटिंग को आप विस्तार से नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं । संक्षेप में अगर ऑडिटिंग को अगर समझें तो यह पहले से तैयार फाइनेंशियल स्टेटमेंट की जांच करना है । यानि कोई कंपनी पहले अकाउंटेंट्स की मदद से बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट, कैश फ्लो स्टेटमेंट आदि तैयार कराती है ।
इसके बाद तैयार रिपोर्ट कितना सही है, नियमों और कानूनों के अनुरूप है, आदि की जांच ऑडिटिंग की प्रक्रिया में की जाती है । ICAI ने कई accounting standards और regulations तैयार किए हैं जिनके हिसाब से ही फाइनेंशियल स्टेटमेंट को तैयार किया जाना चाहिए, और इसी की जांच एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑडिटिंग की मदद से करता है ।
3. Taxation
Tax हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है और खासकर कि व्यवसायों के लिए एक बेहद जरूरी है कि वे अपना टैक्स रिटर्न सही समय पर फाइल करें और तय नियमों मानकों के आधार पर टैक्स भरें । इसके साथ ही व्यवसाय हर उस मौके की तलाश में भी रहते हैं जिससे उनको कम टैक्स देना पड़े । टैक्स बचाना बुरी बात नहीं है, लेकिन इसे अवैध तरीकों से बचाने की कोशिश करना हानिकारक होगा ।
ऐसे में Chartered Accountant (CA) व्यवसायों को न सिर्फ टैक्स से संबंधित उचित सलाह देते हैं, बल्कि अपने क्लाइंट की तरफ से टैक्स रिटर्न भी फाइल करते हैं । सीए व्यवसायों को Tax Planning से संबंधित जरूरी एडवाइज भी देते हैं ।
4. Financial analysis
Financial Analysis के अंतर्गत पहले से तैयार फाइनेंस आंकड़ों को एनालाइज किया जाता है ताकि कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को बेहतर किया जा सके । फाइनेंशियल एनालिसिस के अंतर्गत ही Ratio analysis, Trend analysis, Forecasting, Benchmarking और अंत में Scenario analysis आता है ।
फाइनेंशियल एनालिसिस किसी भी व्यवसाय के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इसकी मदद से ही वे सही वित्तीय और मैनेजमेंट से संबंधित निर्णय ले पाते हैं । सीए फाइनेंशियल एनालिसिस की मदद से व्यवसायों को उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करते हैं, जिनमें सुधार की आवश्यकता है ।
5. Forensic accounting
Chartered Accountant का अगला कार्य फॉरेंसिक अकाउंटिंग है । इसमें वे किसी भी वित्तीय अपराधों की जांच करते हैं और अपराधियों को पकड़वाने में मदद करते हैं । वित्तीय अपराध जैसे फ्रॉड, मनी लांड्रिंग, इनसाइडर ट्रेडिंग, भ्रष्टाचार, सिक्योरिटीज फ्रॉड आदि में फोरेंसिक अकाउंटेंट मदद करते हैं ।
फोरेंसिक अकाउंटिंग को करने वाले Chartered Accountant के पास अकाउंटिंग फील्ड का उच्च स्तरीय ज्ञान होता है और साथ ही उन्हें कई अन्य टूल्स की जानकारी होती है जिसकी मदद से वे वित्तीय अपराध को रोक सकें । आप टेलीविजन या अखबारों में जितने भी Finance Crimes के बारे में सुनते हैं, उनसे निपटने में फोरेंसिक अकाउंटेंट का महत्वपूर्ण योगदान होता है ।
चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने ?
अगर आप Chartered Accountant Kaise Bane प्रश्न का आसान और सरल उत्तर ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं । हमने आपके लिए सीए कैसे बनें के सभी पड़ावों को आसान भाषा में समझाया है ।
1. सबसे पहले कॉमर्स फील्ड से 12वीं उत्तीर्ण करें
अगर आप CA यानि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देख रहे हैं तो इसकी शुरुआत कक्षा 11वीं से ही हो जानी चाहिए । आपको दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्यारहवीं में कॉमर्स फील्ड को चुनना चाहिए । 11वीं और 12वीं कक्षा में आपको Accountancy, Business Studies, Economics का बेसिक और एडवांस जानकारी दी जाती है ।
इससे आपको धीरे धीरे सीए बनने के क्रम में आने वाले विषयों की समझ हो जायेगी । खासतौर पर अकाउंटेंसी विषय पर आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए क्योंकि यह विषय आपके आगे भी मिलने वाले हैं, जबतक कि आप सीए नहीं बन जाते । अक्सर यह भी प्रश्न पूछा जाता है कि 10वीं के बाद सीए कैसे बनें ? तो यह टेक्निकली मुमकिन नहीं है । आपको सबसे पहले कॉमर्स फील्ड से बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करनी चाहिए ।
2. CA Foundation Course में एनरोल करें
आपका अगला कदम CA Foundation Course में एनरोलमेंट का होना चाहिए । इस कोर्स में एनरोल करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- सबसे पहले आपका बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है
- सीए फाउंडेशन कोर्स में एनरोल करने की कोई आयु सीमा नहीं है
- CA Foundation Course के लिए आपको Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) में रजिस्टर करना होगा
- कट ऑफ डेट का ध्यान रखें और उससे पहले ही इस कोर्स में एनरोल करें
- कोर्स रजिस्ट्रेशन की कुल फीस INR 9,200 है
अगर आप CA Foundation Course Enrollment करना चाहते हैं तो सबसे पहले www.icai.org पर जाएं । यहां आपको Student Tab में रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जायेगा, जिसे ऑनलाइन भरके जमा कर दें और साथ ही मांगी गई फीस भी जमा कर दें । इसके बाद आपको 4 विषयों पर आधारित एक परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा, तभी जाकर आप फाउंडेशन कोर्स के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं ।
3. CA Intermediate Course के किए एनरोल करें
Chartered Accountant का फाउंडेशन कोर्स उत्तीर्ण करने के पश्चात आप सीए इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । दोबारा से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वही होगी । इस कोर्स में दो ग्रुप होते हैं, पहले ग्रुप के लिए आपको ₹ 13,000 और दोनों ग्रुप के लिए ₹ 18,000 देने होंगे । हालांकि यह समय के साथ कम ज्यादा भी हो सकता है । इस कोर्स में आपको दोनों ग्रुप को क्लियर करना होगा ।
इसके लिए आपको कुल 8 महीने का Study Period मिलता है, जिसके बाद आप जिस ग्रुप का परीक्षा देना चाहते हैं उसका एग्जामिनेशन फॉर्म भरना होगा । कुल 2 ग्रुप आपको Chartered Accountant Intermediate Exam में मिलेंगे, हर ग्रुप में कुल 4 विषय मौजूद होंगे । चलिए जानते हैं कि सीए इंटरमीडिएट कोर्स सिलेबस क्या है:
CA Intermediate Group 1 | CA Intermediate Group 2 |
---|---|
Accounting | Advanced Accounting |
Corporate and Other Laws | Auditing and Assurance |
Cost and Management Accounting | Enterprise Information Systems & Strategic Management |
Taxation | Financial Management & Economics for Finance |
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात आप CA Intermediate course में एनरोल कर सकते हैं । कोर्स में एनरोलमेंट करने के बाद आपको Information Technology and Soft Skills (ICITSS) का कोर्स भी पूरा करना होगा । यह अगले पड़ाव यानि Articleship से पहले अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए ।
4. Articleship Training शुरू करें
Chartered Accountant Intermediate के एक या दोनों ग्रुप को उत्तीर्ण करने के पश्चात, आप Articleship Training के लिए रजिस्टर कर सकते हैं । इस ट्रेनिंग में आपको 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जायेगी और बिना इसके आप सीधे सीए बन भी नहीं सकते हैं । पहले साल की ट्रेनिंग के पश्चात, बाकी बचे दो वर्षों की ट्रेनिंग के दौरान Advanced Integrated Course on Information Technology and Soft Skills (AICITSS) को पूरा करना होगा ।
इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात ही आप CA Final Course में एनरोल कर सकते हैं । ट्रेनिंग के अंतिम 6 महीने की अवधि के दौरान आप सीए फाइनल एग्जाम में अपीयर हो सकते हैं । आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के दौरान ही आपको Accounting, Auditing, Taxation आदि से सम्बंधित प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है ।
अच्छी बात तो यह है कि आपको इस दौरान Stipend भी मिलता है जोकि दस हजार रुपए से लेकर बीस हजार रूपए तक का हो सकता है । ट्रेनिंग के अंत में आपको ICAI को ट्रेनिंग लॉगबुक देनी होगी ताकि वे आपकी ट्रेनिंग को वेरिफाई कर सकें और आपको सर्टिफिकेट प्राप्त हो सके ।
5. अंत में CA Final Exam दें
अबतक आप Chartered Accountant बनने के 4 पड़ाव पूरा कर चुके हैं, अब आता है सबसे कठिन और महत्वपूर्ण पड़ाव CA Final । ज्यादातर CA Aspirants इसी पड़ाव पर आकर अटक जाते हैं और उन्हें सीए बनने में काफी समय लग जाता है । ऊपर दिए सभी पड़ावों को पूरा करने के पश्चात आप CA Final exam form भर सकते हैं और एग्जाम दे सकते हैं ।
सीए फाइनल एग्जाम में भी दो ग्रुप होते हैं और हर ग्रुप में 4 पेपर होता है । यानि दोनों ग्रुप का मिलाकर आपको 8 पेपर देना होगा । यहां भी आपके पास यह विकल्प है कि आप एक बार में किसी एक ही ग्रुप की परीक्षा दे सकते हैं । सीए फाइनल एग्जाम सिलेबस निम्नलिखित है:
CA Final Group 1 | CA Final Group 2 |
---|---|
Financial Reporting | Advanced Management Accounting |
Strategic Financial Management | Information Systems Control and Audit |
Advanced Auditing and Professional Ethics | Direct Tax Laws |
Corporate and Allied Laws | Indirect Tax Laws |
अंत में Articleship और CA Exams उत्तीर्ण करने के पश्चात आप ICAI Membership के किए अप्लाई कर सकते हैं और एक Certified Chartered Accountant बन सकते हैं । अगर आपकी एलिजिबिलिटी पूरी रही तो आपको अंत में आईसीएआई मेंबरशिप मिल जायेगी और आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जायेंगे ।
अगर आपने Commerce विषय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और आपके न्यूनतम 55% अंक आए हैं, तो आप सीधे CA Intermediate Course में एनरोलमेंट कर सकते हैं । हालांकि इंटरमीडिएट कोर्स में एनरोल करने के पश्चात आपको 9 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करनी होगी । इस ट्रेनिंग पीरियड के खत्म होने के पश्चात सीए इंटरमीडिएट एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं ।
इसके बाद की पूरी प्रक्रिया ऊपर बताई जा चुकी है । उम्मीद है कि आपको Graduation ke baad CA Kaise Bane का उत्तर मिल गया होगा । ग्रेजुएशन के बाद सीए बनना भी काफी आसान है और आप फाउंडेशन कोर्स और एग्जाम से बच जाते हैं । हालांकि ज्यादातर छात्र कक्षा 12वीं के पश्चात ही सीधे सीए की तैयारी में लग जाते हैं ।
Chartered Accountant Course Fees
अगर आप एक Chartered Accountant बनना चाहते हैं तो आपको अलग अलग पड़ावों पर अलग अलग फीस भी देनी होगी । हम कोचिंग और अन्य फीस की बात नहीं बल्कि ICAI के द्वारा कोर्स रजिस्ट्रेशन और एग्जामिनेशन में लगने वाले शुल्क की जानकारी देंगे । नीचे दिए टेबल से आप चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स फीस जान सकते हैं:
Course | Fees |
---|---|
CA Foundation (CPT) | ₹11,300 |
CA Intermediate- Single Group | ₹28,000 |
CA Intermediate- Both groups | ₹34,200 |
CA Intermediate- Direct | ₹33,400 |
Articleship Fee | ₹2,000 |
CA Final | ₹39,800 |
Chartered Accountant Fees अलग अलग मौकों पर अलग अलग होती है । सबसे ज्यादा फीस आप सीए फाइनल कोर्स में देते हैं जो आमतौर पर ₹39,800 होता है । सीए का कोर्स 4.5 साल से लेकर 5 साल का होता है और इस दौरान हर लेवल पर आपकी अलग अलग फीस लगेगी ।
CA की तैयारी कैसे करें ?
अगर आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो आपकी इसकी अच्छे से तैयारी करनी होगी । सीए की तैयारी कैसे करें प्रश्न अक्सर पूछा जाता है इसलिए हमने तैयारी के कुछ टिप्स आपको नीचे दिए हैं । इन्हें आप CA Success Tips भी कहते हैं:
- आपको परीक्षा से 6 माह पहले ही तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए
- अगर आप सेल्फ स्टडी को लेकर कॉन्फिडेंस नहीं हैं तो कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन करें
- सीए की तैयारी के लिए टाइम टेबल जरूर बनाएं
- हमेशा ICAI publications और कुछ अच्छे सीए कोचिंग्स के ही स्टडी मैटेरियल पढ़ें
- लगातार प्रैक्टिस करें, जितना ज्यादा प्रैक्टिस उतना बेहतर
- Time Management प्रैक्टिस करें ताकि परीक्षा में दिक्कत न हो
- एक सप्ताह में आपने क्या पढ़ा, उसका रिवीजन करें
- इस फील्ड में डिमोटिवेशन हो सकता है, हमेशा खुद को डिमोटिवेट रखें
इसके साथ ही Study Groups से जुड़ना, ऑनलाइन क्लासेज करना, सीए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना भी काफी महत्वपूर्ण है । ऊपर दिए गए सभी टिप्स को फॉलो करके आप CA की तैयारी कर सकते हैं । सीए परीक्षा में सफलता के लिए समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता की आवश्यकता होती है । केंद्रित रहें, सीखते रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें ।
Chartered Accountant Salary
Chartered Account बनने की प्रक्रिया काफी लंबी है और इस प्रक्रिया में न सिर्फ रुपए खर्च होते हैं, बल्कि काफी समय और मेहनत भी जाता है । लेकिन एक बार जब आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जायेंगे तो इसमें आपकी सैलरी भी अच्छी खासी होगी । चार्टर्ड अकाउंटेंट सैलरी भारत में औसतन 6 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रूपए प्रतिवर्ष है ।
समय के साथ जैसे जैसे स्किल और अनुभव में बढ़ोत्तरी होगी तो भारत में Chartered Accountant Salary बढ़कर औसत 40 लाख रुपए से लेकर 60 लाख रुपए तक जा सकती है । शुरुआती दौर में आपको सैलरी 40 हजार रुपए से लेकर 55 हजार रुपए हो सकती है । यह एक एस्टीमेटेड सैलरी है और अनुभव, कंपनी और अन्य फैक्टर्स को देखते हुए यह कम या ज्यादा हो सकती है ।
अगर आप PwC, Deloitte, EY और KPMG जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपकी सैलरी आसमान छू सकती है । ये कंपनियां चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अच्छी खासी सैलरी प्रतिवर्ष देती हैं । इसके अलावा अगर आप metropolitan cities जैसे Mumbai, Delhi या Bangalore में कार्य करते हैं तो आपकी सैलरी छोटे शहरों के मुकाबले ज्यादा होगी ।
Chartered Accountant और Company Secretary में अंतर
Chartered Accountant और Company Secretary दोनों अलग अलग नौकरियां हैं और दोनों की जिम्मेदारियां भी अलग अलग होती हैं । जहां सीए कोर्स का उद्देश्य छात्रों को Accounts और Finance के जटिल ज्ञान से लैस करना है तो वहीं सीएस छात्रों को कॉर्पोरेट प्रशासन और कंपनी कानून की विशेषज्ञ समझ प्रदान करता है ।
इसके साथ ही सीए की गवर्निंग बॉडी ICAI है तो वहीं सीएस की Institute of Company Secretaries in India । सीए कोर्स की अवधि जहां 4 वर्ष से 5 वर्ष तक की होती है तो वहीं सीएस कोर्स की कुल अवधि 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक की ही होती है । इसके अलावा सीए में अनिवार्य रूप से कम से कम 3 वर्ष का आर्टिकलशिप करना होता है तो वहीं सीएस में आर्टिकलशिप की अवधि 15 महीने होती है ।
FAQs on Chartered Accountant in Hindi
1. चार्टर्ड अकाउंटेंट को हिंदी में क्या कहते हैं ?
चार्टर्ड अकाउंटेंट को हिंदी में सनदी लेखाकार या अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार कहते हैं ।
2. CA बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
सीए बनने के लिए आपका 12वीं कक्षा या स्नातक में न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । इसके पश्चात सीए बनने के लिए आपको CA Foundation Course, Intermediate Course, Articleship और Final Course उत्तीर्ण करना होगा ।
3. सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ?
भारत में सीए की 1 महीने की सैलरी एंट्री लेवल पर औसत 55 हजार रुपए होती है । हालांकि एक स्किल्ड और अनुभवी सीए की सैलरी 1 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रूपए प्रतिमाह तक भी हो सकती है ।
4. चार्टर्ड अकाउंटेंट का क्या काम होता है ?
चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम किसी कम्पनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को तैयार करना, फाइनेंस रिपोर्टिंग करना, ऑडिटिंग करना और सही वित्तीय सलाह देना है ।
5. CA की पढ़ाई में कितना खर्च आता है ?
अगर आप CA की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसमें कोचिंग करने का खर्च निकलकर आपका कुल खर्च लगभग 1.5 लाख आएगा । इसमें सिर्फ सभी कोर्स और रजिस्ट्रेशन फीस को जोड़ा गया है । अगर आप सीए कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन करते हैं तो कुल खर्च बढ़कर 3 लाख या इससे भी ज्यादा का हो सकता है ।