Interior Design को समझने का सबसे आसान तरीका है कि आप भारत के प्रसिद्ध स्मारकों पर एक नजर डालें । ये स्मारक न सिर्फ बाहर तौर पर बल्कि अंदरूनी तौर पर भी काफी खूबसूरत है । हिंदू धर्म में विश्वकर्मा भगवान को सृजन और निर्माण का देवता कहा जाता है । लंका का निर्माण और सौंदर्यीकरण भी भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता था ।
Note: This article may contain affiliate links.
इस प्रकार इंटीरियर डिजाइन कोई आज का कॉन्सेप्ट नहीं है बल्कि यह काफी समय से चला आ रहा है । इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे कि इंटीरियर डिजाइन क्या होता है, इसका क्या महत्व है ? इसके अलावा इसका कोर्स आप कहां से और कैसे कर सकते हैं । इससे संबंधित हर जानकारी जानने के लिए आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें ।
Interior Design क्या है ?
Interior Design को हिंदी में आंतरिक सज्जा कहा जाता है । इंटीरियर डिजाइनिंग किसी इमारत के अंदरूनी हिस्सों को सौंदर्यीकरण प्रदान करने की कला और विज्ञान है । इसकी मदद से किसी इमारत को खूबसूरती प्रदान की जाती है ताकि उसमें रहने वाले लोगों के लिए इमारत में रहना एक सुखद अनुभव हो ।
ताज महल, अजंता और एलोरा की गुफाएं, विक्टोरिया मेमोरियल आदि कुछ सबसे बेहतरीन प्राचीन इंटीरियर डिजाइन के उदाहरण हैं । इनके अंदरूनी सौंदर्य को देखते ही बनता है । प्राचीन समय में घर बनाने की प्रक्रिया के साथ ही आंतरिक सज्जा को भी जोड़ दिया जाता था । लेकिन समय के साथ ही घर बनाने और सौंदर्यीकरण को अलग अलग किया गया ।
Interior Designer क्या होता है ?
Interior Designer को हिंदी में आंतरिक साजसज्जा विशेषज्ञ कहा जाता है जो किसी भी इमारत के अंदरूनी हिस्सों की खूबसूरती के लिए जिम्मेदार होता है । एक इंटीरियर डिजाइनर वह होता है जो परियोजना की योजना, शोध, समन्वय और प्रबंधन करता है और इमारत के अंदरूनी हिस्सों को खूबसूरत बनाने का कार्य करता है ।
इंटीरियर डिजाइनर फर्नीचर प्लेसमेंट, रंग पैलेट, सजावट और कार्यात्मक सजावट का उपयोग करता है । अगर आप भी Interior Design के कार्य में निपुण होना चाहते हैं तो आपको इसका कोर्स करना होगा । इसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से जानकारी देंगे ।
Importance of Interior Design in Hindi
इंटीरियर डिजाइन के कई महत्व हैं और वर्तमान समय में आज यह एक जरूरत बन गया है । चलिए जानते हैं कि Importance of Interior Design क्या है ?
- इसकी मदद से इमारत की खूबसूरती में बढ़ोत्तरी होती है ।
- यह आपके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है ।
- यह आपके इमारत की कीमत बढ़ाता है ।
- यह आपके व्यक्तित्व को दर्शाने का कार्य करता है ।
- बढ़िया अंदरूनी डिजाइन कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाता है ।
इस तरह आप समझ गए होंगे कि इंटीरियर डिजाइन का क्या महत्व है । यह आपके व्यक्तित्व का आइना है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि आप का रहन सहन और पहनावा ही आपके व्यक्तित्व (बाहर और अंदरूनी) को काफी हद तक दर्शाता है । इंटीरियर डिजाइन कराने के बाद घरों के दाम अपने आप काफी हद तक बढ़ जाते हैं जिससे अगर आप बेचना चाहते हैं तो आपको फायदा ही होगा ।
Interior Designing क्यों सीखें ?
यह प्रश्न अक्सर पूछा जाता है कि interior designing क्यों सीखनी चाहिए ? Interior Designing scope क्या है, यह अक्सर पूछा जाने वाला प्रश्न है । इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले कुछ जरुरी statistics पर ध्यान देना जरूरी है ।
1. वर्तमान समय में यह इंडस्ट्री 20 से 30 बिलियन की हो चुकी है । भविष्य में यह इंडस्ट्री तेजी से विकास करेगी ।
2. भारत में Interior designers को औसत वार्षिक सैलरी 3 लाख रूपए से लेकर 5 लाख रुपए मिलते हैं । यह entry level salary है ।
3. भविष्य में इस इंडस्ट्री में 15.7% की दर से रोजगार दर में वृद्धि होगी ।
इससे आप समझ गए होंगे कि इंटीरियर डिजाइनिंग का भविष्य क्या है । अगर आप इस फील्ड में कैरियर बनाने की सोच रहे हैं तो बिलकुल देर करने की जरूरत नहीं है । सबसे पहले इस फील्ड के बारे में आपको विस्तार से सीखना चाहिए और अगर आपको कला और डिजाइनिंग में रुचि है तो इस कोर्स को अवश्य करें ।
Interior Designing Course in Hindi
अगर आप भी interior design के प्रति आकर्षित हैं और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसका कोर्स करना होगा । आप इंटीरियर डिजाइन ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आप यह कोर्स किसी इंस्टीट्यूट या कॉलेज में दाखिला लेकर ही सीखें । इससे आपको on hand experience मिलेगा और एक बेहतर इंटीरियर डिजाइनर बन सकेंगे ।
कुछ Interior Design courses after 12th इस प्रकार हैं जिन्हें आप कर सकते हैं:
- Certificate in Interior Design Courses
- Diploma in Interior Design
- Bachelor of Interior Design
- Postgraduate Interior Design Course
इन कोर्सेज में से आप कोई भी एक कोर्स कर सकते हैं और Interior designing की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । अगर आप अभी इस फील्ड में नए हैं और बिल्कुल बेसिक से इंटीरियर डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं तो सर्टिफिकेट या बैचलर कोर्स कर सकते हैं ।
अक्सर यह प्रश्न भी पूछा जाता है कि Interior design course kitne saal ka hota h ? यानि कि इंटीरियर डिजाइन कोर्स कितने साल का होता है ? तो हम आपको बताते चलें कि यह 3 वर्ष का होता है और यह 6 सेमेस्टर में बंटा होता है ।
Best Interior Design Colleges
अगर आप Interior Design के बारे में सीखना चाहते हैं तो आपको कॉलेजों या इंस्टीट्यूट के माध्यम से ही सीखना चाहिए । आपको recommend किया जाता है कि आप इस कोर्स को ऑफलाइन ही सीखें और ऑनलाइन कोर्स करने से बचें । जब आप किसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट में दाखिला लेकर इसे सीखते हैं तो आप ज्यादा बेहतर ढंग से इसे सिख सकते हैं । कुछ कॉलेजों की लिस्ट है:
National Institute of Design, Ahmedabad | CEPT University, Gujarat |
Indian Institute of Art and Design, Delhi | Arch Academy of Design, Jaipur |
JJ School of Arts | Pearl Academy, New Delhi |
JD Institute of Fashion Designing, Bangalore | IMS Design and Innovation Academy, Noida |
Parul University, Vadodara | Indian Institute of Art & Design, New Delhi |
अगर आप अपने घर से ज्यादा दूर Interior Designing Course के लिए नहीं जाना चाहते हैं तो आपको गूगल पर Interior Designing college near me सर्च करके देखना चाहिए । इसके साथ ही आपको अपने डिवाइस के लोकेशन को ऑन रखना होगा ताकि आपको accurate results मिल सके । यह सर्च करते ही आपको अपने घर के आसपास के सभी इंटीरियर डिजाइन कॉलेज की जानकारी मिल जायेगी ।
Interior Design courses fees
अगर आप इंटीरियर डिजाइन कोर्स करते हैं तो आपको कम से कम ₹35,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा ₹2,00,000 देने पड़ेंगे । इस कोर्स को आप प्राइवेट शिक्षण संस्थान या सरकारी शिक्षण संस्थानों के माध्यम से कर सकते हैं । जहां आपको सरकारी कॉलेजों में कम रुपए देने पड़ेंगे तो वहीं प्राइवेट कॉलेजों में इसकी फीस काफी ज्यादा है ।
इसके अलावा आप कौन सा इंटीरियर डिजाइनिंग करना चाहते हैं यह भी काफी निर्भर करता है कि आपको कितने रूपए कोर्स के लिए देने पड़ सकते हैं । इस हिसाब से देखा जाए तो औसतन आपको 50,000 रुपए से लेकर 1,50,000 तक देने पद सकते हैं । नीचे दिए टेबल के माध्यम से आप देख सकते हैं कि किस कॉलेज में कितनी फीस है ।
College | Fees |
---|---|
LISAA School of Design, Bengaluru | ₹4,00,000 |
Parul Institute of Design, Vadodara | ₹2,00,000 |
ITM University, Gwalior | ₹1,48,200 |
Sir Vithaldas Thackersey College of Home Science, Santacruz | ₹44,000 |
AAFT Noida | ₹1,45,000 |
Interior Design Online Course
अगर आप Interior design online course करना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प हैं । घर बैठे बैठे आप ऑनलाइन भी इस कोर्स को कर सकते हैं और आप यह कोर्स काफी कम रुपए में भी कर सकते हैं । इसके साथ ही आपको सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जो आपको कैरियर बनाने में भी मदद करेगा । नीचे दिए प्लेटफार्म्स की मदद से आप इस कोर्स को किया जा सकता है:
इसमें आपको सिर्फ Udemy के कोर्स को करने के लिए रुपए खर्च करने होंगे । अन्य सभी प्लेटफॉर्म की मदद से आप कोर्स को बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं । अगर आपसे पास एक लैपटॉप है और अच्छा इंटरनेट स्पीड है तो आप आसानी से interior designing online course को कर सकते हैं ।
अगर आप चाहें तो इस कोर्स को YouTube की मदद से भी कर सकते हैं । यूट्यूब की मदद से इस कोर्स को आसानी से किया जा सकता है और आप visually सभी चीजें देखते हुए सिख सकते हैं । इसके लिए आप Interiorz, Interior losis by Nihara के कोर्स यूट्यूब पर देख सकते हैं ।
Interior Designer Salary in India
भारत में एक इंटीरियर डिजाइनर को औसतन ₹3,06,757/वार्षिक मिलता है । अगर आप इस फील्ड में नए नए हैं तो आपको औसतन प्रतिमाह ₹24,000 रूपए मिल सकते हैं । लेकिन यह पूरी तरह आपके expertise, experience, company पर निर्भर करता है कि आपको कितनी सैलरी मिलेगी । कई कंपनियां हैं जो ₹1,00,000/महीने भी देने को तैयार हैं ।
अगर आप भारत से बाहर Interior Designer बनते हैं तो आपको सैलरी काफी ज्यादा होगी । आने वाले समय में यह इंडस्ट्री boost होगी और ज्यादा से ज्यादा लोग इंटीरियर डिजाइनिंग की तरफ रुख करेंगे । ऐसे में उम्मीद है कि न सिर्फ इस क्षेत्र में रोजगार वृद्धि होगी बल्कि सैलरी में भी इजाफा देखने को मिलेगा ।
इंटीरियर डिजाइनर कैसे बने ?
ऊपर दी गई सारी जानकारी पढ़ने के उपरांत आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा होगा कि इंटीरियर डिजाइनर कैसे बने ? चलिए संक्षेप में जानते हैं कि आप Interior Design के क्षेत्र में कैसे कदम रख सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं:
- सबसे पहले अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करें ।
- तय करें कि क्या आप सच में एक इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते हैं ?
- अगर आप के अंदर creativity और innovation के प्रति जुनून है तभी इस फील्ड में कदम रखें ।
- एक perfect interior designing course को चुनें ।
- कोर्स को करने के लिए अपनी सहूलियत के हिसाब से कॉलेज की तलाश करें ।
- नौकरी करने से पहले Internship जरूर करें ।
आप अगर चाहें तो नौकरी न करके खुद की एजेंसी खोल सकते हैं या independently यह काम कर सकते हैं । इसके लिए बस आपको connections बनाने होंगे, ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन करना होगा, सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खासकर कि एक्टिव रहना होगा । आप चाहें तो Bluehost की मदद से होस्टिंग खरीदकर खुद का online portfolio website या blog बना सकते हैं ।
इस तरह आपकी लोगों तक पहुंच बढ़ेगी । वर्तमान समय में डिजिटलीकरण के महत्व को कोई नहीं नकार सकता है और इसका फायदा आप उठा सकते हैं । आप ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर, सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर काफी प्रोजेक्ट पा सकते हैं ।
इंटीरियर डिजाइनर के लिए अनिवार्य कौशल
अगर आप Interior design के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो जरूरी है कि इससे संबंधित सभी जरूरी कौशल आपके पास हों । तो चलिए जानते हैं कि इंटीरियर डिजाइनर के लिए कुछ अनिवार्य कौशल कौन से हैं ।
- रचनात्मकता और तेज नजर
- रचनात्मक सोच
- बेहतरीन communication skills
- डिजाइन ट्रेंड और शैली की जानकारी
- रंगों का सामान्य ज्ञान
- समय प्रबंधन कौशल
- बजट कौशल
अगर आप ऊपर दिए गए अनिवार्य कौशल को प्राप्त करने के लिए Skill Development in Hindi, Key skills in Hindi और Self Management का आर्टिकल जरूर पढ़ें । इन आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है कि आप किस प्रकार से ये कौशल प्राप्त कर सकते हैं ।
इंटीरियर डिजाइन तस्वीरें
अगर आप इंटीरियर डिजाइन तस्वीरें देखकर इसके बारे में आसानी से समझना चाहते हैं तो नीचे दी गई तस्वीरें देख सकते हैं । ये तस्वीरें interior design की अच्छी उदाहरण हैं । अगर आप इन तस्वीरों को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इनपर right click या long click करके डाउनलोड कर सकते है ।
इसके अलावा अगर आप बेहतरीन interior designing images देखना चाहते हैं तो Unsplash पर जा सकते हैं । यहां आपको हजारों इंटीरियर डिजाइन तस्वीरें मिल जायेंगी जिन्हें आप देखने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
Conclusion
Interior Design in Hindi के इस आर्टिकल में आपने जाना कि इंटीरियर डिजाइन क्या है, इंटीरियर डिजाइन कोर्स और फीस क्या है, इसमें सैलरी कितनी मिलती है । आने वाले समय में यह इंडस्ट्री boost होगा जिस वजह से इस फील्ड में रोजगार वृद्धि होगी और सैलरी में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी । आप डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन से इस क्षेत्र में अपना कदम रख सकते हैं ।
- Ethical hacking in Hindi
- Coding in Hindi
- Website Designing course in Hindi
- Amazon AWS Online course in Hindi
- Fashion Designer course in Hindi
- Affiliate marketing free course in Hindi
- ADCA course in Hindi
- Home business ideas in Hindi
- Online astrology course in Hindi
- ACCA Course in Hindi
- DMLT course in Hindi
अगर इस फील्ड से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके दिमाग में है तो आप उसे जरुर पूछें । आपको यह जानकारी कैसी लगी, यह भी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । आर्टिकल पसंद आए तो इसे शेयर करें ।